
होशंगाबाद. शहर में अड़ीबाजी करते हुए मारपीट का फिर एक वीडियो वायरल हुआ है इसमें भगवा गमछा डाले आदतन अपराधी ने सरेआम की लात घूसों से पिटाई कर रहा है। मध्य प्रदेश में लगातार बर्रबरता के वीडियो सामने आने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद तो लगता है कि गुंडों के हौसल इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है।
दोनों घटना 23 अगस्त की हैं, वायरल वीडियो में आदतन अपराधी एक किन्नर पर लात—घूंसे बरसा रहा है। वही दूसरे वीडियो में भी यह बदमाश एक युवक को बेरहमी से पीट रहा है। जब ये दोनों वीडियो वायरल हो गए तो पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार दोनों वीडियो में दिख रहा बदमाश एक आदतन अपराधी है। उसका नाम अरुण कुमार मेहरा है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो चुका है। मेहरा पर बाबई थाने में भी केस दर्ज है। पुलिस का कहना है कि मेहरा को जिलाबदर की कार्रवाई का प्रकरण भी भेजा है।
अरुण कुमार और उसके साथी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। क्रूरता से मारपीट का एक वीडियो होशंगाबाद के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवाड़ा का है। वीडियो में सफेद शर्ट पहने और गले में भगवा गमछा डाले अरुण कुमार और उसका साथी एक युवक को मार रहा है. युवक की जूतों से पिटाई करते हुए युवक पैसों की मांग कर रहे हैं। उनका ही एक साथी इस मारपीट का वीडियो भी बना रहा है।
Must See: महिला DSP का बाथरूम में नहाते वक्त सिपाही ने बनाया वीडियो
दूसरी घटना नेशनल हाईवे 69 पर स्थित रसूलिया रेलवे डबल फाटक की बताई जा रही है। इस वीडियो में अरुण मेहरा एक किन्नर पर लात-घूंसे चला रहा है. मारपीट के ये वीडियो पुराने हैं पर शुक्रवार को सामने आए। वीडयो सामने आने के बाद पता चला है लोगों में मेहरा का ऐसा खौफ है कि किसी पीड़ित ने इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इससे पहले भी प्रदेश में उज्जैन, इंदौर, नीमच, रीवा, सतना आदि जगहों पर लोगों के साथ मारपीट के वीडियो सामने आ चुके हैं।
Published on:
01 Oct 2021 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
