
17 साल का ये मशहूर एक्टर बना पिता, 16 साल की गर्लफ्रेंड ने बच्ची को दिया जन्म..फेसबुक पर शेयर की खुशखबरी
नई दिल्ली। ब्रिटिश टीवी प्रोग्राम Coronation Street से मशहूर हुए एलेक्स बेन पिता बन गए हैं। बीते 25 नवंबर को ही उन्होंने अपना 17वां जन्मदिन मनाया था। एलेक्स की 16 वर्षीय गर्लफ्रेंड लेवी सेल्बी ने बीते रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया। एल्केस और लेवी ने अपनी बेटी का नामकरण भी कर दिया है, उन्होंने अपनी नन्ही परी को 'लीडिया रोज़' नाम दिया है। बेटी के जन्म पर कपल ने कहा कि उनके लिए यह एक बेहद ही खुशी का मौका है। कपल ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि वे चांद पर हैं।
कपल ने कहा कि उनके लिए क्रिमसम के मौके पर इससे बेहतर तोहफा और कोई नहीं हो सकता। एलेक्स की प्रेमिका लेवी ने अपनी बच्ची की फोटो को फेसबुक पर भी शेयर किया और बेहद ही भावुक अंदाज़ में लिखा कि, ''मैं अपनी बेटी से प्यार करती हूं ।''
एलेक्स और लेवी अप्रैल 2017 से रिलेशनशिप में हैं, जबकि वे दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई कर रहे थे। लेवी ने मां बनने की खबर बेहद ही अलग अंदाज़ में दी। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर बेटी की फोटो लगाने से पहले उसका नाम और जन्मदिन साझा किया। जिसके बाद लेवी ने बेटी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह सो रही है। बेटी की फोटो, नाम और जन्मदिन पर उनके तमाम दोस्तों ने उन्हें बधाई दी। जिनके जवाब में लेवी काफी भावुक भी हो गईं। बताते चलें कि पिता बनने से पहले एलेक्स और लेवी के संबंध काफी अच्छे नहीं थे, लेकिन बच्ची के जन्म के बाद दोनों काफी खुश हैं और एक-दूसरे के साथ हैं।
एलेक्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि, 'मैं अभी भी अपनी प्रेमिका के साथ हूं, और अपने छोटे-से परिवार के लिए और ज़्यादा इंतजार नहीं कर सकता।' बता दें कि मां बनने से पहले लेवी ने फेसबुक पर अल्ट्रासाउंड की तस्वीरें भी साझा की थीं।
Published on:
04 Dec 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
