6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Tarot Rashifal (26 फरवरी से 4 मार्च): इन लोगों की लव लाइफ में वसंत, जानिए टैरो भविष्यवाणी

26 फरवरी से 4 मार्च का सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, आप यह जानना चाह रहे हैं तो पढ़िए साप्ताहिक टैरो राशिफल (Weekly Tarot Rashifal)। इसमें सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम जीवन से लेकर आर्थिक स्थिति और करियर को लेकर की गई है भविष्यवाणी (Tarot love life prediction)।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 26, 2023

tarot_card_reading_1.jpg

टैरो कार्ड राशिफल

सिंहः टैरो भविष्यवाणी के अनुसार 26 फरवरी से 4 मार्च के बीच सिंह राशि के जातक लव लाइफ में खुश रहेंगे, पारिवारिक जीवन का आनंद उठाएंगे। यदि सिंगल है तो किसी खास से मुलाकात होगी। आर्थिक लिहाज से यह सप्ताह चुनौतियों भरा होगा, खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि फिजूलखर्ची न करने से आपको धन के अभाव का सामना नहीं करना होगा। साप्ताहिक सिंह राशि टैरो भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह आपके लिए कार्यस्थल का माहौल अनुकूल होगा।

कन्याः 26 फरवरी से 4 मार्च के बीच कन्या राशि के जातक निजी और पेशेवर जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। इस सप्ताह कन्या राशि के जातक किसी मतलबी शख्स के साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं। आने वाले वक्त में निवेश के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी। धन से जुड़े फैसले सोच समझकर लें। कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे। भागदौड़ भरी जिंदगी से आप पर तनाव हावी होता नजर आ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Weekly Tarot Rashifal (26 फरवरी से 4 मार्च): धन संबंधित मामलों में आएगा उतार चढ़ाव, पढ़ें टैरो राशिफल

तुलाः टैरो भविष्यवाणी के अनुसार तुला राशि के जातक यदि हाल ही में रिलेशनशिप में आए हैं तो अपनी भावनाओं पर काबू रखें, वर्ना आपकी पार्टनर असहज हो सकती है। इस सप्ताह आपको बेकार की चीजों पर धन खर्च करने की आदत पर नियंत्रण करना होगा, वर्ना बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। उच्च शिक्षा के लिए यह समय अनुकूल है। नौकरीपेशा हैं तो शोध संबंधी कार्य में शामिल किए जा सकते हैं। भविष्य में आप अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।

वृश्चिकः टैरो राशिफल के अनुसार इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में नई शुरुआत हो सकती है। यदि आप सिंगल हैं तो नए रिलेशनशिप में आ सकते हैं। आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। इस सप्ताह अजनबी लोगों से लेनदेन में सतर्क रहें, वर्ना आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। करियर के लिहाज से आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। व्यापार संबंधी फैसलों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।