scriptवार्षिक राशिफल 2019 : सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए नौकरी, धन, व्यापार सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी | varshik rashi bhavishya 2019 in hindi | Patrika News

वार्षिक राशिफल 2019 : सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए नौकरी, धन, व्यापार सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

locationभोपालPublished: Dec 25, 2018 02:57:01 pm

Submitted by:

Shyam

जानिए नौकरी, धन, व्यापार सहित पूरे साल 2019 की सटीक भविष्यवाणी

varshik rashifal 2019

वार्षिक राशिफल 2019 : सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, जानिए नौकरी, धन, व्यापार सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

सभी बारह राशि के जातकों के लिए साल 2019 बहुत कुछ नया लेकर आ रहा हैं, कई जातकों की नौकरी, व्यापार, की समस्या होने वाली हैं दूर, अविवाहितों को मिलेगा मन पसंद जीवन साथी, रोगियों के रोग भी हो जायेंगे दूर और माता महालक्ष्मी की कृपा इस साल लगभग सभी राशि के जातकों पर विशेष कृपा होने वाली हैं । जाने अपनी राशि के अनुसार और भी क्या कुछ अच्छा या बुरा होने वाला है आपके जीवन में । नया साल जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2019 तक आपके जीवन का पूरा सटीक वैदिक भविष्य राशिफल । वैदिक ज्योतिषाचार्य पं, प्रह्लाद कुमार पंड्या ने पत्रिका डॉट कॉम को सभी मेष से लेकर मीन तक बारह राशियों के भविष्य में होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं एवं उनके अच्छे या बुरे परिणाम के बारे में विस्तार से बताया । जाने अपनी राशि का सही व सटीक राशि्फल ।


मेष राशि – Arise
नाम अक्षर- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
1- शनि ग्रह धनु राशि में, गुरु ग्रह वृश्चिक राशि में रहेंगे और राहु ग्रह साल के तीसरे माह यानी की 6 मार्च 2019 को मिथुन राशि में रहेगा ।
2- केतु धनु राशि में, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर करने के बाद 5 नवंबर 2019 को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा, एवं ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्‍त को मार्गी होगा ।
3- शनि ग्रह 30 अप्रैल 2019 को वक्री होकर 18 सितंबर 2019 को मार्गी होगा ।

पारिवारिक जीवन संघर्षमय रहेगा
1- मेष राशि के जातकों के लिए साल 2019 पारिवारिक जीवन काफी संघर्षमय और परेशानियों से भरा हो सकता है ।
2- गुरु वक्री होकर मार्गी होगा जिसके कारण कुछ जातकों के लिए मुसीबतें भी खड़ी होने वाली है ।
3- दूसरों के साथ तालमेल बनाकर चलना लाभकारी होगा ।
4- 6 मार्च 2019 से परिवार के किसी बड़े सदस्‍य अनबन हो सकती है, और यह अनबन नवंबर 2019 के बाद पूर्णतः सामान्‍य हो जाएगी ।

वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा
1- साल 2019 पूरा ही मेष राशि के जातकों के लिए वैवाहिक जीवन प्रसन्नता पूर्वक सुखमय रहने वाला हैं ।
2- साल भर जीवनसाथी का सहयोग पूरा प्राप्‍त होते रहेगा । संताने भी सहयोग करेंगी ।
3- पति-पत्नी दोनों के बीच अगर कोई अनबन होगी तो 15 जनवरी 2019 के बाद सब कुछ ठीक हो जायेगा ।
4- पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के साथ साल 2019 में अच्‍छा समय भी बितायेंगे ।
5- निसंतानों की इच्छा इस पूरी होने की संभावना बन रही हैं ।
6- विवाह योग्य जातकों का विवाह होने के प्रबल योग इस साल बन रहे हैं ।

स्वास्थ्य
1- साल 2019 में मेष राशि के कुछ जातकों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना होंगा ।
2- कुछ लोगों को जांघों, पैरों, जोड़ों एवं कंधों में दर्द की शिकायत हो सकती है ।
3- मेष राशि के जातक सावधान रहे हो सकता हैं कोई आपका अपना ही आपके ऊपर तंत्र विद्या काला जादू का प्रयोग करके आपका अहित कर सकता है ।
4- अचानक वजन बढ़ने से मानसिक परेशानी भी बनी रह सकती है ।

करियर
1- मार्च 2019 तक मेष राशि के जातकों के लिए करियर संबंधित परेशानियां बनी रहेगी ।
2- मार्च के बाद ग्रहों की अनुकूल दशा होने के कारण कुछ जातकों को प्रगति मिलेगी, लेकिन फिर भी मार्च के बाद सब कुछ ठीक तो नहीं रहेगा, ऐसा मई 2019 तक करियर में उतार-चढ़ाव आते रहेंगें ।
3- नौकरी करने वाले 10% जातक नौकरी बदलने का प्रयास करेंगे लेकिन ध्यान कोई भी निर्णय बहुत सोच समझ कर ही लें ।
4- मेष राशि के अधिकतर जातकों को प्रशासनिक सेवा का अवसर मिलने वाला हैं ।

शिक्षा
1- मेष राशि के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से इस वर्ष के जनवरी, फरवरी, मार्च काफी अच्छा रहने वाले है ।
2- मार्च का अन्तिम भाग एवं अप्रैल, मई में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है ।
3- शुरूआती दिनों में परीक्षार्ती सतर्क रहे फिर मई महीने के बाद साल के आखरी तक आपको भरपूर सफलता मिलने वाली हैं ।

कारोबार – व्‍यापार
1- अधिकतर व्यापारी जातकों का व्यापार मार्च 2019 तक तो बहुत प्रगति करेगा लेकिन मार्च के बाद थोड़ी-बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है ।
2- अगर कहीं पैसे निवेश करेंगे तो हानि हो सकती हैं, सावधानी से निर्णय लें ।
3- वैसे साल 2019 में पूरे साल ज्यादातर व्‍यापारियों को अपने कारोबार में अच्छा खासा मुनाफा होने वाला हैं ।
4- कुछ जातक इस नये नये व्यापार के उद्योग भी शुरू करेंगे ।

आर्थिक स्थिति
1- इस साल 2019 में मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सामान्‍य ही रहने वाली है ।
2- मार्च 2019 के बाद कोई भी निवेश नहीं करेंगे तो आपके लिए उचित रहेगा नहीं तो हानि हो सकती है ।
3- विश्वास पात्रों से सावधान रहे, धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ।
4- किसी को पैसा उधार देना लाभकारी हो सकता हैं ।

प्रेम प्रसंग
1- साल 2019 ज्यादातर जातकों की लव लाइफ बेहतर रहेगी ।
2- सभी प्रेमियों के संबंधों को मजबूती मिलेगी ।
3- कुथ लोगों के प्रेम संबंध दाम्पत्य में भी बंद जायेंगे ।
4- अंतरजाति विवाह अधिक होंगे साल 2019 में ।

