30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: आज ही के दिन जापान में आया था जलजला, मंज़र की तस्वीरें देख कांप जाती है लोगों की रूह

जापान में सन 1896 में आई सुनामी थी विनाशकारी 15 जून 1896 में भूकंप के बाद आई सुनामी में करीब 22 हज़ार लोग मारे गए

2 min read
Google source verification
An earthquake measuring 7.6 on the Richter scale unleashed a tsunami causing a death toll of more than 27,000 on the Japanese island of Honshu

जापान में सन 1896 में आई उस सुनामी की जानकारी हमें पुराने अखबारों, अनुसंधान केंद्रों, रिसर्च मैगज़ीन से मिलती हैं।

tsunami and earthquake

आंकड़ों की बात करें तो जापान में हर साल लगभग 1500 छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं। लेकिन 1896 में जब भूकंप आया तो वह अपने साथ सुनामी भी लेकर आया उस सुनामी और भूकंप ने 22 हज़ार लोगों को इकट्ठे ही लील लिया।

1896 Sanriku earthquake

जापान के सानरिकू तट पर आई इस सूनामी के बाद जापान के लोगों की आंखें खुलीं और उन्होंने साल 1900 से ही भूगर्भीय हलचलों और दुर्घटनाओं की जानकारी आधिकारिक तौर रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।

Japanese history

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के लिहाज से जापान बेहद संवेदनशील देश है। इसका प्रमुख कारण यहां मिलने वाली धरती की सबसे अशांत टेक्टोनिक प्लेट्स को माना जाता है।

destroyed about 9,000 homes and caused at least 22,000 deaths

यह टेक्टोनिक प्लेटें एक अभिकेंद्रित सीमा बनाती हैं, जिसके कारण यह क्षेत्र दुनिया के सर्वाधिक भूकंपों का केन्द्र बन जाता है।

The epicentre lies just to the west of the Japan Trench

जानकारों की मानें तो यह प्लेटें लगातार पेसिफिक प्लेट, फिलिपींस प्लेट और अमरीकी प्लेट के नीचे जा रही हैं।

the tsunami was caused by a slope failure triggered by the earthquake

यही वजह है कि जापान में हर साल 1500 छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं।