11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Singh Masik Rashifal: लवलाइफ से मिलेगी गुड न्यूज, व्यापार में भी मौके, पढ़ें पूरा सिंह राशि अप्रैल राशिफल

Singh Masik Rashifal 2024 आपकी राशि सिंह है तो आपके मन में यह विचार जरूर आ रहा होगा कि सिंह राशि के लिए अप्रैल का महीना कैसा रहेगा। व्यापार और नौकरी में उन्नति मिलेगी या नही। आर्थिक स्थिति, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, इन सभी सवालों का जवाब आपको मिलेगा सिंह मासिक राशिफल अप्रैल 2024 (Singh Masik Rashifal April 2024) में, इसके लिए पढ़ें अप्रैल राशिफल (April Rashifal)

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 29, 2024

singh_masik_rashifal_2024.jpg

सिंह मासिक राशिफल अप्रैल 2024


अप्रैल में घर के किसी काम से दूसरे शहर जाना हो सकता है। परिवार में किसी के साथ रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है, यह समस्या आगे और बढ़ेगी। कोर्ट-कचहरी तक भी मामला पहुंच सकता है। अगले 30 दिन बच्चों से आपको सहयोग मिलेगा। ऐसे लोग जो संतान के बारे में सोच रहे हैं, अप्रैल में गुड न्यूज मिलेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।


सिंह राशि वाले नौकरी करते हैं और उसमें बदलाव का सोच रहे हैं तो अभी उचित समय नहीं है। सरकारी नौकरी में हैं तो उच्च अधिकारियों से बात करते समय सतर्क रहें। यदि आप व्यापारी हैं तो अप्रैल की शुरुआत अच्छी रहेगी, कई अच्छे अवसर भी मिलेंगे लेकिन ध्यान नही दिया तो लाभ हानि में बदल जाएगा। दूसरे सप्ताह में पैसों के लेनदेन को लेकर सावधान रहें। इस समय कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है।


अप्रैल में कॉलेज स्टूडेंट किसी प्रोजेक्ट में फंस सकते हैं। इससे आप निराश होंगे। किसी दोस्त से अनबन हो सकती है, वो आपको नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश कर सकता है। स्कूल वाले स्टूडेंट कुछ नया करने का विचार करेंगे लेकिन जल्दी सफलता हाथ नही लगेगी। सरकारी परीक्षा की तैयारी में लगे स्टूडेंट का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और दूसरी गतिविधियों में रूचि बढ़ेगी। परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो अभी और समय लगेगा।

ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Cancer: आपके व्यापार के लिए अच्छा है अप्रैल, मासिक राशिफल में जानें नौकरी वालों के लिए कैसे रहेंगे 30 दिन


यदि आपका विवाह हो चुका है तो अप्रैल में जीवनसाथी आपपर फैमिली प्लानिंग का दबाव डालेगा। उनकी बात आपको प्रसन्न तो करेगी लेकिन कहीं ना कहीं आप किसी शंका में रहेंगे। प्रेम संबंध में हैं और घर पर यह बात पता नही है तो अप्रैल में घर के किसी सदस्य को जानकारी लग सकती है। हालांकि यह अच्छा ही रहेगा। यदि आप रिश्ते की तलाश में हैं तो अप्रैल में किसी के साथ सकारात्मक बातचीत तो शुरू होगी लेकिन वह मुकाम तक नहीं पहुंचेगी। ऐसे में आप पहले से ही सभी बातें शेयर ना करें और रिश्तों को समय दें।


अप्रैल में सिंह राशि वालों को रीढ़ की हड्डी या पैरों के घुटनों में दर्द की समस्या रह सकती है। अप्रैल के मध्य में कोई बात मन को परेशान कर सकती है लेकिन वह जल्दी सुलझ भी जाएगी। खानपान सही न रखने पर परेशानी हो सकती है।


अप्रैल के लिए सिंह राशि का शुभ अंक 3और लकी कलर नीला रहेगा। इसलिए इन्हीं दोनों को प्राथमिकता देने पर आपको लाभ होगा।