
कुदरत के कहर में मलबे में तब्दील हो गया घर, दो बेटी और पति की मौत के कुछ ही देर बाद हुआ ये चमत्कार
नई दिल्ली। मानसून ने उत्तर भारत में दस्तक देने के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पंजाब के मुक्तसर ज़िले में भारी बारिश की वजह से एक पूरा परिवार उजड़ गया। बारिश ने न सिर्फ उनका घर बर्बाद कर दिया बल्कि महिला की दो बेटियों के साथ-साथ पति की भी मौत हो गई। लेकिन कुदरत ने अपने कहर के साथ एक करिश्मा भी कर दिखाया। लेकिन टूटे हुए घर में पसरे मौत के मातम के बीच करिश्मे का स्वाद फीका पड़ गया।
पूरा मामला मुक्तसर के मलोट का है, जहां हुई भारी बारिश के बाद एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बारिश की वजह से मकान इस कदर बर्बाद हुआ कि उसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। जिस समय बारिश से मकान गिरा था, उस वक्त उसमें एक गर्भवती महिला, उनका पति और दो बेटियां भी थीं। घर टूटने के बाद सभी लोग मलबे के नीचे दब गए। लेकिन अफसोस महिला के पति के साथ उनकी दोनों बेटियों की भी मौत हो गई थी। महिला को सुरक्षित बचा लिया गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में महिला ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया।
मां का दिल और दिमाग दोनों कुछ भी सोचने-समझने की फिराक में नहीं था। क्योंकि उसे जुड़वा बेटों की खुशी थी तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपना सुहाग और दो बेटियों को भी खो दिया था। धरती पर आए बच्चों को क्या पता था कि उनके आने से पहले ही उनके पिता और दो बहनें उन्हें छोड़कर चली जाएंगी। बेबसी के हालात में पैदा हुए दोनों बच्चों को अब कभी भी उनके पिता का प्यार और बहनों का दुलार नहीं मिल पाएगा।
हादसे में मारे गए महिला के पति का नाम अमृतपाल सिंह (33) है, जो पेशे से एक लैब संचालक थे। महिला की मारी गई बेटियों के नाम मनसीरत कौर (5) और अगमजोत कौर (5) है।
Published on:
06 Jul 2018 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
