25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर, कुंभ और मीन राशि पर वक्री मंगल का क्या होगा प्रभाव

- वैदिक ज्योतिष अनुसार 30 अक्टूबर को मंगल, वक्री हो रहा है

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Oct 16, 2022

vakri_mangal_effects_of_10th_to_12th_zodiac.png

Vakri Mangal : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते हैं। ऐसे में जब ये ग्रह सीधे चलते हैं तो ये मार्गी कहलाते हैं। वहीं जब ये उल्टी चाल चलना शुरु कर देते हैं तब ये वक्री retrograde कहलाते है। ग्रहों की इन दोनों ही चालों का असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है।

ऐसे में इस महीने यानि अक्टूबर के अंत में देव सेनापति मंगल देव रविवार, 30 अक्टूबर को मिथुन राशि में वक्री retrograde Mars होने जा रहे हैं। जिसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। ऐसे में जहां कुछ राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा तो वहीं कुछ राशि के जातक देवसेनापति retrograde Mars की इस चाल के चलते बड़ी परेशानियों में फंसते दिख रहे हैं। तो चलिए पहले जानते हैं राशिचक्र की अंतिम तीन राशियों यानि मकर, कुंभ और मीन राशि पर देव सेनापति की इस चाल retrograde Mars का क्या असर पड़ेगा।

मकर राशि : Impact on Capricorn

इस दौरान मंगल वक्री चाल में आपकी राशि के छठे भाव यानि शत्रु व रोग भाव में गोचर करेंगे। इसी भाव में मंगल का वक्री होना उन छात्रों के लिए खास रहेगा जो लंबे समय से किसी विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल यदि आप शुरु से ही मेहनत जारी रखेंगे तो ऐसे में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के चलते आपको निश्चित रूप से सफलता मिलने के योग बनेंगे।

वहीं यह अवधि किसी केस या कानूनी मामलों में फंसे मकर राशि के जातकों के लिए फैसला उनके पक्ष में देते हुए लाभ मिलने के योग बनाएगी। वहीं इस दौरान आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा, इसका कारण ये है कि सेहत की ओर ध्यान नहीं देने पर इस समय आपके किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित रहने की संभावना है। इसके चलते आपको अपने धन का एक बड़ा भाग अपनी सेहत पर खर्च भी करना पड़ेगा।

उपाय:नियमित गुड़ का-सेवन करें।

यह भी पढ़ें- वक्री मंगल का मेष, वृषभ और मिथुन पर असर

कुंभ राशि : Impact on Aquarius

वक्री मंगल इस दौरान आपकी राशि से पंचम भाव यानि पुत्र व बुद्धि भाव में रहेंगे। जिसके चलते ये मंगल कुंभ राशि के जातकों को अपनी पढ़ाई-लिखाई के दौरान एकाग्रता की कमी से जुड़ी कुछ समस्या से जुझना पड़ है।

वहीं इस समयावधि में वे लोग जो प्रेम संबंधों में हैं, उनकी अपने पार्टनर के साथ अनबन संभव है। साथ ही विवाहित जातक भी इस दौरान में अपने बच्चों से जुड़ी कुछ चिंता व तनाव महसूस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- वक्री मंगल का कर्क, सिंह और कन्या पर असर

यह वह समय होगा जब संतान की सेहत और शिक्षा आपकी मानिसक बेचैनी बढ़ाने का कार्य करेंगे। उचित होगा कि अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करें और प्रेमी जीवन में अपने साथी पर हावी होने से भी बचें।

उपाय: छोटे बच्चों (ज़रूरतमंद व गरीब ) में अनार का वितरण करें।

यह भी पढ़ें- वक्री मंगल का तुला, वृश्चिक और धनु राशि पर असर

मीन राशि : Impact on Pisces
इस दौरान वक्री मंगल देव आपके चतुर्थ भाव यानि माता व सुख के भाव में विराजित रहेंगे। ऐसे में इस दौरान आपको अपनी माता का खास ख्याल रखना होगा। इसका कारण ये है कि वक्री मंगल उन्हें स्वास्थ्य हानि पहुंचा सकते हैं।

वहीं इस दौरान आपका अपनी मां से कुछ मतभेद भी हो सकता है, जिसके चलते इसका नकारात्मक असर आप दोनों के संबंधों पर पड़ेगा। वहीं यदि आपके कार्य क्षेत्र की बात करें तो इस समय आपके कार्यस्थल में कुछ बदलाव की संभावना है, जिसके चलते आपको कार्य स्थल पर कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई सौदा करने वाले जातकों को अभी इन सौदों को करने से बचना चाहिए। इसका कारण ये है कि ये समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इसके अतिरिक्त आपको घरेलू सुख-सुविधाओं में भी इस दौरान कमी के कारण असंतुष्टि महसूस होने की संभावना है।

उपाय:गुड़ से बनी मिठाई को अपनी मां या मां समान महिलाओं को भेंट करें।