29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Numerology: इन चार मूलांक वाले विरोधियों से रहें संभलकर, व्यापारी करें यह काम

Weekly Numerology 25 febryary to 2 march साप्ताहिक अंक राशिफल 25 फरवरी से 2 मार्च 2024 बता रहा है कि कि इस सप्ताह किन बर्थ डेट वालों को विरोधियों से संभलकर रहना चाहिए। वहीं व्यापारियों को क्या करना चाहिए..

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 25, 2024

numerology_weekly.jpg

साप्ताहिक अंक ज्योतिष से जानें कैसा रहेगा मूलांक 1, मूलांक 4, मूलांक 7 और मूलांक 8 वालों का भविष्य

Weekly Numerology 25 febryary to 2 march साप्ताहिक अंक ज्योतिष से जानिए किन मूलांक के लोगों के लिए मुश्किल रहने वाले हैं ये सात दिन..


प्रेम जीवन: आपका मूलांक 1 है तो इस सप्ताह कपल्स में मनमुटाव हो सकता है। रिश्‍ते में सब कुछ ठीक करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे और बातचीत से जुड़े रह सकते हैं।


शिक्षा: इस सप्‍ताह मूलांक 1 के छात्रों का पढ़ाई में ध्‍यान कम लगेगा। यदि आप लॉ, फिजिक्स और इंग्लिश लिटरेचर पढ़ रहे हैं तो अधिक प्रयास करना होगा।


पेशेवर जीवन: नौकरी वालों की ऑफिस में बहस हो सकती है। काम का बोझ बढ़ेगा, टास्क पूरा करने में दिक्कत आएगी, गलतियां हो सकती हैं। आपकी मेहनत को नजरअंदाज किया जा सकता है। प्रतिद्वंद्वी मुश्किल खड़ी करेंगे। इस सप्ताह आपको यात्राएं करनी पड़ेंगी। ये यात्राएं सफल भी रहेंगी।


सेहत: इस सप्‍ताह जोश और उत्‍साह की कमी हो सकती है। साथ ही सेहत में गिरावट आएगी। रोज 108 बार ॐ आदित्याय नमः मंत्र का जाप करें, इसका लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Singh Rashifal March: नया प्रोजेक्ट खोलेगा उन्नति के द्वार, सिंह के लिए खुशियां लाएगा मार्च का महीना


प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह पार्टनर के बीच दूरियां आएंगी, लव लाइफ में दिक्कत रहेगी। पारिवारिक मुद्दों को शांति और धैर्य से सुलझाएं। पार्टनर संग आउटिंग की योजना बना रहे हैं तो उसे टाल दें।


शिक्षा: मूलांक 4 के छात्रों को पढ़ाई में अधिक मेहनत करनी होगी। विजुअल कम्‍युनिकेशन और वेब डिजाइनिंग के स्टूडेंट को अधिक परेशानी आएगी। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह सही समय नहीं है।


पेशेवर जीवन: नौकरी कर रहे हैं तो काम का दबाव रहेगा। मेहनत की दफ्तर में अनदेखी होगी। इससे दुखी होंगे। व्‍यापारियों को प्रतिद्वंद्वियों के कारण नुकसान हो सकता है। भौतिक सुख सुविधा जुटाने का प्रयास करेंगे। साथ ही अधिक धन कमाने के लिए प्रेरित होंगे। किसी यात्रा का प्लान बना सकते हैं।


सेहत: स्‍वास्‍थ्य का ध्यान न देने पर पाचन संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं। इस हफ्ते डेली 22 बार ॐ राहवे नम’ मंत्र का जाप करें फायदा होगा।

ये भी पढ़ेंः Masik Kark Rashifal March: मार्च में कर्क राशि वालों पर किस्मत मेहरबान, पूरी होगी सबसी बड़ी इच्छा


प्रेम जीवन: यह सप्‍ताह आपके प्रेम जीवन के लिए ज्‍यादा ठीक नहीं है। परिवार में कुछ समस्‍याएं पैदा होने से पार्टनर संग खटास आएगी। किसी बड़े की सलाह जीवनसाथी से तालमेल बिठाने में मदद देगी।


शिक्षा: गूढ़ विज्ञान, फिलॉसफी और सोशोलॉजी आदि की पढ़ाई में मुश्किल आएगी। अच्छे अंक लाने में दिक्कत होगी। पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए योग का सहारा लेना ठीक रहेगा।


पेशेवर जीवन: नौकरी के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। काम का बोझ भी बढ़ सकता है। मूलांक 7 के व्यापारियों को नुकसान हो सकता है। पार्टनरशिप में काम करने या कोई नई डील पर आगे बढ़ने से बचें।


सेहत: इस सप्‍ताह आपको एलर्जी के कारण त्‍वचा में जलन और पाचन संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं। डेली 41 बार ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करें।

ये भी पढ़ेंः Mithun Masik Rashifal March: मिथुन वालों को मार्च में निवेश रहेगा लाभदायक, जानें क्या हैं भविष्य के संकेत


प्रेम जीवन: परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद और समस्‍याएं चिंतित करेंगी। आपके दोस्‍तों की वजह से जीवनसाथी या प्रेमी के साथ आपके रिश्‍ते खराब हो सकते हैं। पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती है।


शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा शुभ और फलदायी नहीं रहने वाला है। शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। धैर्य से पढ़ाई के कारण अच्छे अंक मिलेंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल वालों को ज्यादा मन लगाना होगा।


पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा लोगों के काम को पहचान नहीं मिलेगी। सहकर्मियों को कोई नया पद मिलने से मायूस होंगे। खुद को दूसरों से अलग साबित करने के लिए नया कौशल सीखना होगा। व्‍यापारियों के लिए लाभ पाना मुश्किल होगा। अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।


सेहत: बहुत ज्‍यादा तनाव से पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत होने के संकेत हैं। प्रतिदन 11 बार ॐ हनुमते नम: मंत्र का जाप करें।