21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी नहीं होगा झगड़ा! सास-बहू के रिश्ते में ऐसे लाएं मधुरता

सास-बहू के रिश्ते में ऐसे लाएं मधुरता

less than 1 minute read
Google source verification
relationship_of_saas_bahu.jpg

अक्सर हम लोगों से सुनते हैं कि घर-घर की कहानी एक ही जैसी है! ऐसा नहीं है कि हर घर की कहानी एक ही होती है, अलग भी होती है। लेकिन जब सास-बहू की बात आती है तो लोग कह देते हैं कुछ भी हो सास-बहू के मामले में तो कहानी एक ही होती है!

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों होता है पूजा में फूल का प्रयोग, क्या है महत्व?

दरअसल, हर कोई अपनी शादीशुदा जीवन के लिए कई कल्पनाएं करता रहता है, कई तरह की प्लानिंग करता है। अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद सास-बहू के बीच के रिश्ते खराब ही रहते हैं। माना जाता है कि सास-बहू का रिश्ता सबसे जटिल और नाजुक होता है।

ये भी पढ़ें- इन कारणों से आपके घर में होती है कलह!

आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे। इस उपाय को करने से सास-बहू के संबंध में मधुरता आएगी। अगर आपका संबंध सास से ठीक नहीं है तो आप संबंध मधुर बनाने के लिए इस उपाय को कर सकते हैं...


अगर आपका संबंध सास से ठीक नहीं है तो आप नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें।

शुक्रवार के दिन भूलकर खट्टी चीजों का सेवन न करें। ऐसा करने से सास-बहू का संबंध ठीक रहेगा।

मंगलवार के दिन मीठी चीज खुद पकाकर सास को खिलाएं। ऐसा करने आप दोनों के संबंध मिठास रहेगा।

बहू कभी भी अपनी सास को कांच की वस्तुएं उपहार में न दें। अगर आप कांच की वस्तुएं उपहार में देगी तो आप दोनों का संबंध कांच के समान ही रहेगा।