
साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 अक्टूबर 2023
मेष साप्ताहिक राशिफल
ज्योतिष के अनुसार 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर का सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए पिछले सप्ताह की तुलना में अधिक शुभ और अनुकूल है। हालांकि करियर, बिजनस आदि को लेकर किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है। इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा वर्ना कोई सुनहरा मौका खो सकते हैं। इस सप्ताह कोई मौसमी बीमारी आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है। इसके बावजूद इस अवधि में मेष राशि के जातकों को व्यापार में मनचाहा लाभ मिलेगा। व्यापार विस्तार की इच्छा पूरी होगी, करीबी दोस्तों से सहयोग मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से समय बहुत शुभ है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। परिवार के किसी प्रिय सदस्य से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होगी। सप्ताह के आखिर में संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। लव लाइफ के लिहाज से यह सप्ताह शुभ साबित होगा। आपको लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। आपको अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय बिताने के अवसर मिलेंगे।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
वृषभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार वृषभ राशि वालों की कोई बड़ी समस्या सप्ताह की शुरुआत में हल हो जाएगी। जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश में हैं उनकी तलाश पूरी होगी। व्यापार से जुड़े लोगों को बाजार में आई तेजी से फायदा होगा। अतीत में किया निवेश भी मुनाफे का बड़ा कारण बनेगा। संचित धन में वृद्धि होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सप्ताह के मध्य में किसी शुभ या धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। काफी समय बाद किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो पुरानी यादें ताजा कर देगी। परीक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय शुभ साबित होगा। बच्चों से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपकी खुशी और सम्मान का कारण बनेगी। सप्ताह के आखिर में वरिष्ठ आपके काम की प्रशंसा करेंगे। इस दौरान आपको काम से जुड़ा कोई बड़ा पद या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। लव लाइफ के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ आपकी बेहतर बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा।
साप्ताहिक राशिफल मिथुन
साप्ताहिक राशिफल मिथुन के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी बड़ी समस्याओं का समाधान करेगा। सप्ताह की शुरुआत में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला पक्ष में आ सकता है या आपका विरोधी आपसे समझौता करने की पहल कर सकता है। इस अवधि में करियर और बिजनस के सिलसिले में की गईं यात्राएं वांछित सफलता दिलाएंगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, प्रभावशाली लोगों से परिचय होगा, जिनकी मदद से आपको भविष्य में लाभदायक योजनाओं में शामिल होने का अवसर मिलेगा। सप्ताह के आखिर में भूमि-भवन के खरीद फरोख्त से लाभ होगा। अगर आप विदेश में नौकरी करने या करियर बनाने के बारे में सोच रहे थे तो रास्ते में आ रही रूकावट दूर होगी। घर की मरम्मत या विलासिता की चीजों पर जेब से अधिक पैसा खर्च कर सकते हैं। अगर आप लंबे समय से वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस सप्ताह आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। लव लाइफ के लिहाज से यह सप्ताह मिलाजुला है। लव पार्टनर के साथ सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आएगी। काम की व्यस्तता के कारण आप अपने जीवनसाथी या परिवार पर कम ध्यान दे पाएंगे। किसी बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। आपको भी पेट से संबंधित समस्या हो सकती है।
कर्क साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 2 से आठ अक्टूबर के समय में कर्क राशि वालों की शुरुआत में ही किसी प्रियजन के साथ चल रही गलतफहमी दूर होगी, वहीं मौसमी बीमारी के कारण शारीरिक और मानसिक कष्ट हो सकता है। इस अवधि में कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यस्थल के बीच तालमेल बिठाने में परेशानी आएगी। युवाओं का पढ़ाई में मन कम लगेगा। हालांकि सप्ताह के मध्य से भाग्य का साथ मिलना शुरू हो जाएगा और आप धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते नजर आएंगे। आपके कामकाज से जुड़ी बाधाएं दूर होंगी, दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा। जो लोग किसी कारण से बीमार थे, उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। सप्ताह के आखिर में धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी रहेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान आप किसी धार्मिक या पर्यटन स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं। लव लाइफ में कपल्स में प्यार प्रगाढ़ होगा। मुश्किल वक्त में आपका लव पार्टनर आपकी ताकत बनेगा। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार सिंह राशि वालों को अक्टूबर के पहले सप्ताह में बहुत सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है वर्ना हानि हो सकती है। कार्यस्थल पर विरोधियों से सावधान रहें। सप्ताह की शुरुआत में चोट लगने की आशंका है। खान-पान में लापरवाही या अनियमित दिनचर्या से पुरानी बीमारियां उभर सकती हैं। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों को लेकर भागदौड़ करनी पड़ सकती है। शॉर्टकट या झूठ का सहारा लेने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के आखिर का समय आपके लिए कुछ राहत लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको अपने कार्यस्थल पर सीनियर और जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परीक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छी खबर मिल सकती है। लव लाइफ के लिहाज से यह सप्ताह मिलाजुला है। इस सप्ताह आप अपने लव पार्टनर पर गुस्सा करते नजर आएंगे। खट्टी-मीठी तकरार के बीच आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कन्या साप्ताहिक राशिफल के अनुसार कन्या राशि के जातकों को अक्टूबर के इस सप्ताह में कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। सोचे हुए काम समय पर पूरे नहीं होने से आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन रहेगा। इस अवधि में आपको नजदीकी लाभ के लिए दूर के नुकसान से बचना होगा। किसी भी परिस्थिति में कानून का उल्लंघन करने से बचें, वर्ना आपको आर्थिक नुकसान के साथ-साथ अपमान का भी सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के दूसरे हिस्से में भाग्य का कुछ साथ मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे आपको अपने करियर और व्यवसाय में कुछ प्रगति देखने को मिलेगी। सत्ता और सरकार से संबंधित कार्यों में आ रही रुकावट दूर होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण पद मिल सकता है। समाज में यश बढ़ेगा। व्यापार से जुड़े लोगों को कम ही सही, लेकिन लाभ मिलेगा। जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं उन्हें इस अवधि में पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इस सप्ताह विपरीत ***** के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। हालांकि प्रेम संबंधों में सोच-समझकर आगे बढ़ें, जो लोग पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं उन्हें अपने लव पार्टनर की भावनाओं को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए।
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के लोग अक्टूबर के पहले सप्ताह का अधिकांश समय रिश्तेदारों के साथ संबंधों को मजबूत करने में बिताएंगे। सप्ताह की शुरुआत में तीज त्योहार या किसी मांगलिक कार्यक्रम में प्रिय लोगों से मुलाकात होगी। अचानक दोस्तों के साथ यात्रा का प्लान बन सकता है। जो लोग विदेश से जुड़ा कारोबार करते हैं उन्हें सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक लाभ हो सकता है। भूमि और निर्माण से संबंधित कार्य करने वाले लोगों के लिए भी यह समय शुभ है। बिजनस से जुड़े मामले सुलझेंगे। बाजार में फंसा हुआ पैसा अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। हालांकि, इन सभी सकारात्मक परिणामों के बीच, यदि आप अपनी जेब से अधिक पैसा खर्च करते हैं तो वित्तीय चिंताएं हो सकती हैं। ऐसे में इस हफ्ते अपना पैर उतना ही फैलाएं जितनी लंबी चादर हो। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए सप्ताह का आखिरी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। इस दौरान आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको किसी खास काम के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिससे आप शारीरिक रूप से थके हुए रहेंगे। लव लाइफ को अच्छा बनाने के लिए व्यस्त शेड्यूल से अपनों के लिए कुछ समय निकालना होगा।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों को अक्टूबर के पहले सप्ताह में वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा, वर्ना परिवार में विवाद हो सकता है। आपका कोई प्रिय व्यक्ति आपको छोड़ सकता है। इसी प्रकार आपके करियर और बिजनेस में मनचाही सफलता दिलाने में आपकी वाणी भूमिका निभाएगी। नौकरीपेशा जातकों पर सप्ताह के मध्य में किसी महत्वपूर्ण कार्य का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस अवधि में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे आपकी प्रतिष्ठा धूमिल हो। वाहन सावधानी से चलाएं और किसी भी कागज पर ठीक से पढ़ने और समझने के बाद ही हस्ताक्षर करें। घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। कपल्स में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। अपने लव पार्टनर से मुलाकात या बात न हो पाने से मन बेचैन रहेगा। हालांकि कोई महिला मित्र आपके प्रेम संबंध को पटरी पर लाने में मददगार बनेगी।
धनु साप्ताहिक राशिफल
अक्टूबर के पहले सप्ताह में धनु राशि के लोग जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने को लेकर असमंजस की स्थिति में रहेंगे। 2 से आठ अक्टूबर के सप्ताह में आपके लिए सही और गलत के बीच चयन करना बहुत मुश्किल होने वाला है। ऐसे में आपको किसी विश्वासपात्र से सलाह लेनी चाहिए या कुछ समय के लिए चीजों को टाल देना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिसका प्रबंधन न कर पाने के कारण आप चिंतित रहेंगे। युवाओं का मन पढ़ाई से भटक सकता है। किसी परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो मनचाही सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। इसी तरह चाहे आपका बिजनेस हो या ऑफिस का काम, उसे किसी और के भरोसे छोड़ना घाटे का सौदा होगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका बॉस आपके काम की सराहना करे तो अपने किसी भी काम में लापरवाही न बरतें और उसे समय पर पूरा करने का प्रयास करें। यदि आपके लव पार्टनर के साथ प्रेम संबंध बिगड़ गए थे तो इस सप्ताह वह पटरी पर आ सकते हैं। मुश्किल वक्त में आपका लव पार्टनर हर पल आपके साथ खड़ा नजर आएगा।
मकर साप्ताहिक राशिफल
अक्टूबर के पहले सप्ताह में मकर राशि वालों के लिए भाग्य का प्रभाव मिला जुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में अपनों का सहयोग सही समय पर न मिल पाने से अकेलापन महसूस करेंगे। इसके कारण स्वभाव में आक्रामकता और चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए सप्ताह का मध्य शुभ परिणाम देगा। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। बाजार में फंसा पैसा निकलेगा तो कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राओं से वांछित धन की प्राप्ति होगी। यदि आप भूमि, भवन या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे संबंधित कोई भी निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लें। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलदायी है। ऐसे में अपनी सेहत और खान-पान का खास ख्याल रखें। लव लाइफ को लेकर भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचें, वर्ना परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल रहेगा।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
अक्टूबर के इस सप्ताह की शुरुआत में कुंभ राशि वालों को काम के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थका देने वाली होगी लेकिन संतुष्टिदायक और लाभदायक होगी। इस अवधि में आपको जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों को लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। पैतृक संपत्ति प्राप्ति में कुछ रुकावट आ सकती हैं। अगर आप रोजगार या ट्रांसफर की तलाश में हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। सप्ताह के आखिर में आपको राहत मिलेगी। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। करीबी दोस्तों की मदद से आप घरेलू समस्याओं को सुलझाने में सफल रहेंगे। परिजनों के साथ किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर में किसी नई चीज के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा। संतान पक्ष की ओर से कोई बड़ी उपलब्धि आपके सम्मान का कारण बनेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द्र बना रहेगा।
मीन साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मीन राशि वालों के अक्टूबर के पहले सप्ताह में किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से सत्ता संबंधी रूके कार्य पूरे होंगे। यदि आप पिछले कुछ समय से घर या कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान हैं तो इस सप्ताह समाधान निकल आएगा। नौकरीपेशा लोगों का काम समय पर पूरा होगा, जिससे उनके अंदर एक अलग उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। सप्ताह के मध्य में आपको बिजनस या ऑफिस के काम से लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अपने सामान और सेहत का विशेष ध्यान रखें, नहीं तो आप मौसमी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको व्यापार में मनचाहा लाभ मिलेगा। लेकिन किसी भी परिस्थिति में जोखिम भरे निवेश से बचें। इस अवधि में आपके पास विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन होगा, लेकिन आपके खर्चों की भी अधिकता रहेगी। परीक्षा और प्रतियोगिताओं में वांछित परिणाम पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। आपको अपने लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के मौके मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा।
Updated on:
02 Oct 2023 07:42 pm
Published on:
02 Oct 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
