13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fathers day 2020 : इन 10 अनमोल वचनों से पिता के प्रति प्रकट करें अपना सम्मान

Highlights-Fathers day, Fathers day gifts, Fathers day 2020, Fathers day gift ideas, Fathers day quote, Fathers day Celebrations , Happy Fathers Day, Fathers day 2020 date-पिता की अहमियत (Fathers day 2020) हम सभी के जीवन में खास होती है- एक पिता जो अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए दिन रात एक कर देता है-हम सभी जानते हैं कि दुनिया में सबसे अनमोल एक रिश्ता है जिससे कोई भी अछूता नहीं है वह है पिता का अपने बच्चों से

2 min read
Google source verification
Fathers day 2020 : इन 10 अनमोल वचनों से पिता के प्रति प्रकट करें अपना सम्मान

Fathers day 2020 : इन 10 अनमोल वचनों से पिता के प्रति प्रकट करें अपना सम्मान

नई दिल्ली. हर साल जून के तीसरे संडे को आने वाला फदर्स डे (Fathers day) इस बार 21 जून (21 june) को है। इस बार ये खास दिन योगा दिवस (Yoga Divas 2020) के साथ ही मनाया (Fathers day 2020 date) जाएगा। पिता की अहमियत (Fathers day 2020) हम सभी के जीवन में खास होती है। एक पिता जो अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए दिन रात एक कर देता है। हम सभी जानते हैं कि दुनिया में सबसे अनमोल एक रिश्ता है जिससे कोई भी अछूता नहीं है वह है पिता का अपने बच्चों से।

बच्चों के साथ पिता का एक ऐसा रिश्ता होता है जो अपना होता है। जिसमें कोई धोखा नहीं होता। जिसमें स्वार्थ के लिये कोई स्थान नहींं है। जिसमें परायेपन की तो परछाई तक नहीं होती। यह एक ऐसा रिश्ता है जो दिल से जुड़ा होता है। संसार के सभी रिशते नातों में यह रिश्ता अनमोल है। आइए इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए इस खास मौके ( Fathers day Celebrations) पर अपने पिता के लिए कुछ अनमोल वचनों (Fathers day quote) से एक बार फिर उनका दिल जीत ले।


फादर्स डे पर 10 अनमोल वचन (Fathers day quote)

- दुःख चाहे कितना भी आये लेकिन दुःख की परछाई कभी अपने बच्चो पर नही आने देते है ऐसे होते है पिता।

- 4 जब किसी चीज की इच्छा रखते है तो उसे सबसे पहले पिता ही पूरा करते है।

- एक पिता की खावाहिस होती है उसका बेटा उससे भी ज्यादा कामयाब बने।

- शहरो में भले ही हमारे घर मकान नंबर से जाने जाते है लेकिन गाँवों में आज भी हमारे घर हमारे पापा के नाम से ही पहचाने जाते है।

- जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही तो संस्कारी पुत्र का निर्माण होता है।

- आज भी हम अपने पापा के नाम और Famous की वजह से जाने जाते है इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है।

- सपने खुशियों के भले ही हम देखे लेकिन उसे पूरा करने का जिम्मा पिता ही तो उठाते है।

- अगर ईश्वर का रूप देखना है तो एकबार अपने ईश्वर समान पिता को देख लेना।

- हमारे खुशियों के लिए आज भी पापा अपने इच्छाओ को कुर्बान कर देते है ऐसे होते है पिता।

- गुस्से में जब अपनापन दिखे तो समझ जाना ऐसा प्यार पापा का ही होता है।