'ग्वालटोली हाईस्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 47 है, लेकिन निरीक्षण के दौरान सिर्फ 7 विद्यार्थी मिले। स्कूल में एक भी नियमित शिक्षक पदस्थ नहीं हैÓ इस आशय का रिपोर्ट कार्ड संयुक्त संचालक लोकशिक्षण संतोष कुमार त्रिपाठी ने जिला शिक्षा अधिकार अरविंद चौरगड़े को थमाते हुए व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि ग्वालटोली हाईस्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे है। मिडिल स्कूल के भवन में ही हाईस्कूल संचालित हो रहा है। स्कूल में लैब, लाइबे्ररी और खेल मैदान का अभाव है। नियमित स्टाफ के रूप में सिर्फ प्राचार्य स्मृति कांसकार पदस्थ हैं।