उपाय एवं सावधानी
1- साल 2019 में मेष राशि के सभी जातक पूरे साल भर प्रतिदन श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें ।
2- हर माह शुक्ल पक्ष के सभी शनिवार के दिन काले तिल का दान भी करें ।
3- अप्रैल 2019 में मेष राशि के मुखिया अपने घरों की छत पर सफेद झंडा जरूर लगावें. एवं इस झंडे को दो साल तक लगा रहने दें ।
4- व्यापार में बड़े निवेश से बचे एवं दूसरों के भरोसे धन निवेश बिल्कुल भी नहीं करें ।
5- जनवरी, फरवरी और सितम्बर में थोड़ा कष्ट जरूर रहने की संभावना है ।
******************

 

वृषभ राशिफल – Taurus
नाम अक्षर- ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
पारिवारिक जीवन
1- साल 2019 में वृषभ राशि के जातकों के परिवार में पूरे साल कुछ न कुछ मांगलिक आयोजन होते रहेंगे ।
2- परिवार में छोटों से मतभेद होने की संभावना भी हैं, लेकिन बड़ों की समझदारी से रिस्ते टूटने से बच सकते है ।
3- एक दूसरे का सहयोग प्रेम पूर्वक बना रहेगा ।
4- परिवार को कोई सदस्य हमेशा के दूर जा सकता है, साथ छोड़ सकता है ।
5- किसी बाहरी व्यक्ति की बांतों में आकर परिवार में बिखराव की स्थिति बन सकती है, सतर्क रहे ।

आर्थिक स्थिति एवं व्यापार कारोबार
1- यह वर्ष कुछ लोगों के लिए लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है ।
2- करियर को लेकर साल 2019 में थोड़ी बहुत कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ेगा ।
3- कार्यक्षेत्र में बड़े लोगों से विवाद होने के कारण कार्यस्थल से स्थान परिवर्तन हो सकता है ।
4- इस साल आय में निरन्तरता बनी रहेगी तथा बीच-बीच में आय में वृद्धि भी होगी ।
5- साल 2019 के जनवरी, फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में लाभ के अच्छे मौक़े मिलेंगे ।
6- इस साल सालभर जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें ।
7- इस साल वृषभ राशि के जातकों के व्यापारियों को अपने कारोबार में बड़े निवेश से बचे रहेंगे तो नुकसान होने बच जायेंगे ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- साल 2019 विवाहितों के लिए अच्छा हैं ।
2- विवाह योग्य लड़के लड़कियों के विवाह भी होंगे, क्योंकि इस साल विवाह के अच्छे संयोग बन रहे हैं ।
3- लेकिन प्रेमियों के प्रेम-सम्बन्धों में उतार-चढ़ाव साल भर जारी रहेगा, पर रिस्ता नहीं टूटेगा ।
4- पति पत्नी के रिस्तों की दरारें अप्रैल 2019 से के बाद ठीक हो जायेगी ।

शिक्षा
1- विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की दृष्टि से साल 2019 सभी के लिए सामान्य रहने वाला है ।
3- जो लोग उच्च स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह साल अति उत्तम हैं, अच्छी सफलता भी मिलेगी ।
4- जो भारतीय बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी 2019 अच्छा रहेगा, लेकिन आलस बना रहेगा ।

स्वास्थ्य
1- इस साल पुरानी बीमारियां ठी हो सकती है ।
2- लेकिन बहुत से लोगों स्वास्थ्य संबंधित कुछ गंभीर समस्या जैसे फ्रैक्चर, घटना-दुर्घटना इत्यादि का सामना करना पड़ सकता है, सावधान जरूर रहे ।
3- घर के छोटे बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखे नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है ।

उपाय एवं सावधानी
1- वृषभ राशि के जातक हर रोज 108 बार गायत्री मंत्र एवं श्री 1 बार हनुमान चालीसा का पाठ पूरे साल भर करते रहे, परेशानियों में आत्मबल मिलेगा ।
3- प्रतिदिन किसी भी मंदिर में शाम के समय दीपक जलाने का नियम बना लें ।
4- प्रति सोमवार शिवजी की पूजा भी करें ।
5- धन के फिजुल खर्च से बचे, विशेष रूप से अप्रैल, नवंबर और दिसंबर माह में सावधान रहे ।
*****************************

 

मिथुन राशिफल – Gemini
नाम अक्षर- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

पारिवारिक जीवन
1- मिथुन राशि के जातकों के जीवन में इस साल मार्च 2019 तक थोड़ी बहुत समस्‍याएं बनी रहेगी ।
2- परिवार के साथ वाणी पर नियंत्रण रखेंगे तो संबंध में बिखराव होने से बचे रहेगें ।
3- 28 मार्च 2019 के बाद पारिवारिक संबंधों में आपसी समझ बढ़ेगी ।
4- आपके अच्छे कार्यों की वजह से परिवार में सम्‍मान बढ़ेगा और परिवार वालों की मदद भी मिलेगी ।

5- इस साल परिवार में नये सदस्य का आगमन होने वाला हैं ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार-व्यापार
1- साल 2019 में कुछ जातकों को करियर के क्षेत्र में काफी संघर्ष करना पड़ेगा ।
2- वर्तमान में जहां कार्य कर रहे हो एवं जहां रह रहे हो दोनों ही जगह से स्थान परिवर्तन के प्रबल योग बन रहे है ।
3- अगर इस साल नौकरी छूटेगी तो दूसरी नौकरी भी अच्छी जगह जल्द ही मिल जायेगी ।
4- मार्च 2019 के सितंबर 2019 तक कार्यों में बाधाएं आती रहेगी, कोई भी कार्य एक बार में नहीं, उसके लिए कई बार प्रयत्न करना पड़ेगा ।
5- साल 2019 में मिथुन राशि के जातकों को थोड़ी बहुत बाधाएं जरूर आयेंगी लेकिन हर क्षेत्र में उन्नति के भरपूर योग बन रहे है ।
6- इस साल किसी बड़े काम को पूर्णता तक पहूंचाने के लिए कर्ज लेने की स्थिति बनेगी, जो सकारात्मक परिणाम भी देगा ।

7- साल के आखरी महीनों में आर्थिक स्थिति मजबूत होने से धन संबंधित चिंताएं दूर होगी ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- इस साल पूरे समय पति-पत्नी एक दूसरे पर अटूट विश्वास करेंगे तो संबंधों में प्रगाड़ता बनी रहेगी ।
2- प्रेमियों के लिए जनवरी 2019 से नवंबर 2019 तक समय बहुत ही संवेदनशील है ।, रिश्तों को लेकर कोर्ट-कचहरी तक बात जा सकती है ।
3- मिथुन राशि के जातकों को इस साल धन हानि की संभावना बनी, सतर्क रहे ।
4- वैवाहिक जीवन में अपने जीवन साथी के स्वास्थ की समस्या को लेकर जून 2019 तक चिंता बना रहेगी ।
5- निसंतानों को संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं ।

शिक्षा
1- साल 2019 में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ विद्यार्थी नए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे ।
2- खेल से जूड़े विद्यार्थियों को इस साल अपनी मंजिल जरूर मिल सकती हैं, मेहनत के साथ प्रयास भी करें ।
3- इस साल ज्यादातर विद्यार्थी पढ़ाई के बाद कृषि के क्षेत्र में कदम रखेंगे ।
4- कानून के विद्यार्थियों को थोड़ी बहुत परेशानी जरूर रहेगी ।

स्वास्थ्य
1- मिथुल राशि के जातकों को इस साल कुछ बीमारियों के कारण स्वास्थ खराब रहने की आशंका बनी रहेगी ।
2- कुछ लोगों को पूरे वर्ष पेट से सम्बन्धित बीमारी गैस्टिक, गठिया, मधुमेह जैसी समस्या परेशान कर सकती है ।
3- परिवार के किसी खास के स्वास्थ को लेकर भी परेशान रहेंगे ।

उपाय एवं सावधानी
1- साल 2019 में मिथुन राशि के जातक शनि या राहु-केतु की दशा से गुज़र रहे हैं, इसलिए प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा करें, हर महीने में किसी भी एक मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे ।
2- साल भर हमेशा अपनी जेब में सफेद त्रिकोण वाली रूमाल जरूर रखें ।
3- साल 2019 में अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर महीने में विशेष रूप से सतर्क रहे कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बन रही है ।
4- इस साल किसी को भी पैसे उधार देने से बचे ।
5- अपनी वाणी पर संयम जरूर रखे ।
**********************

 

varshik rashifal 2019

कर्क राशिफल – Cancer
नाम के अक्षर- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो

पारिवारिक जीवन
1- साल 2019 में पारिवारिक जीवन की बहुत सारी समस्याओं का समाधान होने वाला हैं ।
2- इस साल परिवार के सदस्‍यों के बीच तालमेल भरपूर बना रहेगा ।
3- सूर्य के राहु के अक्षांक्ष में आने पर मतभेद होने की संभावना बना रहेगी, जिस कारण मानसिक तनाव भी हो सकता है ।
4- नाराज रिस्तेदार फिर से सहयोगी बनेंगे ।
5- माता पिता का सहयोग आवश्यकतानुसार मिलता रहेगा ।
6- इस साल पारिवारिक सुख में कमी होने के कारण सामाजिक कार्यों में ज्यादा मन लगेगा ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार-व्यापार
1- व्यापार के क्षेत्र में इस साल मान-सम्मान अधिक मिलेगा ।
2- व्यक्तित्व में निखार आने से धर्म और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरुक रहेंगे ।
3- 2019 में आपकी स्पष्ट सोच होने के कारण लोग आपसे अच्छी सलाह भी लेंगे ।
4- इस साल किसी भी अपने पराये के दुःख या समस्या को अपना समझकर उसका भरपूर सहयोग करेंगे ।
5- करियर की दृष्टि से 2019 में कई उपलब्धियाँ भी मिलने की सम्भावना है, जो भविष्य में लाभप्रद सिद्ध होंगी ।
6- इस अधिकतर जातकों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलने वाली हैं और मन चाही नौकरी या फिर कारोबार शुरू कर सकते है ।
6- अपने कार्य की कुशलता से पदोन्नति के प्रबल योग है, बिना सिफारिस के भी प्रमोशन हो जायेगा ।
7- व्यापारिक कारोबार के क्षेत्र में धन निवेश करना फायदेमंद रहेगा ।

वैवाहिक जीवन तथा प्रेम प्रसंग
1- प्रेमियों के लिए ठीक नहीं है क्योंकि साल 2019 में इनके शादी विवाह में बाधा का योग बना हुआ है ।
3- विवाहितों के जीवन में इस साल सामान्य स्थिति बनी रहेगी ।
4- शादी शुदा लोगों के पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी तकरार के साथ प्रेम प्रगाढ़ होगा ।
5- इस साल विवाह योग्य जातकों के विवाह की संभावना कम है, जिसके कारण थोड़ा तनाव भी बना रहेगा ।


शिक्षा
1- साल 2019 शिक्षा के लिए अच्छा साल है, माता सरस्वती की विशेष कृपा होने के कारण विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
3- इस साल शिक्षा से जूड़े लोगों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा ।
4- प्रतियोगिता परिक्षाओं में इस साल अच्छी सफलता मिलने के योग हैं ।
5- उच्च शिक्षा में भाग लेने के लिए साल 2019 बहुत ही अच्छा समय है ।

स्वास्थ्य
1- इस साल कर्क राश के जातकों को स्वास्थ संबंधित परेशानी बनी रहने की संभावना है ।
2- छोटी-छोटी बीमारियों के अलावा जानवरों से भी खतरा रहेगा ।
3- इस वाहनों का प्रयोग बहुत ही सामधानी से करें, नहीं तो चोट लगने या फ्रैक्चर जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
4- परिवार में बुजुर्गो और 10 साल से छोटे बच्चों की सेहत को लेकर चिंता भी होगी ।

उपाय एवं सावधानी
1- अगर पूरे साल भर घर के आंगन या पीपल के पेड़ के नीचे रोज घी या सरसों के तेल का दीपक जलायेंगे तो अचानक आने वाली समस्याओं से बचाव होता रहेगा ।
2- प्रति शनिवार और मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में एक दीपक जलाकर एक फल भी चढ़ायें ।
3- श्री दुर्गा देवी कवच का पाठ भी अवश्य करें ।
4- कार्यस्थल पर भीतर के शत्रुओं से सावधान रहें । शत्रु मित्र बनकर अहित करने की कोशिश कर सकते है ।
5- साल 2019 के मई, नवंबर एवं दिसंबर के महीने कर्क राशि के जातकों के लिए काफी हानिकारक हो सकते है, इसलिए इन तीन महीनों में सावधान रहें ।
******************

 

सिंह राशिफल – Leo
नाम के अक्षर- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
पारिवारिक जीवन
1- इस साल 2019 में सिंह राशि के जातकों पर शनि की कुदृष्टि पड़ेगी ।
2- शनि की कुदृष्टी अधिकतर लोगों की राह मुश्किल करेंगी, जिस कारण पारिवारिक जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा ।
3- अत्यधिक खर्च बढ़ सकते है, सेहत से भी दो चार होना पड़ेगा और कुछ समस्याओं के कारण पड़ोसी ही बनेंगे ।
4- इस परिवार के सदस्यों से ज्यादा दूर रहने वाले रिस्तेदार अच्छा सहयोग करेंगे ।

5- 2019 में घर या किसी अपना खास के यहां कोई बड़ा धार्मिक आयोजन होेने की संभावना हैं .

6- इस साल किसी भी कार्य को आरंभ करने से पहले बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे तो कार्य की सफलता संभव हो सकती हैं ।

7- मार्च से लेकर सितंबर के बीच भाईयों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है । सोच समझकर निर्णय लेंगे तो सरलता से निपटारा हो सकता हैं ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- इस साल सिंह राशि के जातकों के करियर में भारी परिवर्तन होने वाला हैं जो जीवन भर के लिए सहायक सफल होगा ।
2- इस साल भरपूर उन्नति और सफलता के योग बने हुये हैं ।
3- कार्यस्थल पर मान सम्मान भी अपेक्षा से अधिक मिलेगा ।
4- व्यापारियों के यह साल अत्यंत लाभकारी होगा ।
5- आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ बैंक बेलेंस भी बढ़ेगा ।

6- इस साल जुलाई 2019 से लेकर अगस्त 2019 तक अगर व्यापार में पार्टनर है तो पैसो के लेन देन में विशेष सतर्कता बरतें ।

7- सिंह राशि के अधिकतर लोगों का करियर इस साल सवरने वाला हैं ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- साल 2019 में बहुत से लोगों के नये प्रेम सम्बन्ध बनेंगे जो लम्बे समय तक सकारात्मक भी रहेंगे ।
2- वैवाहिक जीवन में रिश्तों को मजबूत बनायें रखने के लिए बहुत सोच-समझकर ही कोई भी फैसला लें ।
3- विवाह के योग्य युवाओं का विवाह होने की प्रबल सम्भावना हैं ।

4- इस साल शादी शुदा दंपत्ति के मन की बरसों पुरानी इच्छा पूरी होने की प्रबल योग बन रहे हैं ।

5- संतान संबंधित इच्छा भी इस साल 2019 में पूरी हो सकती हैं ।

शिक्षा
1- इस साल शिक्षा के दृष्टिकोण से बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता हैं ।
2- भरपूर मेहनत के बाद भी अचानक किसी बिमारी के कारण सफलता नहीं मिल पायेगी ।
3- पड़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पूरा साल ही परेशानी भरा हो सकता है ।

4- इस साल 2019 में लंबे समय से किसी खास विषय पर शोध कर रहे विद्यार्थियों को पूर्ण सफलता मिलने पूरी संभावना हैं ।

स्वास्थ्य
1- साल 2019 में सिंह राशि के कुछ जातकों को पेट, ह्रदय एवं गले से संबंधित छोटी-मोटी समस्या बनी रहेगी ।
2- इस साल संतान प्राप्ति में संदेह बना हुआ है, साथ किसी संतान के साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, सावधान रहे ।
3- गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह साल परेशानियों भरा रहेगा, कोई न कोई समस्या जुलाई 2019 तक होती रहेगी ।

4- परिवार के छोटे बच्चों खासकर बेटियों के सेहत का बराबर ध्यान रखे ।

उपाय एवं सावधानी
1- सिंह राशि के जातक पूरे साल अपने ईष्ट देव एवं कुल गुरु की आराधना जरूर करें ।

2- शनि को प्रसन्न करने के लिए हर शनिवार शनि की प्रिय वस्तुओं का दान जरूर करें ।

3- शनिवार एवं माह की प्रति अमावस्या को सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ नीचे सरसों के तेल का दीपक दो मुह वाला अवश्य जलायें, ध्यान रख दीपक जलाने के बाद घर वापस होते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें ।

4 – गर्भवती महिलाएँ प्रसव होने तक नियमित दोनों समय गायत्री महामंत्र का जप एवं सूर्य की उपासना भी नित्य करें ।
3- साल 2019 में मार्च, अप्रैल और सितम्बर के महीनों में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता हैं ।
***********************

 

कन्या राशिफल- Virgo
नाम के अक्षर- ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

पारिवारिक जीवन
1- इस साल पारिवार में आपसी तालमेल सामान्‍य रहेगा ।
2- परिवार से संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
3- इस साल परिवार के सदस्यों को सफलता धीमी गति से मिलने के आसार है ।
4- कन्या राशि के लोगों को पत्नी, बच्चों सहित सभी का सहयोग मिला जुला रहेगा ।
5- पूरे परिवार सहित कहीं दूर तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं ।
6- घर में हवन पूजा या अन्य मांगलिग आयोजन होंगे ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- करियर और धन की दृष्टि से यह साल आपके लिए भरपूर मान-सम्मान लेकर आ रहा हैं ।
2- पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के साथ थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव भी रहेंगे ।
3- कन्या राशि के राजनीति से जूड़े लोगों के लिए साल 2019 में अच्छी सफलता मिलेगी ।
4- इस साल अगर किसी भी कार्य को जिम्मेदारी से करेंगे तो परिणाम स्वरूप भरपूर लाभ भी मिलता रहेगा ।
5- इस साल आय बढ़ने से धन की बचत भी अच्छी होगी ।
6- अगर व्यापारी वर्ग अपने कारोबार में धन निवेश करेंगे तो व्यापार में अच्छी उन्नति मिलेगी ।
7- व्यापार के संदर्भ में विदेश जाने के प्रबल योग बन रहे रहे ।
8- व्यापार में एक दम से किसी पर भी विश्वास करना हानिकारक हो सकता है ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- साल 2019 सिंह राशि के जातकों प्रेमी युगल एवं वैवाहिक लोगों दोनों के लिए अनेक खुशियां लेकर आ रहा हैं ।
2- हर तरह के रिश्तों में मधुरता भी बनने से एक-दूसरे के प्रति विश्वास और प्रेम भी बढेगा ।
3- विवाह के योग्य जातकों के साल की शुरूआत में ही विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं ।
4- अधिकतर प्रेमी जोड़े प्रेम विवाह करेंगे ।
5- 2019 में अधिकर अविवाहितों को अपने अनुरूप जीवन साथी की प्राप्ति होंगी ।

शिक्षा
1- साल 2019 में विद्यार्थियों को थोड़े संघर्ष के बाद ही सफलता मिलने के योग हैं ।
3- शिक्षा क्षेत्र से जूड़े व्यक्तियों के लिए इस साल स्थान बदलने के प्रबल योग बन रहे है ।
3- बार बार विषय बदलने के कारण भी मनचाही सफलता नहीं मिल पायेगी ।

स्वास्थ्य
1- सिंह राशि के लोगों के मार्च 2019 तक स्वास्थ की दृष्टि से ठीक समय नहीं है ।
2- ह्रदय रोगियों को अचानक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा ।
3- आपकी संतानों को भी साल भर छोटी मोटी बीमारियां परेशान करेगी ।
4- आपको जन्म देने वाली माता की सेहत का विशेष रूप से फरवरी से लेकर मई 2019 तक ध्यान रखें ।
5- रिस्तेदारी में किसी खास की लम्बी बिमारी के कारण दुखद समाचार मिलने की सम्भावना है ।

उपाय एवं सावधानी
1- कन्या राशि के जातक पूरे साल श्री विष्‍णु सहस्‍त्रनाम स्‍तोत्र का पाठ नियमित रूप से करें ।
2- रोज उगते हुये सूर्य को अर्घ्य जरूर दें, खासकर घर के बच्चों से अर्घ्य दिलवायें ।
3- विवाह की प्रतिक्षा कर रहे अविवाहित विवाह होने तक हर शुक्रवार लाल या काली गाय को हरा चारा एवं गुड़ जरूर खिलावें ।
3- जनवरी 2019 से लेकर अगस्त 2019 तक कोई भी ऐसा निर्णय ना लें जिससे आपकी जान को खतरा हो ।
4- वाहनों का उपयोग बहुत सावधानी से करें ।
5- साल 2019 में मार्च से लेकर मई 2019 तक का समय आपके लिए ठीक नहीं है, इसलिए प्रत्येक कार्य को सावधानी पूर्वक ही करते रहे ।
*****************************

 

varshik rashifal 2019

तुला राशिफल – Libra
नाम के अक्षर- र, री, रू, रे, रो, त, ता, ति, तू, ते
पारिवारिक जीवन
1- तुला राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन साल 2019 में सामान्‍य रहेगा ।
2- इस साल आपके परिवार में कोई मांगलिक उत्‍सव या भव्य समारोह का आयोजन अवश्य होंगे । जिस कारण घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा ।
3- इस साल सावधान जरूर रहे, अधिकतर जातकों के रिस्तों में आपकी ना समझी के कारण हमेशा के लिए दरारे पड़ने की संभावना बन रही है ।
4- परिवार के सदस्‍यों के साथ कहीं बाहर या विदेश घूमने जा सकते हैं ।
5- इस साल रिस्तेदारों के अलावा अन्य लोंगो का भी भरपूर सहयोग मिलेगा ।
6- संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों को इस साल खुशखबरी मिलने के योग हैं ।
7- परिवार का अधिक प्रिय हमेशा के लिए छोड़कर चला जायेगा ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- इस साल 2019 में बहुत से लोग अपनी नौकरी को छोड़कर व्यापार तथा कुछ व्यापार से नौकरी में रूचि ले सकते हैं ।
2- कार्यस्थल पर सहयोगियों से सावधान रहे, खासकर अप्रैल और मई में, आपकी चालाकी के कारण आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
3- इस साल तुला राशि के जातक झूठे आरोप के शिकार हो सकते है, किसी की बात पर एक दम विश्वास नहीं करें ।
4- साल 2019 में खर्चा बढ़ने के कारण आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहेगी एवं लंबा समय कष्टमय बीत सकता है ।
5- तुला राशि के जातक इस साल 2019 प्रयास करें किसी से भी कर्ज न लें ।
6- व्यापारियों के लिए 2019 में अच्छे योग बन रहे हैं, कारोबार में अपेक्षा से ज्यादा लाभ हो सकता हैं ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- शादी शुदा लोगों का जीवन इस साल आपसी तालमेल से प्रसन्नता पूर्वक व्यतित होने वाला हैं ।
2- साल 2019 में प्रेमियों के सम्बन्धों में इस साल लगभग पूर वर्ष अस्थिरता बनी रहने के योग है ।
3- प्रेमियों के रिश्तों में साल भर छोटे छोटे मतभेद होते रहेंगे ।
4- प्रेम विवाह करने वाले अनेक जोड़े का जीवन बहुत संघर्षमय हो सकता है ।
5- वैवाहिक जीवन में स्थिरता बनी रहेगी, लेकिन बच्चों की समझदारी कामयाब होगी ।
6- तुला राशि के अधिकतर जातकों इस साल ससुराल पक्ष से अच्छा सहयोग तो मिलेगा पर कष्ट का भी सामना करना पड़ेगा ।

शिक्षा
1- साल के शुरूआत में शिक्षा क्षेत्र से जूड़े लोगों को थोड़ी बहुत बाधाओं के बाद स्थाई सफलता मिलने के योग बन रहे है ।
2- पढ़ने वाले कुछ जातकों का मन पढाई में कम लगेगा, लेकिन परिणाम सकारात्मक रहेंगे ।
3- तुला राशि के जातकों का इस साल 2019 में विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करने के योग बन रहे हैं ।
4- साल 2019 में अधिकतर शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए अच्छे समाचार मिलने के भरपूर योग भी बन रहे है ।

स्वास्थ्य
1- तुला राशि के जातकों को साल 2019 में शायद ही कोई बड़ी या गंभीर बीमारी होगी, लेकिन छोटी मोटी पेट संबधित परेशानी बनी रहेगी ।
2- इस साल घर के छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान गंभीरता से जरूर रखे ।
3- जुलाई 2019 से अक्टूबर 2019 के बीच थोड़े सतर्क जरूर रहे, वाहनों से कोई छोटी सी घटना का सामना जरूर करना पड़ सकता हैं ।

उपाय एवं सावधानी
1- चुंकि साल 2019 तुला राशि के जातकों के लिए न चाहते हुए भी कष्ट कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए नीचे दिये उपाय को करने से कुछ कम जरूर होंगे ।
2- इस साल परेशानियों से बचने के लिए पूरे साल प्रत्येक सोमवार को किसी प्राचीन शिवलिंग पर जल से एवं शहद अभिषेक जरूर करें ।
3- साल 2019 में हनुमान जी की आराधना करने के साथ श्री हनुमान चालीसा व हनुमान बाहुक का पाठ जरूर करें ।
3- आर्थिक स्थिति को अधिक मजबूत बनाने के लिए किसी जानकीर की सलाह पर धन व्यय करेंगे तो अत्य़धिक लाभ मिल सकता हैं ।
4- संतान प्राप्ति के लिए हर शुक्रवार गाय को हरा चारा अवश्य खिलायें ।
****************************

 

वृश्चिक राशिफल – Scorpio
नाम के अक्षर- तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू
पारिवारिक जीवन
1- वृश्चिक राशि के लग्‍न भाव में गुरु बैठा हैं जो पारिवारिक जीवन को सुखमय बनायेगा ।
2- साल 2019 में कुछ ऐसे भी कार्य होने वाले जीवन भर के लिए यादगार बन जायेंगे ।
3- दोस्‍तों-रिश्‍तेदारों का इस साल भरपूर सहयोग और साथ मिलने का योग भी बन रहा हैं ।
4- परिवार के सबसे छोटे बच्चों के कारण समाज में सम्‍मान बढ़ेगा ।
5- परिवार में मांगलिक आयोजन होने के योग बन रहे ।
6- वृश्चिक राशि के जातक इस वर्ष अपनी वाणी पर कंट्रोल जरूर करें, अन्यथा आपको कोई बड़ी परेशानी हो सकती है ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- इस साल वृश्चिक राशि के जातकों को करियर और फायनेंस की स्थिति साधारण बनी रहेगी ।
2- साल 2019 वृश्चिक राशि के जातकों को अनेक क्षेत्रों में मनचाही उन्नति भी दिलायेगा ।
3- नौकरी पेशा लोगों का प्रमोशन भी होने की संभावना बन रही है । धन पक्ष भी मजबूत होगा ।
4- पिछले साल के अधूरे सारे कार्य पूरे होने के प्रबल योग भी बन रहे हैं ।
5- इस साल वृश्चिक राशि के जातकों की आय में वृद्धि भी होगी ।
6- अचानक व्यापार में बड़ा धन मिलने के योग बन रहा है ।
7- पुराने लिये हुये कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावना ।
8- नया व्यापार तुला के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- इस साल शादी शुदा लोगों के जीवन में कोई बड़ी खुशियां आने की संभावना बन रही हैं ।
2- अविवाहितों के विवाह के प्रबल योग बने हुये है, हो सकता हैं साल के तीसरे चौथे माह में विवाह भी हो सकता हैं ।
3- पति-पत्नी के प्रेम-सम्बन्धों में मधुरता साल भर बनी रहेगी ।
4- पारिवार के सदस्यों में थोड़ा बुहत कलह और तनाव की स्थिति जरूर बन सकती है ।
5- प्रेमी जोड़े माता पिता की अनुमति के बिना ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं ।
6- वैवाहिक दम्पतियों के जीवन में नये सदस्य के आगमन से मन की अशांति दुर होगी ।

शिक्षा
1- वृश्चिक राशि वालों को शिक्षा के मामले में साल 2019 अति-उत्तम होने वाला हैं ।
2- उच्च पढाई वालों को बड़ी उन्नति का योग बन रहे हैं ।
3- प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छी सफलता मिलने वाली हैं ।
4- इस साल वृश्चिक राशि के अधिकतर विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान करेंगे ।
5- वृश्चिक राशि के कुछ विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिल सकती है ।

स्वास्थ्य
1- वृश्चिक राशि के जातकों का इस साल स्वास्थ ठीक रहेगा, कुछ लोगों को गैस्टिक की समस्या जरूर हो सकती है ।

उपाय एवं सावधानी
1- साल 2019 में बिना उपाय के भी सारे काम बनते चले जायेंगे ।
2- वृश्चिक राशि के जातक गुरु मंत्र का जप करते हुए गुरु की आराधना अवश्य करें ।
3- पूरे साल भर गुरुवार के दिन उपवास जरूर रखे और पीले वस्‍त्र भी जरूर पहने ।
4- गलत कार्य करने वाले मित्रों से दूरी बनाये रखे ।
5- वृश्चिक राशि के युवा जातक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे तो फायदे में रहोगे ।
6- मार्च और अप्रैल का महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकता हैं, किसी मंदिर में पीली वस्तुओं का दान इन दो माह में जरूर करें ।
***********************

 

धनु राशिफल – Sagittarius
नाम के अक्षर- य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे
पारिवारिक जीवन
1- आगामी 2019 का साल धनु राशि के जातकों लिए कुछ मुश्किले आने की संभावना बन रही है ।
2- अगर अचानक कोई परेशानियां आती है तो उन्‍हें सुलझाने की कोशिश धैर्य पूर्वक करेंगे तो आसानी से दूर हो सकती है ।
3- परिवार के सदस्यों में मतभेद होने की स्थिति भी बन सकती है ।
4- साल 2019 में घर के बड़े व बुजुर्गों का सम्मान करने के साथ हर काम में उनकी सलाह लेंगे तो किसी भी कार्य में रूकावटे नहीं आयेंगी ।
5- परिवार में बच्चों की ओर से कोई बड़ा समाचार मिलने के योग है ।
6- पैत्रक संपत्ति के पुराने विवाद इस साल खत्म हो सकते है ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- धनु राशि के जातकों के लिए साल 2019 काफी परिश्रम करवायेगा, लेकिन परिश्रम के अनुसार फल नहीं मिलने की आशंका भी रहेगी ।
2- नौकरी या कारोबार के कारण धनु राशि के जातक इस साल 2019 में मार्च से मई के बीच वर्तमान गृह स्थान से परिवर्तन के योग भी बन रहे है ।
3- आर्थिक स्थिति कुछ हद तक मजबुत होगी, एवं अचानक लाभ भी हो सकता है ।
4- व्यापारियों के लिये साल 2019 थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है ।
5- आय से अधिक खर्च होने पर मन दुखी भी होगा, इसलिए सोच समझकर ही खर्च करें ।
6- धनु राशि के व्यापार से जुड़े लोग अगर नया प्यापार या बड़े निवेश की योजना बना रहे है तो उनके लिए यह साल 2019 लाभदाय सिद्ध हो सकता हैं ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- प्रेमियों के लिये साल 2019 कुछ ठीक नहीं रहेगा, रिश्तों में तनावपूर्ण स्थिति हो सकते है ।
2- वैवाहिक लोगों के प्रेम-सम्बन्धों में भी थोड़े बहुत वाद-विवाद हो सकते है ।
3- संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलने से घर में धार्मिक आयोजन साल भर होते रहेंगे ।
4- पति-पत्नी दोनों एक दूसरे पर विश्वास करते हुए सहयोग करते रहेंगे तो साल 2019 प्रसन्नता पूर्वक व्यतित हो जायेगा ।
5- विवाह और नए प्रेम-सम्बन्धों को बनाने के लिए साल 2019 के जुलाई एवं अगस्त माह में सावधानी एवं सतर्कता बरते, अन्यथा परेशानी हो सकती हैं ।

शिक्षा
1- धनु राशि के जातक में इस साल शिक्षा से जूड़े ज्यादातर लोगों को अधिक सफलता नहीं मिल पायेगी ।
2- धनु राशि वाले जातक पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण कुछ विद्यार्थी अपने स्कूल, कॉलेज या अन्य शिक्षा प्राप्ति के केन्द्र बदलने के योग बन रहे है ।
3- साल 2019 में धनु राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्रों में ज्यादा उन्नति नहीं मिलने की संभावना है ।
4- धनु राशि के जातक साल 2019 में अगर अपना विषय बदलेंगे तो लाभ हो सकता है ।
5- इस साल शोध करने वाले विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुरूप फल समय पर नहीं मिलने से निराशा का सामना करना पड़ सकता है ।

स्वास्थ्य
1- धनु राशि के जातकों के लिए साल 2019 भारी पड़ने वाला है ।
2- अचानक कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी है ।
3- साल के मध्य में कोई समस्या हो सकती है जो लम्बे समय तक परेशान कर सकती है ।
4- धनु राशि वालों के लिए धार्मिक कार्यों के लिए यह साल बहुत अच्छा रहेगा ।
5- अस्वस्थ्य होने पर किसी धार्मिक तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने के योग भी है ।
6- परिवार के छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखे ।

उपाय एवं सावधानी
1- धनु राशि के जातक पूरे साल दिन में दो बार आदित्‍य ह्रदय स्‍तोत्र और कनकधरा स्‍तोत्र का पाठ अवश्य करें, इसे कुछ परेशानियां दूर भी हो सकेगी ।
2- इस साल हर दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देते रहने से अचानक आने वाली समास्याओं से बचाव होगा ।
2- इस साल बहुत आवश्यक न हो तो कोई भी नया कार्य शुरू करने से बचे ।
3- घटना-दुर्घटना भी होने के योग है, वाहनों का उपयोग सावधानी से करें ।

**************

 

varshik rashifal 2019

मकर राशिफल – Capricornus
नाम के अक्षर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
पारिवारिक जीवन
1- साल 2019 मकर राशि के जातकों के पारिवार के सदस्य किसी न किसी वजह से असंतुष्ट रहेंगे ।
2- मकर राशि के जातकों के घर में इस साल वाद विवाद की स्थिति बनी रहने की संभावना है, उससे रोज़मर्रा के कामों में ज्यादा एनर्जी भी खत्म होने की संभावना है ।
3- साल 2019 में अनेक बाद विवाद या गलतफहमी की स्थिति बन सकती है । गलतफहमी के कारण रिस्ते में दरार भी आ सकती है ।
4- परिवारिक समस्याएं मार्च 2019 के बाद परेशानियां बढ़ा सकती है ।
5- मकर राशि के जातक प्रति पूर्णिमा को घर में यज्ञ, कथा या फिर रामायण सुंदरकाण्ड का पाठ जरूर करते रहे ।
6- इस साल परिवार में मांगलिक आयोजन होने के योग भी बन रहे हैं, इससे रिस्तों में मजबूती आ सकती है ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- इस साल आर्थिक स्थित कमजोर हो सकती है ।
2- वर्तमान कार्यस्थल से स्थान परिवर्तन के प्रबल योग बन रहे है ।
3- मार्च 2019 के बाद नौकरी एवं व्यापार को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी होने की संभावना है ।
4- विदेशों से नौकरी के नये प्रस्ताव भी मिलने की संभावना बन रही है ।
5- व्यापारी वर्ग भी जो विदेशों से कारोबार करते हैं उससे अधिक लाभ मिलेगा ।
6- इस साल पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी ।
7- व्यापारी वर्ग जो पाटर्नर के साथ मिलकर कारोबार करते है निवेश को लेकर सतर्क जरूर रहे ।
8- इस साल मकर राशि के जातकों की करियर संबंधित समस्या दूर होने के योग भी है ।

वैवाहिक जीवन तथा प्रेम संबंध
1- इस साल वैवाहिक जीवन में मार्च 2019 के बाद अच्छा समय शुरू हो जायेगा जो लंबे समय तक स्थिर रहेगा ।
2- इस साल मकर राशि के जातकों का भाग्य भरपूर साथ देने वाला हैं ।
3- सभी तरह के प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ने से रिश्ते भी मजबूत होंगे ।
4- मकर राशि के ऐसे जातक जो विवाह बंधन में बधने का इंतजार कर रहे तो उनके विवाह भी मार्च और जुलाई के बीच होने के प्रबल योग बन रहे है ।
5- अगर किसी के वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हो तो 7 जनवरी 2019 के बाद सारे विवाद स्वतः ही खत्म हो जायेंगे ।

शिक्षा
1- साल 2019 खासकर विद्यार्थियों के लिए खुशियों से भरा हो सकता हैं ।
2- शिक्षा के अन्य मामलों में भी 2019 बहुत अच्छा दिख रहा है ।
3- मेहनत के अनुरूप अच्छी सफलता मिलने के योग भी बन रहे है ।
4- खेल या अन्य प्रतियोगिता से जूड़े लोगों के लिय यह साल अच्छा है ।
5- कानून एवं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह सार जरूर थोड़ा परेशानी में डाल सकता है ।

स्वास्थ्य
1- इस स्वास्थ संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं के अलावा साल अच्छा बितेगा ।
2- साल के अगस्त माह में ग्रह दोष के कारण स्वास्थ खराब हो सकता है लेकिन ध्यान रखेंगे तो शीघ्र लाभ होगा ।
3- कुछ जातकों को पेट से सम्बन्धित समस्या परेशान कर सकती है ।

उपाय एवं सावधानी
1- इस थोड़ी बहुत जो समस्याएं आयेंगी उनसे बचने के लिए पर रोज श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें ।
2- रोज सुबह गायत्री मंत्र बोलते हुए उगते सूर्य को अर्घ्य देने से शारीरिक औऱ मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलेगा ।
3- इस साल 2019 के जुलाई और अगस्त का महीना मकर राशि वालों के लिए ठीक नही रहेगा, हर समय सावधान जरूर रहे ।
*********************************

 

कुंभ राशिफल – Aquarius
नाम के अक्षर- गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
पारिवारिक जीवन
1- कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2019 बहुत बढिया बितने वाला हैं ।
2- इस साल कुछ जातकों को अप्रैल से जुन माह तक अचानक किसी समस्या के कारण हानी होने के योग बन रहे है ।
3- इस साल कुंभ राशि के जातकों के पारिवार में सभी सदस्यों के बीच परस्पर अच्छा तालमेल बना रहा हैं ।
4- परिवार में धार्मिक आयोजन के साथ मांगलिक कार्यक्रम के भी योग बन रहे है ।
5- साल भर रिश्‍तेदारों का आना जाना लगा रहने की संभावना है ।
6- इस साल अगर घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह पर कोई कार्य करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी ।
7- प्रयास करें कि इस साल किसी से जानबूझकर उलझे नहीं, विवाद ना करें ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- इस साल माता लक्ष्मी की कृपा कुंभ राशि के जातकों पर विशेष होने वाली हैं ।
2- ज्यादातर लोगों को उनके अच्छे कार्यों की वजह से हर क्षेत्र में लाभ भी मिलेगा ।
3- बैंक बैलेंस में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा ।
4- कुंभ राशि के लोगों को समाज में मान-प्रतिष्ठा भी मिलेगी ।
5- मार्च 2019 से नवंबर के बीच शनि और केतू की युति होने के कारण नौकरी, व्यापार संबंधित परेशानी होने की आशंका है ।
6- व्यापारियों के लिए निवेश करना लाभकारी होगा । लेकिन निवेश करने करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- इस साल वैवाहिक लोगों के जीवन में अपनी नासमझी के कारण मतबेद की स्थिति बन सकती है ।
2- कुंभ राशि के लिए प्रेम-सम्बन्धों एवं वैवाहिक जीवन के लिये साल 2019 प्रतिकूल है । सोच समझकर ही कोई बड़ा निर्णय लेंगे ।
3- कुंभ राशि के विवाह योग्य जातक बहुत सोच समझकर विवाह करने के निर्णय लेंगे तो भविष्य मंगलमय होगा ।
4- विवाहित लोगों के जीवन में अपने बच्चों के किसी अच्छे एवं प्रेरणापद कार्य के कारण समाज में मान सम्मान मिलने के योग भी है ।

शिक्षा
1- साल 2019 में शिक्षा वालों में पढ़ाई को लेकर भ्रम की स्थिति बनेगी ।
2- शोध के क्षेत्र में काम करने वालों को देर से सही मगर इस साल सफलता मिलेगी ।
3- अपने शिक्षकों का सम्मान करने वाले विद्यार्थियों को उनके अनुभव का भरपूर लाभ मिलेगा ।
4- लंबे समय से सफलता का इंतजार कर रहे थे विद्यार्थियों को मार्च 2019 के बाद इच्छाएं पूरी होगी ।

स्वास्थ्य
1- कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ इस साल ठीक रहेगा, लेकिन खान पान पर ध्यान देना पड़ेगा ।
2- कुछ जातकों को संतान को लोतक तनाव में भी रह सकते है ।
3- इस साल गर्भवती महिलाएं हर को सावधानी से करें नहीं तो किसी आकस्मिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
4- परिवार के छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखे, छोटे छोटे रोग परेशान करते रहेंगे ।

उपाय एवं सावधानी
1- साल 2019 में प्रत्येक गुरूवार और रविवार के दिन अपने कुल व ईष्‍ट देव की विशेष पूजा करने से रूकने वाले कार्य भी पूरे होंगे ।
2- कुंभ राशि के जातक पूरे साल पर घर के आंगन में तुलसी में सूर्यास्त के समय गाय के घी का दीपक जरूर जलायें, एवं प्रति शनिवार के दिन भी शाम को पीपल के पेड़ एवं एक दीपक हनुमान जी के मंदिर में अवश्य जलायें ।
3- अगर कभी नकारात्मक विचार आये तो उसी समय गायत्री महामंत्र का 11 या 24 बार जप कर लें, तुरंत लाभ मिलेगा ।
4- इस साल विशेष कर अपने बच्चों की कार्य शैली पर ध्यान देते रहे ।
*****************

 

मीन राशिफल – Pisces
नाम के अक्षर- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची
पारिवारिक जीवन
1- इस मीन राशि के लगभग सभी जातकों को अपने पारिवार, रिस्तेदारों एवं दोस्तों का भरपूर प्यार व सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं ।
2- पुराने गिले सिकवे हो जायेंगे दू और सुख शांति रहने से परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा ।
3- साल 2019 में अधिकतर लोगों के अपने घर का सपना पूरा होगा ।
4- घर परिवार में विवाह आदि के मांगलिग आयोजन भी हो सकते है ।
5- मीन राशि के जातकों के परिवार के बुजुर्ग घर में एकता औऱ प्यार बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जो साल के मार्च या अप्रैल 2019 माह में पूर्ण सफल भी हो सकते है, जिससे घर में चल रहे मतभेद दूर हो जायेंगे ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- साल के शुरूआत में ही वर्तमान कार्यस्थल से स्थान परिवर्तन के योग बन रहे है ।
2- मीन राशि के बहुत से लोगों को विदेश यात्रा के योग भी बने है, परिवर्तन से अधिक लाभान्वित भी होंगे ।
3- इस साल मीन राशि के जातकों की कुण्डली में ग्रह दोष होने के कारण कुछ लोगों को अदालत-मुक़दमा का सामना भी करना पड़ सकता है ।
4- मीन राशि के जातकों की इस साल आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी ।
5- पुरानी चीजों के सुधार मरम्मत में अधिक धन खर्च हो सकता है, विवेकानुसार निर्णय लेंगे तो फायदे में रहेंगे ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- मीन राशि के कुछ जातकों को अपने परिवार से दूर जाने की स्थिति बनेगी ।
2- गहरे रिश्तों में वाद-विवाद की स्थिति भी बन सकती है ।
3- वैवाहिक जीवन में वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है, हो सकता है इस कारण मीन राशि के जातकों के घर में तनाव की स्थिति भी बन सकती है ।
4- घर में इस साल स्थाई रूप के किसी नये मेहमान के आने की प्रबल संभावना हैं ।
5- प्रेमी युगलों के लिए यह साल सकारात्मक ऊर्जा से भरा हो सकता हैं । विवाह के योग भी बन रहे हैं ।

शिक्षा
1- शिक्षा से जूड़े लोगों के लिए इस साल भरपूर सफलता के योग बन रहे है ।
2- कुछ जातकों को अपने विशेष हुनर के कारण पद प्रतिष्ठा और सम्मान भी प्राप्त होगी ।
3- खेल से जुड़े लोगों के सपने भी पूरे हो सकते है ।
4- कुछ विशेष विषय पर शोध कर रहे विद्यार्थियों को जुलाई 2019 में सफलता मिलने के योग बन रहे ।

स्वास्थ्य
1- मीन राशि के जातकों को माता – पिता के स्वास्थ की समस्या के कारण परेशान होना पड़ सकता है ।
2- इस साल पुराने संकल्प लिये हुये कोई धार्मिक कार्य पूरे होने से मन को हल्कापन महसूस होगा ।
3- इस साल किसी अंजान के हाथ से कुछ भी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचे, अन्यथा आपका स्वास्थ्य लंबे समय के लिए बिगड़ सकता है ।

उपाय एवं सावधानी
1- पूरे साल सकारात्म बने रहना मीन राशि वालों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा ।
3- श्री गणेश जी एवं माता दुर्गा के मंत्रों का जप साल भर करते रहे, अचानक आने वाले कष्टों को सहने की शक्ति मिलेगी ।
4- साल 2019 में प्रति गुरुवार के दिन उपवास जरूर रहे एवं पीले वस्त्रों भी धारण करें ।
5- मई एवं जून माह में कोई भी साकर्य सावधानी से करें वरना कोई दुर्घटना हो सकती है ।
*********************

varshik rashifal 2019
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो