
सिंह मासिक राशिफल अप्रैल 2024
अप्रैल में घर के किसी काम से दूसरे शहर जाना हो सकता है। परिवार में किसी के साथ रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है, यह समस्या आगे और बढ़ेगी। कोर्ट-कचहरी तक भी मामला पहुंच सकता है। अगले 30 दिन बच्चों से आपको सहयोग मिलेगा। ऐसे लोग जो संतान के बारे में सोच रहे हैं, अप्रैल में गुड न्यूज मिलेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
सिंह राशि वाले नौकरी करते हैं और उसमें बदलाव का सोच रहे हैं तो अभी उचित समय नहीं है। सरकारी नौकरी में हैं तो उच्च अधिकारियों से बात करते समय सतर्क रहें। यदि आप व्यापारी हैं तो अप्रैल की शुरुआत अच्छी रहेगी, कई अच्छे अवसर भी मिलेंगे लेकिन ध्यान नही दिया तो लाभ हानि में बदल जाएगा। दूसरे सप्ताह में पैसों के लेनदेन को लेकर सावधान रहें। इस समय कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
अप्रैल में कॉलेज स्टूडेंट किसी प्रोजेक्ट में फंस सकते हैं। इससे आप निराश होंगे। किसी दोस्त से अनबन हो सकती है, वो आपको नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश कर सकता है। स्कूल वाले स्टूडेंट कुछ नया करने का विचार करेंगे लेकिन जल्दी सफलता हाथ नही लगेगी। सरकारी परीक्षा की तैयारी में लगे स्टूडेंट का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और दूसरी गतिविधियों में रूचि बढ़ेगी। परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो अभी और समय लगेगा।
यदि आपका विवाह हो चुका है तो अप्रैल में जीवनसाथी आपपर फैमिली प्लानिंग का दबाव डालेगा। उनकी बात आपको प्रसन्न तो करेगी लेकिन कहीं ना कहीं आप किसी शंका में रहेंगे। प्रेम संबंध में हैं और घर पर यह बात पता नही है तो अप्रैल में घर के किसी सदस्य को जानकारी लग सकती है। हालांकि यह अच्छा ही रहेगा। यदि आप रिश्ते की तलाश में हैं तो अप्रैल में किसी के साथ सकारात्मक बातचीत तो शुरू होगी लेकिन वह मुकाम तक नहीं पहुंचेगी। ऐसे में आप पहले से ही सभी बातें शेयर ना करें और रिश्तों को समय दें।
अप्रैल में सिंह राशि वालों को रीढ़ की हड्डी या पैरों के घुटनों में दर्द की समस्या रह सकती है। अप्रैल के मध्य में कोई बात मन को परेशान कर सकती है लेकिन वह जल्दी सुलझ भी जाएगी। खानपान सही न रखने पर परेशानी हो सकती है।
अप्रैल के लिए सिंह राशि का शुभ अंक 3और लकी कलर नीला रहेगा। इसलिए इन्हीं दोनों को प्राथमिकता देने पर आपको लाभ होगा।
Updated on:
29 Mar 2024 09:24 pm
Published on:
29 Mar 2024 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
