होशंगाबाद पर्यटन संवर्धन परिषद और डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड की ओर शुरू की गई सुविधा के लिए जेट स्की में सवारी के लिए 250 और बोट की सवारी के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क रखा गया है। सेठानीघाट पर ही वाटर स्की, बनाना राइड, रींगो राइड और वाटर सर्फिंग जैसे स्पोर्ट्स भी शुरू होने थे। इसके जरिए यहां वाटर स्पोर्ट और टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना था। पर्यटकों के नहीं मिलने के चलते यह योजना पूरी तरह से बंद कर दी गई।