14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 19 November 2021 किसी भी हाल में विवाद न करें वृश्चिक राशिवाले

वृश्चिक राशि के ग्रह आज क्या दे रहे हैं संकेत?

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Nov 18, 2021

vrisvhik.jpg

वृश्चिक राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?

वृश्चिक राशि— समय पर संभल जायँ और अपनी बुरी आदतों से तौबा करें. आस—पड़ोसियों से मतभेद सम्भव है. पारिवारिक विवादों से बचें और आगे बढ़ें. मकान दुकान से सम्बंधित विवाद हल होंगे.

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी. विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा.
वित्त— वित्तीय अनिश्चितता आज आपको मानसिक तनाव दे सकती है.
करियर— अगर आज आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा कर रहे हैं जिनकी वजह से आज आप ऑफिस में ख़ुशी महसूस करेंगे.
दांपत्य व प्रेम— आपका लव या लाइफ पार्टनर आज आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है. एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें.
स्वास्थ्य— नींद बहुत आवश्यक है, परन्तु जरूरत से ज़्यादा सोना आज सेहत के लिए नुक़सानदायक हो सकता है.
आज का भाग्यांक 9
आज का शुभ रंग गोल्डन