
वृश्चिक राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
वृश्चिक राशि— समय पर संभल जायँ और अपनी बुरी आदतों से तौबा करें. आस—पड़ोसियों से मतभेद सम्भव है. पारिवारिक विवादों से बचें और आगे बढ़ें. मकान दुकान से सम्बंधित विवाद हल होंगे.
पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी. विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा.
वित्त— वित्तीय अनिश्चितता आज आपको मानसिक तनाव दे सकती है.
करियर— अगर आज आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा कर रहे हैं जिनकी वजह से आज आप ऑफिस में ख़ुशी महसूस करेंगे.
दांपत्य व प्रेम— आपका लव या लाइफ पार्टनर आज आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है. एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें.
स्वास्थ्य— नींद बहुत आवश्यक है, परन्तु जरूरत से ज़्यादा सोना आज सेहत के लिए नुक़सानदायक हो सकता है.
आज का भाग्यांक 9
आज का शुभ रंग गोल्डन
Published on:
18 Nov 2021 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
