
Pilgrimage
नई दिल्ली। एयरपोर्ट ( Airport ) टर्मिनल मैनेजमेंट में नौकरी कर रहे सीएल मीना ( CL Meena ) ने अपने गांव की महिलाओं की दिली तमन्ना पूरी करने उन्हें खुश होने का एक नई वजह दी। सीएल मीना ने 18 बुजुर्ग महिलाओं को फ्लाइट ( Flight ) से 5 दिवसीय यात्रा के लिए जयपुर एयरपोर्ट से रवाना किया।
सीएल मीना सामाजिक सेवा में काफी दिलचस्पी रखते है। मीना दौसा ( Dausa ) जिले के कालाखोह गांव के निवासी है और वह साल 2008 से जयपुर ( Jaipur ) एयरपोर्ट पर काम कर रहे हैं। मीना ने बताया कि उनके गांव की बुजुर्ग महिलाओं के लिए यह एक सपना था, जिसके पूरा होने पर सभी बहुत खुश है।
तीर्थदर्शन के लिए जा रही सभी महिलाएं एक साथ तीनों मार्ग ( वायुयान, रेलगाड़ी, जहाज ) के जरिए सफर करने को लेकर काफी रोमांचित महसूस कर रही थी। मीना हमेशा से ही अलग तरह से सोचते थे, उनकी खेलकूद में भी विशेष रुचि है और अब तक 9 राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में साईकल से यात्रा कर स्वच्छता का संदेश लोगो के बीच दे चुके हैं।
सीएल मीना ने मीडिया ( Media ) से बात करते हुए बताया कि वह काफी लंबे वक्त से लोगों के उत्थान के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने कभी मंदिरों में पैसा नहीं चढ़ाया। मीना सिर्फ गरीब लोगों को ही अपना भगवान मानते हैं। इसलिए लोग उनकी जमकर प्रशंसा भी करते है।
Published on:
05 Mar 2020 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
