scriptWeekly Horoscope astrology future prediction seven days will be good for these boys and girls and elder man, know what good news lucky zodiac signs will get | Weekly Horoscope (24-30 July): आने वाले सात दिन इन लोगों के लिए अच्छे, जानें लकी राशियों को क्या मिलेगी खुशखबरी | Patrika News

Weekly Horoscope (24-30 July): आने वाले सात दिन इन लोगों के लिए अच्छे, जानें लकी राशियों को क्या मिलेगी खुशखबरी

locationभोपालPublished: Jul 21, 2023 03:52:10 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

Weekly Horoscope से आप आने वाले सात दिनों में आपका भाग्य साथ देगा या नहीं देगा, यह जान सकते हैं। इसके बाद आप आने वाली समस्याओं से बचने का उपाय भी निकाल सकते हैं तो यहां जानिए किसके लिए 24 से तीस जुलाई का समय अच्छा है और किसके लिए नहीं। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

horoscope.jpg
24 जुलाई से 30 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि
24 से 30 जुलाई के बीच मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ी मुश्किलें रहेंगी। ज्योतिषियों का मानना है कि इस समय मेष राशि के लोग बेवजह टेंशन में रहेंगे। भविष्य की चिंता आप पर हावी रहेगी। किसी बड़े लाभ के लालच में आप उलझ सकते हैं। हालांकि सोमवार का दिन सामान्य रहेगा। इधर इस सप्ताह मेष राशि वालों के विरोधी भी सक्रिय रहेंगे। मन अनमना रहेगा, हालांकि सप्ताह के मध्य में काम में गति आएगी। इस समय आय अच्छी होगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा। शुक्र एवं शनिवार को फिर मन पर उदासी छा सकती है। इस समय खर्च की अधिकता और कार्य में बाधा आ सकती है। वैवाहिक जीवन में मिठास रहेगी, लेकिन प्रेम के मामले में साथी से मनमुटाव हो सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.