भोपालPublished: Oct 18, 2023 04:58:31 pm
Pravin Pandey
Shardiya Navratri 5th Day शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन 19 अक्टूबर 2023 गुरुवार को कुछ राशियों के लिए कई क्षेत्रों से चुनौतियां लाने वाला है। आज का राशिफल के अनुसार में सूर्य के तुला राशि में गोचर का प्रभाव इन राशियों के रिश्तों पर पड़ेगा। दैनिक राशिफल में आइये जानते हैं कैसी रहेगी सभी राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति और किस्मत साथ देगी या दगा..