8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Today Numerology 25 August: इन बर्थ डेट वालों को आज मिलेंगी कई सफलताएं, जानिए सभी के लकी नंबर

किस जन्म तिथि के लड़के लड़की की 25 अगस्त को चमक रही किस्मत बता रहा आज का अंक राशिफल। बर्थ डेट से जानें आज अपना लकी नंबर..

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Aug 24, 2023

ank_rashifal_today.jpg

आज का अंक राशिफल 25 अगस्त 2023

मूलांक 1
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनकी जन्म तिथि 1, 10, 19 और 28 तारीख है यानी मूलांक 1 है, ऐसे लोगों के लिए 25 अगस्त का दिन सफलता से भरा रहने वाला है। भाग्य इनका साथ देगा, जिससे आप सभी लक्ष्यों का हासिल कर सकेंगे। इस दिन आपको अपने काम के कारण पहचान मिलेगी, अन्य लोगों के लिए प्रेरणा भी बनेंगे। छोटी समस्याओं में न उलझें। आज आप अपने काम दूसरों की भलाई और अच्छी आदतों पर ध्यान दें।


शुभ अंकः19
शुभ रंगः हरा


मूलांक 2
आज का अंक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 2 है, ऐसे लोगों को 25 अगस्त को गंभीर विषय पर बातचीत करते वक्त सावधानी बरतनी होगी। आज आपके नए संपर्क बनते हैं तो वो कार्यक्षेत्र में आपके लिए काम का बोझ बढ़ाने वाले हो सकते हैं। घर और रिश्ते से संबंधित चिंता के कारण कुछ समय विचार करने के लिए निकालेंगे।


शुभ अंकः 23
शुभ रंगः पीला


मूलांक 3
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 3 है, ऐसे लोगों के रूके हुए काम 25 अगस्त को पूरे हो जाएंगे। इस दिन आपको अचानक लाभ मिल सकता है। आप आज पार्टी और प्रियजनों के साथ भोजन का आनंद ले सकते हैं। हालांकि धन खर्च करने में सावधानी रखने की जरूरत है।


शुभ अंकः 9
शुभ रंगः केसरिया


मूलांक 4
आज का अंक राशिफल के अनुसार जिन लोगों की बर्थ डेट 4, 13, 22 और 31 है, यानी जिनका मूलांक 4 है, ऐसे लोगों को 25 अगस्त को व्यवसाय में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपनी बुद्धि और विवेक का सही इस्तेमाल कर सभी चुनौतियों का हल करने की कोशिश करनी चाहिए। यात्रा की योजनाओं को पुनर्निर्धारित करना पड़ेगा। गुरुवार का दिन आपके लिए खुशियों से भरा है।


शुभ अंकः 16
शुभ रंगः नीला


मूलांक 5
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है यानी जिनका जन्मांक 5 है और वे नौकरीपेशा हैं, 25 अगस्त गुरुवार को इन जातकों के लिए नौकरी में बदलाव आ सकता है। आज के दिन नई योजना की शुरुआत के लिए आपको धन एकत्रित करना पड़ सकता है।


शुभ अंकः 18
शुभ रंगः हरा

ये भी पढ़ेंः Today Rashifal 25 August: इन चार राशियों के व्यापारियों की होगी बल्ले-बल्ले, सितारे करेंगे धन वर्षा

ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Cancer September : आने वाले तीस दिन कर्क राशि वालों पर मेहरबान रहेगी किस्मत, खुशियों से भर जाएगी झोली


मूलांक 6
Numerology के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 6 है ऐसे लोग 25 अगस्त को अकेले रहने के लिए समय निकालें और विचार मंथन करें। वर्ना नजदीकी समय में हुई हानि या भाग्य में बदलाव के कारण आपको चिंता या अवसाद हो सकता हैं।


शुभ अंकः 6
शुभ रंगः लाल


मूलांक 7
Numerology 25 August के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है यानी मूलांक 7 है, ऐसे लोगों के सितारों का संकेत है कि गुरुवार का दिन आपके लिए इस महीने का सबसे अच्छा दिन है। योग-ध्यान, चिकित्सा या आध्यात्मिक उपाय इस समय आपका काम बनवा सकते हैं।


शुभ अंकः 20
शुभ रंगः गुलाबी


मूलांक 8
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 8 है ऐसे लोगों को 25 अगस्त को कार्यस्थल पर वेतन में बढ़ोतरी या पदोन्नति मिल सकती है। गुरुवार को आप पुरस्कृत किए जा सकते हैं। अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करें।


शुभ अंकः 21
शुभ रंगः नारंगी


मूलांक 9
ऐसे लोग जिनका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 9 है, ऐसे लोगों को नया मौका मिलेगा, ये लोग फायदा उठाएं। हंसमुख मनोदशा, अच्छा स्वास्थ्य और आराम आपको काम करने में मदद करेंगे। हालांकि आज 25 अगस्त के दिन रिश्ते में चीजें तनावपूर्ण होंगी।


शुभ अंकः 11
शुभ रंगः भूरा