Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुला राशि साप्ताहिक राशिफल, 18 To 24 May: तुला राशि वाले न करें ये काम, पढ़िए Tula Saptahik Rashifal

तुला राशि साप्ताहिक राशिफल, Libra Weekly Horoscope: तुला राशि वालों को नए सप्ताह में अनैतिक प्रेम संबंध भारी पड़ सकता है। पढ़िए तुला का राशिफल। (Tula Saptahik Rashifal)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

May 17, 2025

Libra Weekly Horoscope 18 To 24 May 2025, तुला राशि साप्ताहिक राशिफल,

Libra Weekly Horoscope 18 To 24 May 2025: साप्ताहिक तुला राशिफल 18 से 24 मई 2025

Tula Saptahik Rashifal: नए सप्ताह में तुला राशि वालों पर राहु गोचर का बड़ा असर पड़ेगा। इस अवधि में आप भ्रमित हो सकते हैं, लेकिन तुला साप्ताहिक राशिफल संकेत करता है कि कई मामलों में आपको लाभ मिलेगा। इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़ें साप्ताहिक तुला राशिफल 18 से 24 मई 2025

तुला साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः नया सप्ताह तुला राशि वालों के लिए बेहद सौभाग्यशाली रहने वाला है। इस सप्ताह तुला राशि वालों के रूके हुए काम बनने लगेंगे, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। लोहे के कारोबार में लाभ मिल सकता है। अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। महत्वपूर्ण काम को गंभीरता से पूरा करने का प्रयास करें। इस सप्ताह व्यक्तित्व में सहजता रहेगी। गुरुवार और शनिवार शुभ दिन सिद्ध होंगे।

लेकिन तुला राशि के ऐसे लोग जोप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनमें कुछ भटकाव आ सकता है। पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। शेयर मार्केट में अपेक्षा के अनुरूप लाभ हो सकता है न मिले। इस समय तुला राशि के लिए कुछ हानि होने के योग भी बन रहे हैं। इसलिए जोखिम भरे निवेश से बचें। अविवेकी आचरण से परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में अचानक परिवर्तन न करें। रविवार और मंगलवार को महत्वपूर्ण कार्य करना उचित नहीं है।

गूढ़ विद्याओं के प्रति रूचि बढ़ेगी, कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी। कुछ भटकाव भी महसूस कर सकते हैं।

साप्ताहिक तुला राशिफल फैमिली लाइफ (Tula Saptahik Rashifal Family Life)

नए सप्ताह में तुला राशि वालों केघर में किसी मांगलिक उत्सव का आयोजन हो सकता है। नजदीकी रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा। दूसरों की सहायता में आनंद मिलेगा। बच्चों की परेशानियों पर ध्यान अवश्य दें। राहु गोचर 18 मई के बाद पारिवारिक जीवन सदैव अच्छा रहेगा। संतान को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। अनैतिक प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखना होगा। दूसरों से अपनी तुलना न करें।

ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 18 To 24 May: इस हफ्ते खुलेगा 3 राशियों के भाग्य का ताला, करियर कारोबार में होगी तरक्की

स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में तुला राशि वाले खान-पान में पौष्टिकता का काफी ध्यान रखेंगे। इसके बावजूद पेट में कब्ज की शिकायत हो सकती है। त्वचा संबंधी रोग भी उभर सकते हैं। प्रतिदिन कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।

लकी नंबरः 2,7

लकी कलरः सफेद

आराध्यः मां दुर्गा

#Rashifal-2025में अब तक