Weekly Horoscope 16 -22 October: माता रानी सात राशियों के लिए लाईं अच्छे दिन, आपका भी हो सकता है नाम
भोपालPublished: Oct 15, 2023 09:27:51 pm
Weekly Horoscope शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुका है, नवरात्रि उत्सव के लिए माता हाथी पर सवार होकर धरती पर आ रहीं हैं। इसका सभी राशियों के लोगों को अलग-अलग फल मिलेगा। कुछ राशियों के लोगों को धन मिलेगा तो कुछ को रोजगार। वहीं, इस सप्ताह व्यापार में भी तेजी रहेगी वाहन, जमीन और विद्युत उपकरणों की खरीदारी में तेजी रहेगी। हालांकि इस सप्ताह राजनीतिक हालात असामान्य रह सकते हैं और देश की सीमाओं पर अशांति संभव है। कुल मिलाकर नवरात्रि के इस सप्ताह 16 से 22 अक्टूबर का समय सभी राशियों के लिए मिलाजुला है तो आइये जानते हैं साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 अक्टूबर यानी नवरात्रि का पहला सप्ताह महाष्टमी तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा... ।


दुर्गा अष्टमी तक का समय कैसा रहेगा जानिए साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 अक्टूबर में
मेष राशि
साप्ताहिक ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए 16 से 22 अक्टूबर का समय यानी नवरात्रि का पहला सप्ताह आपके लिए चुनौतियों से भरा है। सप्ताह की शुरुआत से ही निजी और कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपको इस सप्ताह छोटी-मोटी बातों पर उलझने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से तालमेल बनाएं तो अधूरे काम पूरे होंगे। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के दौरान अपने शरीर और सामान का ख्याल रखें। मेष राशि वाले इस सप्ताह वाहन चलाते समय सतर्क रहें वर्ना चोट लगने की आशंका है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला है। लव पार्टनर से खट्टी-मीठी तकरार हो सकती है। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।