21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉट ऑन वेब

इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा, जब अमेरिकी राष्ट्रपति की टीम में 20 भारतवंशियों ने दर्ज कराया अपना नाम

राष्‍ट्रपति जो बि‍डेन की टीम में भारतीयों का बोलबाला राष्ट्रपति जो बि‍डेन की ताकत बनेगी 13 महिलाएं भारतीय मूल की 56 वर्षीय कमला हैरिस ने बढ़ाई देश की शान जो बि‍डेन की टीम में 20 भारतीयों को नामित किया सौपी गई वाइट हाउस की अहम जिम्मेदारी इन भारतीयों नें बढ़ाया देश का गौरव

Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jan 29, 2021

हमारे देश में जिस तरह से तिरंगे की शान ऊपर की लहराने से बढ़ती है उसी तरह से देश का गौरव हम भारतीयों के कारनामों से बढ़ता है। और ऐसा ही कुछ नजारा अभी हाल ही में हुए अमेरिका की सत्ता परिवर्तन में देखने को मिला। जब 20 जनवरी को 46वें राष्‍ट्रपति की शपथ लेने जो बि‍डेन पहुचें,तो उन्ही के बीच भारतीय मूल की 56 वर्षीय कमला हैरिस भी शपथ ग्रहण के लिये पहुची। देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर कमला हैरिस ने ना केवल अमेरिका का गौरव बढ़ाया बल्कि भारत भी नाम ऊंचा कर दिया। उनकी जीत से पूरा देश जश्न में डूबा था। लेकिन राष्‍ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में सबसे खास बात यह देखने को मिली कि इनके साथ काम करने वालों में कई भारतीय लोग भी शामिल है। जो बि‍डेन ने 20 भारतीय-अमरीकियों को नामित किया है। जिनमें से 13 महिलाएं हैं। 20 भारतीय-अमरीकियों में से 17 भारतीय लोगों को वाइट हाउस की अहम जिम्मेदारी सौपी गई है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब शपथ ग्रहण समारोह से पहले किसी राष्ट्रपति की प्रशासनिक टीम में इतने भारतवंशियों को नामित किया गया है। यह भारत के लिए गौरव का विषय है।