27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janury 2024 Mithun Rashi : मिथुन राशि वालों के अटके काम पूरे होंगे, नौकरी में होगी आपके साथ राजनीति

Janury 2024 Mithun Rashi साल 2024 की शुरुआत होने वाली है, लोगों में पहले महीने को लेकर खास उत्साह रहता है कि पहला महीना कैसा बीतेगा। ऐसे में आइये जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए जनवरी 2024 कैसा रहेगा..

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Dec 18, 2023

mithun_rashifal.jpg

मिथुन राशिफल जनवरी 2024

पारिवारिक जीवन
जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों के माता-पिता धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। इस महीने आपके घर पर पूजा-अनुष्ठान होने के भी संकेत हैं, जिसमें मिथुन राशि वाले महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यदि दादा-दादी घर से दूर रहते हैं तो उनके घर आने का प्लान बनेगा। कुल मिलाकर इस महीने रिश्तों में मजबूती आएगी, जो आपको प्रसन्न करेगी। इसके अलावा घर का कोई छोटा सदस्य आपसे कुछ कहने की कोशिश करेगा, उसे ध्यान से सुनें और उनका सहयोग करें। पड़ोस में आपको लेकर सकारात्मक बातें होंगी। हालांकि माह के आखिर में कोई आपसे निराश हो सकता है लेकिन यह नाराजगी जल्द ही दूर हो जाएगी।

मिथुन राशि व्यापार और नौकरी
यदि आपकी राशि मिथुन है और आप व्यापारी हैं तो कुछ दिनों से किसी पार्टी के साथ पेंडिंग पड़ी डील इस महीने पूरी हो जाएगी और आप लाभ में रहेंगे। साथ ही पुराने ग्राहकों का आप पर विश्वास मजबूत होगा। इसी के साथ नए ग्राहक बनाने में भी आप कामयाब होंगे। आप नौकरीपेशा हैं तो काम कम होगा। हालांकि आप अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे। बॉस आप से खुश रहेगा लेकिन ऑफिस में आपको लेकर राजनीति हो सकती है। ऐसे में इस राजनीति से दूर रहें और किसी की बातों पर गौर ना करें वर्ना समस्या होगी।

मिथुन राशि शिक्षा और करियर
मिथुन राशि वालों को जनवरी 2024 में शिक्षा के क्षेत्र से थोड़ी निराशा मिलेगी। यदि आप कॉलेज के किसी प्रोजेक्ट पर कुछ समय से काम कर रहे हैं तो यह प्रोजेक्ट आपको निराश करेगा, यह प्रोजेक्ट विफल भी हो सकता है। ऐसे में धैर्य ना खोएं और संयम से काम लें। स्कूल में पढ़ते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपके पिता आपकी पढ़ाई से खुश नहीं दिखाई देंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जनवरी 2024 में कुछ नया करने की सोच सकते हैं। आपका परीक्षा से मोहभंग होगा और अपने पिता के काम में हाथ बंटाने का विचार कर सकते हैं। हालांकि कोई भी निर्णय अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद ही लें।

ये भी पढ़ेंः Varshik Rashifal Mesh 2024: जानिए मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024

प्रेम जीवन जनवरी 2024
जनवरी 2024 मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम जीवन के लिहाज से अति-उत्तम है। यदि आप सिंगल हैं तो कोई आपको एप्रोच कर सकता है। हालांकि आप आवेग में आने से बचें। यदि आप पहले से ही प्रेम संबंध में हैं तो इस माह दोनों के बीच आपसी समझ पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी और दोनों ही एक-दूसरे के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। घर में किसी सदस्य को आपके प्रेम संबंधों के बारे मे पता चल सकता है हालांकि भविष्य की दृष्टि से यह आपके लिए अच्छा रहेगा। मिथुन राशि की विवाहित महिलाएं अपने पति के लिए कुछ नया करेंगी, जिस कारण दोनों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा।

मिथुन राशि स्वास्थ्य जीवन जनवरी 2024
जनवरी 2024 की शुरुआत सेहत के लिहाज से मिथुन राशि वालों के लिए अच्छी रहेगी और कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं होगी। हालांकि माह के आखिर में बुखार हो सकता है या सर्दी लग सकती है। ऐसे में पूरी सावधानी बरतें और गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करें। इस महीने मानसिक रूप से कोई समस्या नहीं होगी। मधुमेह के रोगी अपना ध्यान रखें।


शुभ अंक और रंग
मिथुन राशि वालों के लिए जनवरी 2024 में शुभ अंक और शुभ रंग महरून है। इन दोनों को प्राथमिकता देने पर जीवन सरल रहेगा और आपको लाभ होगा।