Tuesday Video: मंगलवार 26 सितंबर को इन लोगों के बहुरेंगे दिन, हनुमानजी आज करेंगे कृपा
Today's Horoscope 26 September: 26 सितंबर मंगलवार को गौण परिवर्तिनी एकादशी, वैष्णव परिवर्तिनी एकादशी, कल्कि द्वादशी, वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती है। यह सब व्रत मंगलवार को हो रहे हैं जिसके इष्ट हनुमानजी हैं। इसलिए आज भगवान हनुमान की पूजा और एकादशी व्रत विशेष फलदायी हैं तो आज का राशिफल में आइये जानते हैं किस पर हो रही है हनुमानजी की कृपा, इस दैनिक राशिफल यानी मंगलवार राशिफल को पेश कर रहे हैं उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास..