
आज का अंक राशिफल 25 अगस्त 2023
मूलांक 1
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनकी जन्म तिथि 1, 10, 19 और 28 तारीख है यानी मूलांक 1 है, ऐसे लोगों के लिए 25 अगस्त का दिन सफलता से भरा रहने वाला है। भाग्य इनका साथ देगा, जिससे आप सभी लक्ष्यों का हासिल कर सकेंगे। इस दिन आपको अपने काम के कारण पहचान मिलेगी, अन्य लोगों के लिए प्रेरणा भी बनेंगे। छोटी समस्याओं में न उलझें। आज आप अपने काम दूसरों की भलाई और अच्छी आदतों पर ध्यान दें।
शुभ अंकः19
शुभ रंगः हरा
मूलांक 2
आज का अंक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 2 है, ऐसे लोगों को 25 अगस्त को गंभीर विषय पर बातचीत करते वक्त सावधानी बरतनी होगी। आज आपके नए संपर्क बनते हैं तो वो कार्यक्षेत्र में आपके लिए काम का बोझ बढ़ाने वाले हो सकते हैं। घर और रिश्ते से संबंधित चिंता के कारण कुछ समय विचार करने के लिए निकालेंगे।
शुभ अंकः 23
शुभ रंगः पीला
मूलांक 3
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 3 है, ऐसे लोगों के रूके हुए काम 25 अगस्त को पूरे हो जाएंगे। इस दिन आपको अचानक लाभ मिल सकता है। आप आज पार्टी और प्रियजनों के साथ भोजन का आनंद ले सकते हैं। हालांकि धन खर्च करने में सावधानी रखने की जरूरत है।
शुभ अंकः 9
शुभ रंगः केसरिया
मूलांक 4
आज का अंक राशिफल के अनुसार जिन लोगों की बर्थ डेट 4, 13, 22 और 31 है, यानी जिनका मूलांक 4 है, ऐसे लोगों को 25 अगस्त को व्यवसाय में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपनी बुद्धि और विवेक का सही इस्तेमाल कर सभी चुनौतियों का हल करने की कोशिश करनी चाहिए। यात्रा की योजनाओं को पुनर्निर्धारित करना पड़ेगा। गुरुवार का दिन आपके लिए खुशियों से भरा है।
शुभ अंकः 16
शुभ रंगः नीला
मूलांक 5
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है यानी जिनका जन्मांक 5 है और वे नौकरीपेशा हैं, 25 अगस्त गुरुवार को इन जातकों के लिए नौकरी में बदलाव आ सकता है। आज के दिन नई योजना की शुरुआत के लिए आपको धन एकत्रित करना पड़ सकता है।
शुभ अंकः 18
शुभ रंगः हरा
मूलांक 6
Numerology के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 6 है ऐसे लोग 25 अगस्त को अकेले रहने के लिए समय निकालें और विचार मंथन करें। वर्ना नजदीकी समय में हुई हानि या भाग्य में बदलाव के कारण आपको चिंता या अवसाद हो सकता हैं।
शुभ अंकः 6
शुभ रंगः लाल
मूलांक 7
Numerology 25 August के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है यानी मूलांक 7 है, ऐसे लोगों के सितारों का संकेत है कि गुरुवार का दिन आपके लिए इस महीने का सबसे अच्छा दिन है। योग-ध्यान, चिकित्सा या आध्यात्मिक उपाय इस समय आपका काम बनवा सकते हैं।
शुभ अंकः 20
शुभ रंगः गुलाबी
मूलांक 8
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 8 है ऐसे लोगों को 25 अगस्त को कार्यस्थल पर वेतन में बढ़ोतरी या पदोन्नति मिल सकती है। गुरुवार को आप पुरस्कृत किए जा सकते हैं। अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करें।
शुभ अंकः 21
शुभ रंगः नारंगी
मूलांक 9
ऐसे लोग जिनका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 9 है, ऐसे लोगों को नया मौका मिलेगा, ये लोग फायदा उठाएं। हंसमुख मनोदशा, अच्छा स्वास्थ्य और आराम आपको काम करने में मदद करेंगे। हालांकि आज 25 अगस्त के दिन रिश्ते में चीजें तनावपूर्ण होंगी।
शुभ अंकः 11
शुभ रंगः भूरा
Updated on:
24 Aug 2023 08:34 pm
Published on:
24 Aug 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
