19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लैब, लाइब्रेरी, खेल मैदान…कुछ भी तो नहीं

'ग्वालटोली हाईस्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 47 है, लेकिन निरीक्षण के दौरान सिर्फ 7 विद्यार्थी मिले। स्कूल में एक भी नियमित शिक्षक पदस्थ नहीं हैÓ

less than 1 minute read
Google source verification

image

harinath dwivedi

Sep 07, 2016

Library

BVV


होशंगाबाद.
'ग्वालटोली हाईस्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 47 है, लेकिन निरीक्षण के दौरान सिर्फ 7 विद्यार्थी मिले। स्कूल में एक भी नियमित शिक्षक पदस्थ नहीं हैÓ इस आशय का रिपोर्ट कार्ड संयुक्त संचालक लोकशिक्षण संतोष कुमार त्रिपाठी ने जिला शिक्षा अधिकार अरविंद चौरगड़े को थमाते हुए व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि ग्वालटोली हाईस्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे है। मिडिल स्कूल के भवन में ही हाईस्कूल संचालित हो रहा है। स्कूल में लैब, लाइबे्ररी और खेल मैदान का अभाव है। नियमित स्टाफ के रूप में सिर्फ प्राचार्य स्मृति कांसकार पदस्थ हैं।

एसपीएम उमावि में 9वीं का विद्यार्थी हिन्दी नहीं पढ़ पाया

संयुक्त संचालक लोकशिक्षण ने एसपीएम उमावि का भी निरीक्षण किया था। इसका रिपोर्ट कार्ड भी संयुक्त संचालक ने डीईओ को सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि एसपीएम उमावि में 363 विद्यार्थी हैं, लेकिन निरीक्षण के दौरान सिर्फ 197 विद्यार्थी उपस्थित थे। स्कूल में 10वीं के विद्यार्थी अंग्रेजी की छोटी व बड़ी वर्णमाला के बारे में भी जानकारी नहीं दे पाए। 9वीं के विद्यार्थी हिन्दी का पाठ नहीं पढ़ पाए। 12वीं के रसायनशास्त्र के विद्यार्थी रसायनशास्त्र के सामान्य सूत्र भी नहीं पहचान पाए। एसपीएम स्कूल में भी नियमित प्राचार्य वसुंधरा सोनकिया पदस्थ हैं।