26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वक्री मंगल मिथुन में- जानें कर्क, सिंह और कन्या पर क्या डालेगा प्रभाव

- वैदिक ज्योतिष अनुसार 30 अक्टूबर को मंगल, वक्री हो रहा है

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Oct 15, 2022

mangal_impact_on_4th_6th_zodiac.png

Vakri Mangal: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते हैं। ऐसे में जब ये ग्रह सीधे चलते हैं तो ये मार्गी कहलाते हैं। वहीं जब ये उल्टी चाल चलना शुरु कर देते हैं तब ये वक्री कहलाते है। ग्रहों की इन दोनों ही चालों का असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है।

ऐसे में इस महीने यानि अक्टूबर के अंत में देव सेनापति मंगल देव रविवार, 30 अक्टूबर को मिथुन राशि में वक्री retrograde Mars होने जा रहे हैं। जिसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। ऐसे में जहां कुछ राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा तो वहीं कुछ राशि के जातक देवसेनापति retrograde Mars की इस चाल के चलते बड़ी परेशानियों में फंसते दिख रहे हैं। तो चलिए पहले जानते हैं राशिचक्र की तीन राशियों यानि कर्क, सिंह और कन्या पर देव सेनापति की इस चाल retrograde Mars का क्या असर पड़ेगा।

कर्क राशि : Impact on Cancer
आपकी राशि के लिए योगकारक मंगल इस दौरान आपके द्वादश यानि व्यय भाव में वक्री अवस्था में गोचर करेंगे। ऐसे मे वे मल्टीनेशनल कंपनियों या अन्य किसी विदेशी कंपनियों में कार्यरत या निर्यात-आयात के व्यवसाय में जुड़े जातकों के लिए इस समयावधि में मंगल लाभ योग बनाएंगे।

इसके अलावा इस दौरान आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी दिखेगी। वहीं बिजली उपकरण, रसोई से जुड़े उपकरणों, खाना पकाने के चूल्हे आदि से संबंधित समस्या भी कुछ जातकों होने का संदेह है। उचित होगा कि इनके रख-रखाव का ध्यान देने के साथ ही इनके खराब होने पर तुरंत इन्हे सुधारने वाले कारीगरों से इन्हें ठीक करवाएं। आपको इस दौरान आपको अपनी सेहत का भी ख़ास ध्यान रखना होगा। इसका कारण ये है कि मंगल मिथुन में वक्री होकर आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक रूप से असर डाल सकते हैं।

उपाय:श्री हनुमान चालीसा का हर रोज 7 बार पाठ करें।


सिंह राशि : Impact on Leo
वक्री मंगल इस समय आपके एकादश यानि आय भाव में गोचर करेगा। जिसके कारण इस राशि के जातकों को अलग-अलग माध्यमों से लाभ होने के योग बनेंगे।

इस राशि के जातक यदि वाहन या घर खरीदने की सोच रहे हैं तो इन्हें इस दौरान सफलता मिल सकती है। ये अवधि आपके साहस और पराक्रम में भी अपार वृद्धि करने के साथ ही आपको अति आत्मविश्वास बना सकती है। अत: उचित होगा कि स्वयं के ऊपर इसे हावी न होने दें।

Must Read- वक्री मंगल, जानें मेष, वृषभ और मिथुन पर क्या डालेगा असर

इसका कारण ये है कि इसकी वजह से आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। मुमकिन है कि इस समय आपको अपने जीवन में कई सुनहरे अवसर प्राप्त हो, जिनका लाभ उठाते हुए आप इनका ईमानदारी से निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ा सकते हैं।

उपाय:हनुमान जी की हर रोज एक निश्चित समय पर पूजा करें।

कन्या राशि : Impact on Virgo
वक्री मंगल आपकी राशि के दशम यानि कर्म व पिता के भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में मंगल का इस भाव में वक्री होना इस राशि के जातकों की काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाने में मदद करेगा।

मंगल मिथुन में वक्री होकर आपके ऊपर कार्यस्थल पर काम का दबाव बढ़ा सकता है, इसके कारण आपको खुद को व अपने कार्य को अगले स्तर तक ले जाने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे जिसमें अधिक समय लग सकता है। इस दौरान अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर खास सतर्क रहना होगा। साथ ही अपनी माता के साथ अपने अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे। कन्या राशि के छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, मंगल की यह स्थिति उन्हें सफलता मिलने के योग बनाएगी। अत: छात्रों को खुद को सकारात्मक रखकर आगे के लिए प्रयास करना होगा।

उपाय:हनुमान जी को हर मंगलवार मीठा पान अर्पित करें।

Must Read- वक्री मंगल- तुला, वृश्चिक और धनु राशि पर क्या डालेगा प्रभाव