5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

July Kark Rashifal : कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जुलाई, पढ़ें कर्क मासिक राशिफल

Kark Rashifal July: कुछ दिनों बाद ही नया महीना शुरू होने वाला है, जुलाई में कर्क राशि वालों का करियर, भाग्य, पारिवारिक जीवन, आर्थिक जीवन कैसा रहेगा, यह जानना चाहते हैं तो पढ़ें कर्क मासिक राशिफल जुलाई 2024

2 min read
Google source verification
July Kark Rashifal 2024

जुलाई कर्क राशिफल 2024

कर्क राशिफल पारिवारिक जीवन

कर्क मासिक राशिफल जुलाई के अनुसार इस महीने कर्क राशि वालों का घरवालों के साथ रिश्ता मजबूत होगा। सभी सदस्यों का आपके प्रति प्रेम और बढ़ेगा, जिससे भाईचारा बढ़ेगा। माता-पिता को लेकर कर्क राशि वाले भावुक हो सकते हैं, इसलिए उन्हें विशेष स्नेह दें। हर क्षेत्र में आपको भाई-बहन का पूरा सहयोग मिलेगा आत्म-विश्वास बढ़ेगा, वो आपकी सहायता करेंगे। इससे आपका काम बन जाएगा।

जुलाई राशिफल व्यापार और नौकरी

जुलाई में कर्क राशि वाले व्यापार पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिससे घाटा हो सकता है। ऐसे में मित्रों का सहयोग मिलेगा और ये आपका मार्गदर्शन करेंगे। इस महीने शत्रु भी आपके प्रति अच्छी सोच रखेंगे। व्यापार में कर्क राशि वालों को ज्यादा हानि नहीं होगी। सरकारी जॉब कर रहे लोग अपने लिए कुछ नया करने की सोचेंगे, जिससे काम से मोहभंग हो जाएगा। प्राइवेट जॉब करने वालों का मन भी काम में नहीं लगेगा और सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा भी हो सकता है।

जुलाई राशिफल शिक्षा और करियर

स्कूल में पढ़ रहे छात्र रचनात्मकता के क्षेत्र में ध्यान लगाएंगे, और रूचि के अनुसार काम करने के लिए उत्सुक रहेंगे। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र थोड़ा आलसी रहेंगे और उनका मन काम में कम ही लगेगा। ज्यादातर समय टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि में बिताएंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। इससे कर्क राशि वालों में नई स्फूर्ति रहेगी।

ये भी पढ़ेंः Mithun Rashifal July: मिथुन राशि के लिए जुलाई कैसा रहेगा, पढ़ें जुलाई राशिफल

कर्क राशिफल प्रेम जीवन जुलाई

कर्क राशि के शादीशुदा लोगों को पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे मन आनंदित रहेगा। इस समय अपने पार्टनर से उपहार पा सकते हैं। प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा। जो विवाह की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें जुलाई में निराशा हाथ लगेगी। यदि आपका किसी के प्रति आकर्षण है तो वह भी इस माह कम हो जाएगा।

कर्क राशिफल स्वास्थ्य जीवन

स्वास्थ्य की दृष्टि से जुलाई कर्क राशि वालों के लिए अशुभ रहेगा और गंभीर बीमारी होने की आशंका है। इस माह आपको कोई न कोई बीमारी घेरे रहेगी, जिससे मानसिक स्वास्थ्य भी परेशान कर सकता है। किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए पहले से ही अपना चेकअप करा लें ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो।

ये भी पढ़ेंः Vakri Shani: 139 दिनों तक वक्री शनि 4 राशियों को देंगे आशीर्वाद, खुशियों से भर जाएगा घर, हो जाएंगे मालामाल

कर्क राशि का लकी नंबर और लकी कलर

जुलाई के लिए कर्क राशि का शुभ अंक 7 और शुभ रंग केसरी होगा। इन्हीं दोनों को प्राथमिकता देने पर आपको राहत मिलेगी।