18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ सेकेंड के लिए बंद हुई थी आंखें, खोलकर देखा तो बदल चुका था चेहरे का पूरा नक्शा

Alma अपनी मां Patricia Ponce और छोटे भाई Luis Ruiz (8) के साथ काम से घर लौट रही थी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

May 14, 2018

acid

नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सस से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आई है। टेक्सस के डलास में 18 साल की लड़की पर एक गुंडे ने तेज़ाब से हमला कर दिया। एसिड अटैक का शिकार हुई Alma Ponce का पूरा चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। हमले में Alma के कंधे और छाती को भी काफी नुकसान हुआ है। Alma ने बताया कि मास्क पहने एक गुंडे ने उनके घर के बाहर ही उन पर तेज़ाब से हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि Alma खुद को संभालने की स्थिती में भी नहीं थी।

Alma ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हमले के बाद उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनकी त्वचा पिघलती जा रही है। हमले वाले दिन Alma अपनी मां Patricia Ponce और छोटे भाई Luis Ruiz (8) के साथ काम से घर लौट रही थी। पूरा मामला पिछले साल का बताया जा रहा है। मास्क में आए गुंडे ने Alma के घर के बरामदे में जल रही लाइट को खोल दिया, ताकि घर में अंधेरा हो गया। जिसके बाद उसने Alma के ऊपर तेज़ाब उड़ेल दिया।

दर्द से कराह रही Alma जैसे-तैसे अपने छोटे भाई के पैडलिंग पूल में कूद गई, ताकि उसके जलते हुए चेहरे को थोड़ी सी राहत मिल सके। लेकिन पैडलिंग पूल से भी Alma के जलते शरीर को कोई राहत नहीं मिली। Alma ने बताया कि हमले का दौर बेशक चंद सेकंड का था, लेकिन उसका दर्द काफी लंबे समय के लिए रहा। Alma ने बताया कि हमले में तेज़ाब उनकी आंखों में भी चला गया था, जिसकी वजह से वह कुछ देख पाने में भी असक्षम थीं।

Alma ने बताया कि उसने अपने ऑफिस की टोपी पहनी हुई थी। जब उसने टोपी उतारी तो उसके साथ-साथ Alma के माथे की खाल भी उतर आई। ये सब देख उसे लगा कि अब वह कुछ ही देर में मर जाएगी। तेज़ाब से होने वाला दर्द पूरी तरह से असहनीय था। पुलिस को शक है कि Alma पर हुआ एसिड अटैक नस्ली हो सकता है, क्योंकि हमले से कुछ समय पहले वह एक अश्वेत लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी।

हमले में बुरी तरह से झुलसी Alma को त्वचा प्रत्यारोपण कराना पड़ा। लेकिन सबसे बड़े दुख की बात ये है कि पुलिस अभी तक Alma के गुनहगार को खोज नहीं पाई है। Alma आज भी डर के साए में जी रही है। अंधेरे में उसे डर लगता है कि हमलावर अभी भी उसके आस-पास ही है जो एक बार फिर हमला कर सकता है।