
खुलासा : तो इस वजह से विश्वसुंदरी प्रियंका चोपड़ा को चुनना पड़ा विदेशी जीवनसाथी
भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी हर फ़िल्म में एक नए अवतार और अंदाज़ नजर आने वाली हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को 12 बजकर 30 मिनट पर झारखण्ड के जमशेदपुर में मेष लग्र, वृष राशि में हुआ । बृहस्पति की महादशा के कारण ही प्रियंका का भाग्य बुलंदियों पर रहता है । 35 वर्षीय इस विश्वसुंदरी की कुंडली में हिन्दूस्तान की बहू बनना शायद ऊपर वाला भी लिखना भूल गया, इसलिए तो प्रियंका एक विदेशी से विवाह करने जा रही है.. जाने प्रियंका चोपड़ा और उसके विदेशी जीवन साथी दोनों की कुंडली क्या कहती है और कैसा होगा इनका वैवाहिक जीवन ।
सन 2000 में 'मिस इंडिया वर्ल्ड' बनने वाली इस विश्वसुंदरी को वर्ष 2016 में भारत सरकार ने अति सम्मानीय पुरस्कार ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया । इसके साथ और अनेक फिल्म अवार्ड्स भी प्रियंका चोपड़ा के खाते में आए । प्रियंका चोपड़ा की प्राप्त कुंडली के मुताबिक इनका विवाह देश से बाहर अपनी उम्र से काफी कम उमर के किसी विदेशी नागरिक से होने के योग बनते हैं ।
हिन्दी सिनेमा में श्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के गायक और अभिनेता निक जोनस अभी कुछ ही दिनों पहले सगाई हो कर ली है । इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत को ज्यादा समय भी नहीं हुआ और इन्होनें शादी करने का फैसला कर लिया । ज्योतिष गणना के अनुसार जाने इनकी कुंडली के ग्रह आने वाले दिनों में दोनों के वैवाहिक रिश्ता कैसा रहेगा ।
प्रियंका चोपड़ा की जन्मकुंडली में सुखद वैवाहिक जीवन के योग
प्रियंका चोपड़ा को जन्म मेष लग्न, वृषभ राशि में हुआ । 19 साल की उम्र में प्रियंका का फिल्मी सफर वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड का अवार्ड जीत विश्वसुंदरी बनने के बाद शुरु हुआ । प्रियंका चोपड़ा हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री और गायिका हैं जो कि बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक मानी जाती है । प्रियंका ने भारत के साथ-साथ अब विदेशों में भी एक चर्चित सेलिब्रिटीज के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं ।
वर्तमान 2018 में प्रियंका चोपड़ा की कुंडली के द्वितीय भाव में चंद्रमा, तृतीय में शुक्र, राहु और बुध, चतुर्थ में सूर्य, छठें में शनि व मंगल और पंचम भाव में गुरु बैठा हुआ है । गुरु का वर्तमान तुला में गोचर लग्न से सप्तम है जो कि विवाह होने के प्रबल योग बताता है । सप्तम भाव विवाह और जीवन साथी का होता है । शुक्र भी विवाह का कारक ग्रह है जो कि कुंडली में बहुत ही मजबूत स्थिति में किसी दूसरे देश के फिल्म से ही जुड़े अच्छे अभिनेता को ही जीवन साथी बनवाता है ।
जब किसी की कुंडली में गुरू सप्तम भाव में बैठकर लग्न को पूर्ण दृष्टि से देख रहा होता है, तो गुरु की दृष्टि में अमृत होता है और गुरु की नवम दृष्टि शुक्र के साथ तृतीय भाव में बहुत ही सुंदर, स्मार्ट और खूबसूरत जीवन साथी देता है । प्रियंका चोपड़ा के सप्तम भाव में भाग्येश गुरु स्थिति है । प्रियंका का भाग्य शुक्र की पूर्ण दृष्टि नवम भाव यानी भाग्य भाव में जा रही है तात्पर्य यह है कि विवाह के बाद इनका और इनके जीवन साथी दोनों का प्रबल भाग्योदय होगा । इन दोनों का सौभाग्य देखिए कि इनकी राशि भी वृष है जिसका स्वामी स्वयं शुक्र है और शुक्र खूबसूरत पति देगा । गोचर के अनुसार नवंबर 2018 से जुलाई 2019 तक विवाह हो जाना चाहिए ।
निक जोनस की कुंडली प्रियंका चोपड़ा से बिलकुल विपरीत है
टेक्सास के डलास में 16 सितंबर 1992 को जन्में निक जोनस एक अमेरिकी गायक और अभिनेता हैं । निक जोनस की कुंडली सिंह लग्न और मेष राशि की हैं । सप्तम भाव पर लग्नेश सूर्य और केतु की दृष्टि हैं । सप्तमेश शनि छ्ठे भाव में स्वराशिस्थ है, कारक गुरु दूसरे भाव में उच्चस्थ बुध और नीचस्थ शुक्र के साथ हैं । कारक गुरु पर मंगल की दृष्टि होने के कारण वैवाहिक सुख में कमी बनी हुई है । यहां कुंड्ली में विवाह भाव, भावेश और कारक तीनों पीड़ित है । अत: इनका वैवाहिक जीवन भविष्य में सुखद न रहने के आसार बन रहे हैं ।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की कुंडली का गुण मिलान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की कुंडलियों के लग्नेश क्रमश: मेष का मंगल और सिंह का सूर्य है । दोनों की कुंडलियों के गुण मिलान में 23.50 गुण मिलते है, मिलान की दृष्टि से इतने गुण मिलना बहुत ही उत्तम श्रेणी में माना जाता है । आपस में रिश्तों की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए यह योग बहुत शुभ योग है । अब बात करते हैं इनकी जन्म राशि की- निक जोनस की जन्म राशि मेष राशि और प्रियंका की जन्मराशि वृष है । मेष राशि का स्वामित्व मंगल और वृष राशि का स्वामित्व शुक्र का है । मंगल और शुक्र दोनों आपस में शत्रुता भाव रखते हैं । दोनों कुंडलियों में शीघ्र ही विवाह के योग बने पर इन दोनों का विवाह अधिक लम्बा चलने की संभावनाएं बहुत ही कम बन रही हैं ।
Published on:
22 Aug 2018 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
