
Mithun Rashifal April मिथुन राशि पर शनि भारी, परिवार में करा सकते हैं बवाल पर बनाएंगे धनवान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल में शनि की दृष्टि मिथुन राशि पर भारी है, इस कारण अप्रैल में मिथुन राशि वालों के लिए पारिवारिक जीवन अनुकूल नही है। किसी बात को लेकर माता से बहस हो सकती है। इस समय घर में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। संयम से काम नही करने पर बात बिगड़ सकती है। हालांकि आप सभी को खुश रखने का प्रयास भी करेंगे, जिससे दबाव भी महसूस करेंगे। इस समय खुलकर सभी से बातचीत करें और मन में कोई द्वेष ना रखें, इसका खयाल रखें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह का प्रभाव मिथुन राशि के आर्थिक जीवन पर अप्रैल में नहीं पड़ेगा। हालांकि काम को लेकर आपको ज्यादा आशा नहीं रहेगी और मन से दुखी महसूस करेंगे। हालांकि आय में कमी नहीं आएगी, बल्कि बढ़ेगी। बाजार में सकारात्मक माहौल रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को भी कोई दुविधा नहीं होगी। सहकर्मी आपका फायदा उठाने की कोशिश तो करेंगे लेकिन सफल नहीं होंगे। सभी आपके व्यवहार की प्रशंसा करेंगे जिस कारण बॉस की नजर में भी आपकी छवि अच्छी बनी रहेगी।
यदि आप कॉमर्स के छात्र हैं तो अप्रैल में संभल कर तैयारी करें। यदि आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं जिसको लेकर आपको बहुत उम्मीद है तो हो सकता है सपना टूट जाए। इस तरह का कोई निर्णय लेने से पहले सीनियर्स का सहयोग जरूर लें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे। आप अभी जिस क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं उसका दायरा बढ़ा सकते हैं जो आगे चलकर बहुत काम आएगा। स्कूल के छात्र अपने लिए नया कोर्स ज्वाइन करने की सोच सकते हैं।
मिथुन राशिफल प्रेमजीवन अप्रैल के अनुसार यदि आप अपने जीवनसाथी पर हावी होने का प्रयास कर रहे हैं तो रिश्तों में दरार आ सकती है। उनका आपकी ओर से मन खट्टा हो सकता है। प्रेम जीवन में तनाव रहेगा। आप भी स्वयं को प्रतिबंधित महसूस करेंगे और उससे बाहर निकलने का प्रयास करेंगे। यदि आप सिंगल हैं तो अप्रैल में किसी से सकारात्मक बातचीत शुरू होगी। हालांकि पहले ही सबकुछ शेयर करने से बचें। यदि आप विवाह की प्रतीक्षा में हैं तो अप्रैल में कुछ नया हाथ नही लगेगा और अच्छे रिश्ते के लिए और प्रतीक्षा करने की आवश्यकता होगी।
अप्रैल स्वास्थ्य की दृष्टि से भी मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा नही है। महीने के बीच-बीच में कभी बुखार तो कभी पीठ दर्द तो कभी सिर दर्द की समस्या बनी रहेगी। ऐसे में सुबह के समय व्यायाम करने की आदत डालेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी। बीपी के रोगी अपना विशेष ध्यान रखें और बाहर का खाना खाने से बचें। काम की व्यस्तता के चलते स्वयं को बोझिल और तनाव से घिरा हुआ पाएंगे और कोई हल निकलता हुआ नजर नही आएगा।
अप्रैल के लिए मिथुन राशि का शुभ अंक 1 और लकी कलर गुलाबी रहेगा। इन दोनों को प्राथमिकता देने पर आपको लाभ होगा।
Updated on:
28 Mar 2024 05:58 am
Published on:
27 Mar 2024 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
