Aaj Ka Rashifal 03 December 2021- मीन राशि वालों को क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी
भोपालPublished: Dec 02, 2021 06:57:36 pm
मीन राशि के ग्रह आज क्या कर रहे हैं इशारा?
राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि मीन को लेकर आज शुक्रवार यानि 2021 के 12वें माह दिसंबर 2021 के तीसरे दिन ग्रह क्या कहते हैं? आज मीन का राशिफल:
कम बोलें, अच्छा बोलें। आपको अपना व्यवहार दुरस्त करने की आवश्यता है। दूसरों के निजी मामलों में बोलना बंद करें। संतान के विवाह में हो रहे विलंभ से चिंतित रहेंगे। क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी।