scriptVirgo Horoscope Today 14 November 2021 | Aaj Ka Rashifal 14 November 2021 कन्या राशिवालों को मिल सकते हैं नए वस्त्र | Patrika News

Aaj Ka Rashifal 14 November 2021 कन्या राशिवालों को मिल सकते हैं नए वस्त्र

Published: Nov 13, 2021 02:10:08 pm

Submitted by:

deepak deewan

Horoscope Today 14 November 2021 Virgo Horoscope Today 14 November 2021

 

virgo_1.jpg

कन्या राशि-आज अचानक कोई बड़ा खर्च आ सकता है. स्वास्थ के प्रति लापरवाही न करें. आर्थिक मामलों में सफल रहेंगे. नए वस्त्र आभूषणों की प्राप्ति सम्भव है. नवीन योजना सफल होगी.

आज आपके विरोधी परास्त होंगे पर क्रोध से बचें. जायदाद के मामलों में कोई पेशेवर व्यक्ति परेशानियां दे सकता है. कोर्ट केस संबंधी मामले में कुछ सकारात्मक होगा. संभव हो तो गणेशजी की पूजा अर्चना करें, लाभ अवश्य मिलेगा.

वित्त. आज अनुचित कार्य में पैसे खर्च ना करें. बड़ा आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ सकता है.
कैरियर. व्यवसाय में आज काम की क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें और टेक्स संबंधी सभी कागजात पूरे रखें. ऑफिस के काम में लापरवाही न करें.
दांपत्य व प्रेम. लाइफ पार्टनर से परिवार संबंधी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
स्वास्थ्य. आज मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं.
आज का भाग्यांक 6
आज का शुभ रंग हल्का लाल.

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.