Weekly Rashifal (20-26 February): इस सप्ताह इन जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
भोपालPublished: Feb 20, 2023 12:52:42 pm
फरवरी का आखिरी सप्ताह कैसा बीतेगा, यह जानना चाह रहे हैं तो इसका समाधान साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) में है। यह साप्ताहिक भविष्य फल हम लाएं हैं ज्योतिषियों से बाचतीत के आधार पर, जिससे आप पूरे सप्ताह के समय का पूर्व आकलन कर सकते हैं। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल(Saptahik Rashifal)।


साप्ताहिक भविष्य फल
मेषः 20 से 26 फरवरी का समय मेष राशि के जातकों के लिए मिलाजुला है। इस अवधि में कहीं से परेशानी आएगी तो कहीं लाभ भी मिलेगा। मसलन, साप्ताहिक राशिफल बता रहा है कि इस सप्ताह मेष राशि के जातक की सेहत ठीक रहेगी, लेकिन उन्हें यात्रा से बचना चाहिए। क्योंकि यह थकाऊ और तनावपूर्ण हो सकती है। हालांकि इस सप्ताह आपको पूर्व के निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसकी खुशी में पार्टी का प्लान भी कर सकते हैं। जिसमें अत्यधिक खर्च हो सकता है। इस सप्ताह आपका घर वालों से किसी वजह से विवाद हो सकता है। पहले की गई मेहनत रंग ला सकती है। प्रमोशन भी मिल सकता है। आपकी छवि को इस सप्ताह नुकसान पहुंच सकता है।