
मकर मासिक राशिफल दिसंबर 2023
पारिवारिक जीवन
दिसंबर मकर राशि वालों के लिए मंगलमय रहेगा और पारिवारिक माहौल भी खुशनुमा होगा। इस समय परिवार में किसी सदस्य की उन्नति संभव है। दिसबंर के बीच में पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ऐसे में उनका विशेष ध्यान रखें और बाहर निकलने देने से बचें। ननिहाल पक्ष से आपको शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे सभी का मन खुश रहेगा। दिसंबर का तीसरा सप्ताह आपका ज्यादातर समय परिवारवालों के साथ बीतेगा। इसमें आपको अपने भाई-बहनों को और अच्छे से जानने का अवसर मिलेगा जो आप दोनों के बीच घनिष्ठता को बढ़ा देगा।
व्यापार और नौकरी
दिसंबर राशिफल के अनुसार मकर राशि वालों के दिसंबर में खर्चे बढ़ जाएंगे। इस दौरान आप कुछ नया करने का भी विचार कर सकते हैं। आपका मन अपने व्यापार को विस्तार देने में लगेगा, जिसके लिए आप कड़ी मेहनत भी करेंगे। इस समय परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ ऐसे प्रस्ताव आ सकते हैं जो भविष्य की दृष्टि से सही होंगे। मकर राशि के लोग यदि सरकारी नौकरी करते हैं तो इस माह आपके यात्रा करने के संयोग हैं। सरकारी काम से कुछ दिन आपको किसी दूसरे शहर में भेजा जा सकता है। किसी के साथ आपका मतभेद होने की भी आशंका है। निजी क्षेत्र के कर्मचारी काम से संतुष्ट रहेंगे।
शिक्षा और करियर
मकर राशिफल शिक्षा और करियर के अनुसार यदि आप पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य क्षेत्र में भी ज्ञान अर्जित कर रहे हैं तो उसमे सफलता प्राप्त होगी। परीक्षा में भी अच्छे नंबर आएंगे। आपके साथी आपसे प्रसन्न होंगे और परिवार का कोई सदस्य आपका उचित मार्गदर्शन करेगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो दिसंबर आपके लिए अनुकूल है। इस समय आपको ऐसे फैसले लेने पड़ सकते हैं जो भविष्य के लिए अच्छे रहेंगे।
प्रेम जीवन
दिसंबर मकर राशिफल के अनुसार आप लव लाइफ में है तो इस महीने आपका किसी अन्य के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। इससे आपके पुराने रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं। आपका अपने साथी से मोहभंग भी हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और आपका अपने साथी संग यादगार अनुभव का आनंद मिलेगा। इस दौरान आपको अपने साथी से कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। यदि आप अविवाहित हैं और विवाह की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो सगे-संबंधियों से विवाह के कुछ अच्छे प्रस्ताव आएंगे लेकिन आपकी माता की रुचि इनमें कम होगी।
स्वास्थ्य राशिफल
दिसंबर की शुरुआत में सिर दर्द की समस्या हो सकती है। किसी चीज का तनाव रहेगा जो अंदर ही अंदर बेचैन करेगा। यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना सीखना होगा, तभी मानसिक तनाव कम होगा। महीने के चौथे सप्ताह में पेट से संबंधित कुछ छोटी-मोटी बीमारियां हो सकती हैं।
लकी नंबर और लकी रंग
यदि आपकी राशि मकर है तो इस महीने आपके लिए शुभ अंक 7 और शुभ रंग केसरी है, इन दोनों को प्राथमिकता देने पर आपका जीवन दिसंबर में सुखमय होगा।
Updated on:
02 Dec 2023 02:13 pm
Published on:
02 Dec 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
