17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ष 2023 में कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ, क्या कहते हैं ज्योतिषी

वर्ष 2023 में लव लाइफ कैसी रहेगी, यह सोच रहे हैं तो हम ज्योतिषियों से बातचीत के आधार पर लाए हैं लव राशिफल 2023, पढ़िए और हालात से निपटने की कर लीजिए तैयारी।

3 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Dec 27, 2022

love_rashifal.gif

लव राशिफल 2023

भोपाल. नए साल का आगाज होने में महज कुछ ही दिन शेष हैं, आप अगले साल के जश्न की तैयारियों में जुटे होंगे तो युवाओं को लाइव लाइफ के प्रति जिज्ञासा होगी कि उनकी वर्ष 2023 में लव लाइफ कैसी होगी तो फिर ऐसे लोगों की सवालों का हम जवाब लेकर आए हैं। ज्योतिषियों से बातचीत के आधार पर हम बता रहे हैं कि नए साल के दौरान आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी और इसके हिसाब से आप काम करें तो कई समस्याओं से बच जाएंगे।


मेष राशिफल (Aries horoscope): प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वाष्णेय का कहना है कि मेष राशि का स्वामी मंगल होता है और यह ग्रह पराक्रम, उत्साह के लिए जाना जाता है. इस राशि का जातक कलात्मक माना जाता है. लव लाइफ के लिहाज से यह वर्ष मेष राशि के जातक के अनुकूल है। जिन जातकों को साथी की तलाश है, उनके लिए यह साल सफल साबित हो सकता है।

वृषभ राशिफल (Taurus): ज्योतिषाचार्य वाष्णेय के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2023 मिलाजुला प्रभाव वाला है। सितारे इस बात की तस्दीक करते हैं कि वृषभ राशि वालों की लव लाइफ भी इसी तरह बीतेगी। वृषभ राशि के जातक इस साल की शुरुआत में लव लाइफ को लेकर परेशान रह सकते हैं लेकिन जाते-जाते यह साल परेशानियों का जवाब ढूंढ़ निकालेगा और साल के अंत तक सब ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः इन नाम वाले शहरों पर टूट सकता है कोरोना BF7 का कहर, क्या कहता है ज्योतिष


मिथुन राशिफल ( Gemini): मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ साल 2023 में चुनौतीपूर्ण है। इसलिए ज्योतिषाचार्य वाष्णेय की सलाह है कि कठिनाइयों से भरी पर सावधानी के साथ चलें।

कर्क राशिफल (Cancer ): लव लाइफ के लिहाज से यह साल कर्क राशि वालों के लिए जबर्दस्त है। सितारे आपके लिए ऐसी स्थिति बना रहे हैं कि सालभर आपकी लवलाइफ में खुशियों की बरसात होती रहेगी।

सिंह राशिफल (Leo): सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. इन राशि वालों का व्यक्तित्व शानदार होता है। इस राशि के जातकों की लवलाइफ साल 2023 में सामान्य ही रहने वाली है। इस साल आपके प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव नजर आ सकता है.

कन्या राशिफल ( Virgo): ज्योतिषियों का कहना है कि कन्या राशि के जातक खूबसूरती की कद्र करते हैं। लव लाइफ के लिहाज से इस राशि के लिए यह साल शानदार है। इस राशि के जातक के लिए यह साल खुशियों भरा और मधुर प्रेम संबंधों के साथ बीतने वाला है.

ये भी पढ़ेंः Masik Rashifal January 2023: आपके लिए ऐसा रहेगा साल का पहला महीना, पढ़ें मासिक राशिफल

तुला राशिफल (Libra ): इस राशि के जातक किसी भी समस्या का हल तर्कसंगत और सरल तरीके निकालने में माहिर होते हैं। नए साल में इनकी लव लाइफ भी शानदार बीतने वाली है। खासकर इस राशि की महिलाओं के लिए यह साल बहुत अच्छा है। क्योंकि आपकी लव लाइफ में पार्टनर आपके लिए खुशियों की बहार लाएगा।


वृश्चिक राशिफल (Scorpio): इस राशि का स्वामी भी मंगल है और यही कारण है कि वृश्चिक राशि के जातकों के मुख पर तेज होता है। इनका स्वभाव थोड़ा उग्र भी होता है। इसका असर लव लाइफ पर पड़ने की आशंका है। वृश्चिक राशि के जातक लव लाइफ में महिला पार्टनर से थोड़े झल्लाए रह सकते हैं। ज्योतिषियों की सलाह है कि ऐसे मौके पर आप समझदारी से काम लें।

धनु राशिफल (Sagittarius): इस राशि के लोग बुद्धिमान होते हैं। इन लोगों के अंदर आकर्षण का गुण होता है। साल 2023 आपके लिए सुख शांति का इशारा कर रहा है। हालांकि जातक अपने महिला पार्टनर से थोड़े परेशान रह सकते हैं लेकिन सामंजस्य बैठा कर चलने की समझदारी आपको दिखानी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Masik Rashifal January 2023: जनवरी में तुला राशि पर धनवर्षा, जानें दूसरों का हाल

मकर राशिफल (Capricorn): मकर राशि के स्वामी शनि हैं, जो न्याय के देवता भी हैं. ऩए साल में मकर राशि के जातकों की शुरुआत शनि की साढ़ेसाती के अंतिम चरण से होगी। ऐसे में पारिवारिक जीवन में थोड़ी खटास देखने को मिल सकती है। इस राशि के जातक लव लाइफ में समस्याओं का सामना कर सकते हैं। लेकिन सामंजस्य बैठाकर चलने से आप हालात बिगड़ने से रोक सकते हैं।


कुंभ राशिफल(Aquarius): कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं। इस राशि के जातक देखादेखी काम करने वाले नहीं होते। कुंभ राशि के लोगों की लव लाइफ इस साल सामान्य तरीके से ही गुजरेगी। हालांकि दांपत्य जीवन में थोड़ा बहुत थ्रिल भी आ सकता है.

मीन राशिफल ( Pisces): यह राशि द्विस्वभाव वाली है. मीन राशि वाले जातक अक्सर अस्थिर स्वभाव वाले होते हैं. लेकिन आपकी लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है, उसे अच्छे हैंडल करने की तैयारी करनी चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग