11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbh Weekly Horoscope 18 to 24 May: नए काम में मिलेगी सफलता, राहु गोचर के बाद जानें क्या बदल जाएगा

Kumbh Weekly Horoscope 18 to 24 May: आपकी राशि कुंभ है तो नए सप्ताह में आपकी लाइफ में बहुत कुछ बदलने वाला है। राहु गोचर के बाद करियर कारोबार से लेकर पारिवारिक जीवन तक प्रभावित हो सकता है। कुंभ साप्ताहिक राशिफल में जानें क्या होने वाला है आपके साथ (Kumbh saptahik rashifal)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

May 17, 2025

Kumbh Weekly Horoscope 18 to 24 May 2025

Kumbh Weekly Horoscope 18 to 24 May 2025: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 18 मई से 24 मई 2025

Kumbh saptahik rashifal: रविवार से शुरू हो रहे सप्ताह में कुंभ राशि वालों की आमदनी कैसी रहेगी, या अगले 7 दिन आपकी फैमिली और लव लाइफ कौन सा मोड़ लेगी जानना चाहते हैं तो पढ़ें साप्ताहिक कुंभ राशिफल 18 से 24 मई 2025 (Kumbh Weekly Horoscope 18 to 24 May)

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Kumbh Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन: कुंभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 18 से 24 मई 2025 के अनुसार इस सप्ताह आपकी प्रखर बौद्धिक क्षमता का लाभ मिलेगा। नए कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यवसाय में नियमितता से मन प्रसन्न रहेगा। कला और संगीत में आप रूचि ले सकते हैं। आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण कई कठिन काम इस सप्ताह पूरे होंगे। मंगलवार और शनिवार लाभदायक दिन रहेंगे।

कार्यक्षेत्र में सहकर्मी ही आपसे धोखा करने की कोशिश करेंगे। अपनी सक्रियता कम न करें। विदेश में रहने वाले मित्रों से अशुभ समाचार मिल सकते हैं। 18 मई को राहु कुंभ राशि में गोचर करेगा, इससे कुंभ राशि वाले कन्फ्यूजन वाली परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। इस समय काम पूरा करने के लिए खूब मेहनत और लगन से काम करने की जरूरत रहेगी।

इस समय अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए अनैतिक मार्ग का अनुसरण न करें। साथ ही सतर्क रहें वर्ना बड़े पदों पर बैठे लोगों से विवाद हो सकता है। रविवार और बुधवार को आपका मन अशांत रहेगा। इस समय आपके मन में कोई गलत धारणा बैठ सकती है जिससे पार पाना आपके लिए आसान नहीं होगा। अपना जीवन सकारात्मक और शुद्ध रखें। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा लेकिन फिर भी आपके मन में असंतोष रहेगा। यात्रा के दौरान लोगों से बहस न करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Kumbh Weekly Horoscope Family Horoscope)

परिवार के लोगों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा। इस सप्ताह वाहन सुख में वृद्धि होगी। राहु के कुंभ राशि में गोचर के बाद लोगों के व्यवहार में आए परिवर्तन से दुखी रहेंगे। लोग आपके ऊपर बेवजह आरोप लगाने का प्रयास करेंगे।

स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में कुंभ राशि वाले घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का अच्छा ध्यान रखेंगे। हनुमान जी को 'सीताराम' लिखी हुई पीपल के पत्तों की माला अर्पित करें।

लकी नंबरः 10,11

लकी कलरः आसमानी

आराध्यः रुद्र स्वरूप शिवजी

#Rashifal-2025में अब तक