scriptShardiya Navratri 5th Day wrath of Sun transition in Libra will test relationship between Taurus and Cancer thursday horoscope 19 October says in aaj ka rashifal | 19 October ka rashifal: तुला में गोचर कर रहे सूर्य का इन पर कोप, वृषभ और कर्क के रिश्तों का होगा टेस्ट | Patrika News

19 October ka rashifal: तुला में गोचर कर रहे सूर्य का इन पर कोप, वृषभ और कर्क के रिश्तों का होगा टेस्ट

locationभोपालPublished: Oct 18, 2023 04:58:31 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

Shardiya Navratri 5th Day शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन 19 अक्टूबर 2023 गुरुवार को कुछ राशियों के लिए कई क्षेत्रों से चुनौतियां लाने वाला है। आज का राशिफल के अनुसार में सूर्य के तुला राशि में गोचर का प्रभाव इन राशियों के रिश्तों पर पड़ेगा। दैनिक राशिफल में आइये जानते हैं कैसी रहेगी सभी राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति और किस्मत साथ देगी या दगा..

19_october_ka_rashifal.jpg
गुरुवार राशिफल 19 अक्टूबर 2023 नवरात्रि का पांचवां दिन
मेष राशि
कार्यों को पूरा करने में दिक्कत हो सकती है। व्यापार में अच्छे सौदे हो सकते हैं। स्वास्थ्य पर धन खर्च होगा। विरोधी सक्रिय होंगे। कर्ज संबंधी मामले निपटेंगे। किसी कला को सीखने में समय व्यतीत होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.