27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्क राशिफल 2020: नए साल में उत्थान और अध्यात्म का समायोजन कर जीवन को आगे बढ़ाएंगे

Cancer Horoscope: नए साल में उत्थान और अध्यात्म का समायोजन कर जीवन को आगे बढ़ाएंगे

2 min read
Google source verification
Cancer Horoscope

राशिफल 2020 ( rashifal 2020 ) के अनुसार क्या कहती है सितारों की चाल? क्या आपको मिलेगी सफलता या अभी करना होगा इंतजार। यह सब कुछ जानने के लिए कर्क राशि वाले पढ़ें पंडित अमर अभिमन्यु डब्बावाला की भविष्यवाणी 2020 ...


ये भी पढ़ें- मिथुन राशिफल 2020: नए साल में जीने का तरीका बदलने का प्रयास करेंगे


जनवरी से मार्च

जनवरी में आरंभ की स्थितियों में कमियों को खोजने का प्रयास करेंगे। इसको स्वीकारते हुए संशोधन की अनुभूतियां होंगी। यह समय श्रेष्ठ है। फरवरी में कार्य की प्रकृति सहयोग करेगी। अर्थ तथा पद दोनों का लाभ मिलेगा। अपने स्तर से विशेष प्रयास जारी रखें। कार्य प्रणाली पर समय का अंकुश रखें। मार्च में स्थान परिवर्तन का समय रहेगा। नए अनुबंध पर भी ध्यान दिया जा सकता है। आर्थिक परिशोधन करते हुए आगे बढ़ेंगे।


अप्रैल से जून

अप्रैल में लगातार अनुकूलता बनने से ऊर्जा तथा कार्य की प्रेरणा बनी रहेगी। अपनी आंतरिक विषय वस्तु बाहर प्रस्तुत न करें। मई में स्वास्थ्य पर ध्यान दें। खाने-पीने का समय निर्धारित करें। सूक्ष्म व्याधि को टालने का प्रयास न करें। जून में प्रिव्यू रखते हुए स्वयं को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। झल्लाहट से इस दौरान बचें। व्यावसायिक गतिविधि में शीघ्र निर्णय न लें।


जुलाई से सितंबर

जुलाई में परिवार के लिए समय निकालकर हिल स्टेशन की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। समय को योजना बनाते हुए क्रियान्वित करें। अगस्त में परिजनों के मध्य दुविधा से सम्बन्धों के प्रभावित होने का योग है। सम्भलकर श्रवण करते हुए वाणी को साधें। सितम्बर में धार्मिक तथा आध्यात्मिक प्रकृति का अनुशीलन करेंगे। सरलता के साथ स्वयं को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रहेगा।


अकटूबर से दिसंबर

अक्टूबर में विभागीय समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करेंगे। संशोधन का प्रभार दृष्टिकोण में समन्वित होगा। नवम्बर में सामजिक दृष्टिकोण से ध्यान देने वाला समय है। सहजता से समय उपलब्ध करते हुए सामाजिक कार्य करें। दिसम्बर में सम्मानित जीवन का अनुभव करेंगे। लोगों के मध्य क्रिया पद्धति का विकास करेंगे। लाभ के लिए प्रयास रहेगा।