6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ank Rashifal 15 July: मूलांक दो वाले चेक करते रहें ईमेल और फोन कॉल, बदल सकता है आपका पूरा दिन

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 से मूलांक नौ तक के लड़के लड़कियों के लिए आज कौन सी चुनौतियां पेश हो सकती हैं और इन्हें कौन से अवसर प्राप्त हो सकते हैं। numerology से यह जानने के लिए पढ़ें अंक राशिफल 15 जुलाई 2023।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jul 14, 2023

numerology_patrika_image.jpg

15 जुलाई 2023 अंक राशिफल

मूलांक 1
15 जुलाई को मूलांक एक के लोगों को कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ सकता है। शनिवार को आप व्यापार या कानूनी चिंता से परेशान हो सकते हैं। आज आप बुजुर्गों या अन्य महत्वपूर्ण लोगों से मिलें और उनके ज्ञान व अनुभव का लाभ लें। लोगों से बातचीत से आपको शांति मिलेगी।


शुभ अंकः 21
शुभ रंगः नारंगी

मूलांक 2
आज 15 जुलाई को अचानक कोई ऐसा फोन कॉल या ईमेल आ सकता है जो आपके पूरे दिन को बदल सकता है। किसी भी संबंध या साझेदारी से पहले भविष्य के हर पहलू पर विचार कर लें। किसी खास महिला मित्र से रिश्ते में सुधार आएगा।


शुभ अंकः 11
शुभ रंगः भूरा

मूलांक 3
मूलांक तीन के लोगों को अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है। नया प्रशिक्षण या नया कौशल सीखना कार्यस्थल पर आपकी स्थिति मजबूत करेगा। इससे प्रतिस्पर्धा से भी आप बाहर निकल सकेंगे।


शुभ अंकः 19
शुभ रंगः हरा


मूलांक 4
इस मूलांक के लोगों को शनिवार को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है । एक रिश्तेदार आज आपके लिए मददगार बन सकता है। धन संबंधी निर्णय के लिए आज सही समय नहीं है। इसलिए नई योजनाओं पर न बढ़ें।


शुभ अंकः 23
शुभ रंगः पीला

ये भी पढ़ेंः आज का राशिफल 15 जुलाईः मकर, मेष और कुंभ राशि वालों को यहां मिलेगा लाभ, जान लें बाकी अपना भाग्य


मूलांक 5
परिवार के लिए समय निकालें। बुजुर्गों और बच्चों संग समय बिताएं। नए मौके मिल सकते हैं, जिसका आनंद लें। निवेश के लिए सोच रहे हैं तो भली प्रकार से विचार कर लें। सोच समझ कर काम करें।


शुभ अंकः 9
शुभ रंगः केसरिया


मूलाक 6
15 जुलाई शनिवार को इस मूलांक के लोग सोच समझकर ही निर्णय लें। महत्वपूर्ण काम करने से बचें। सफल होने के लिए जरूरी है कि आपकी सफल होने की इच्छा, जो असफल होने के भय से ज्यादा मजबूत हो।


शुभ अंकः16
शुभ रंगः नीला


मूलांक 7
आपके दिमाग में घर या कार की मरम्मत की बात है। माता पिता या मां जैसी किसी स्त्री की सेहत की चिंता करनी पड़ सकती है। शांत रहने और कामों को व्यवस्थित करने के लिए परिवार के साथ समय बिताएं।


शुभ अंकः 18
शुभ रंगः ग्रे


मूलांक 8
घर में खुशी का माहौल रहेगा। ये आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे। आत्मनिरीक्षण और गहरी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए शनिवार को सही समय है। आप में से कई, कुछ मामलों में चिंतित हो सकते है। इससे बचने के लिए दिल की सुनें।


शुभ अंकः 6
शुभ रंगः लाल


मूलांक 9
घरेलू मामले आपको टेंशन दे सकते हैं। भाई या माता पिता का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है। सामाजिक उत्सवों का आनंद, क्लब में पार्टी या रेस्टोरेंट का आनंद लेने के लिए समय निकालें। इससे राहत मिलेगी।


शुभ अंकः 29
शुभ रंगः गुलाबी