नितेश ने इटारसी के फ्रेंड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राथमिक शिक्षा ली थी और गांधी स्टेडियम और बारह बंगला क्षेत्र में क्रिकेट खेलते थे। नितेश तिवारी के पिता डॉ. बीडी तिवारी इटारसी के शासकीय एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य रह चुके हैं। पिता बीडी तिवारी कहते हैं कि नितेश अक्सर इटारसी आता है, लेकिन मुंबई में वह इतना बिजी रहता है कि ज्यादा दिन यहां रुक नहीं पाता।