
3000 artists to welcome Trump with swag in Agra
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज अपने 2 दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंच चुके हैं। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर भी भारत यात्रा पर आएं है। गुजरात ( Gujrat ) में नमस्ते ट्रम्प ( Namaste Trump ) कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचेगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की यात्रा को खास बनाने के लिए एयरपोर्ट से ताजमहल ( Tajmahal ) तक के रास्ते में तकरीबन21 जगहों पर 3000 कलाकार भारतीय कला और संस्कृति से उनका परिचय कराएंगे। ट्रम्प के दौरे की वजह से एहतियात के तौर पर दोपहर 12 बजे से ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी जाएगी।
आगरा के मेयर ट्रम्प को 600 ग्राम वजनी और 12 इंच लंबी चांदी की चाबी भेंट स्वरूप सौपेंगे। इसके साथ ही संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी से तैयार मोर कृति भेंट की जाएगी। जिस रास्ते से ताजमहल को देखने पहुंचेगे उस उसकी दीवारों में ट्रम्प की कई पेटिंग ( Painting ) बनाई गई है।
इन दीवारों में ट्रम्प- मोदी दोस्ती के साथ ही स्वच्छ भारत का संदेश देने वाली पेटिंग से भी सजाया गया है। वहीं रूट को 16 हजार गमले लगाए गए है। ट्रम्प की फ्लीट में 35 से 40 गाड़ियां शामिल रहेंगी। ट्रम्प की फेमस 'द बीस्ट' कार के आगे व पीछे अमेरिकी अफसरों का काफिला होगा।
ट्रम्प की सुरक्षा के लिहाज से आगरा ( Agra ) को 10 जोन में बांटा गया है। एयरपोर्ट ( Airport ) से ताजमहल तक के 14 किमी. लम्बे रूट में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं। वहीं 300 सिपाही सादी वर्दी में इलाके की निगरानी करेंगे।
इस दौरान शहर की ट्रेफिक को संभालने के लिए 400 ट्रैफिक कर्मी ( Traffic Police ) बाहर से बुलाए गए हैं। ड्रोन से पूरे रास्ते और आसपास के इलाकों की निगरानी होगी। ट्रम्प के काफिले की हर एक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां सीसीटीवी फुटेज देखी जा सकेगी।
Updated on:
24 Feb 2020 02:13 pm
Published on:
24 Feb 2020 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
