27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृश्चिक राशिफल 2020: संघर्षों को समाप्त करने वाला होगा साल 2020

Scorpio Horoscope: संघर्षों को समाप्त करने वाला होगा साल 2020

2 min read
Google source verification
Scorpio Horoscope

राशिफल 2020 ( rashifal 2020 ) के अनुसार क्या कहती है सितारों की चाल? क्या आपको मिलेगी सफलता या अभी करना होगा इंतजार। यह सब कुछ जानने के लिए वृश्चिक राशि वाले पढ़ें पंडित अमर अभिमन्यु डब्बावाला की भविष्यवाणी 2020 ...

ये भी पढ़ें- तुला राशिफल 2020: अपार सफलता की ओर ले जाने वाला होगा नया साल

जनवरी से मार्च

जनवरी में पुरानी समस्याओं का समाधान होने से हल्कापन का अनुभव होगा। तनाव दूर होगा। नए सिरे से कोई काम करने का मन करेगा। मास के अंत में साढ़े साती समाप्त होगी। फरवरी में नए सिरे से जीवन को जीन का दृष्टिकोण विकसित करेंगे। कार्य संसाधन की दृष्टि से सफलता देने वाला समय है। मार्च में वैचारिक परिवर्तन आंतरिक अवसाद को समाप्त करेगा। स्वयं को व्यस्त रखने का नया विकल्प खोजेंगे। लाभ मिलेगा।


अप्रैस से जून

अप्रैल में शत्रुओं की अचानक से बढ़ोत्तरी अस्थिरता उत्पन्न करेगी। शान्ति पुष्टि के साथ मध्यमार्ग निकालने का प्रयास करेंगे। मई में व्यावहारिक दृष्टिकोण से उलझी हुई स्थिति अनुभव होगी। लोगों की पहल पर सिद्धान्तों को छोड़ने का प्रयास करेंगे। जून में पुराने मित्रों के मिलने का समय रहेगा। अपनी व्यथा को समाप्त करने का संकल्प लेंगे। नए सिरे से जीवन को आगे बढ़ाएंगे।

जुलाई से सितम्बर

जुलाई में व्यापारिक पक्ष मजबूती देगा। नए निवेश की ओर रुझान होगा। वैदेशिक मामलों में भी सफलता मिलेगी। अगस्त में धर्म के प्रति झुकाव बढ़ेगा। सहायता के लिए आगे बढ़ेंगे। चैरिटी से जुड़े एनजीओ को आर्थिक सहायता देंगे। सितम्बर में ईश्वरीय कृपा को अनुभूत करते हुए आध्यात्मिकता की ओर आगे बढ़ेंगे। धर्म तथा कर्म में संतुलन की चेष्टा होगी।


अक्टूबर से दिसम्बर

अक्टूबर में जीवनशैली में परिवर्तन करते हुए उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने का मानस रहेगा। नवाचार को स्वीकारेंगे। नवम्बर में पड़ोसियों के द्वारा सहयोग मिलने से उत्साहवृद्धि होगी। स्वयं को समाजसात कर पायेंगे। एकान्त से बचें। दिसम्बर में विवाह से सम्बन्धित परेशानियों का निराकरण होगा। सोच विचार में सहयोग का प्रभाव दिखाई देगा।