script

घर में निकला 4 फीट का ब्लैक कोबरा, भगाने गई टीम तो गुस्से में जहर उगलने लगा सांप

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2020 03:45:14 pm

Submitted by:

Soma Roy

Black Cobra : उत्तराखंड धर्मावाला गांव की है घटना, ग्रामीणों में डर का महौल
सांप को पकड़कर वापस उसे जंगल में छोड़ दिया गया

cobra.jpg

Black Cobra

नई दिल्ली। ब्लैक कोबरा का नाम सुनते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है। क्योंकि इसे सबसे विषैले सांपों में से एक माना जाता है। ऐसे में अगर ये किसी के घर में घुस आए। साथ ही उस पर जहर उगलकर हमला बोलने लगेे तो वाकई आप डर जाएंगे। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में हुई एक घटना में देखने को मिला। यहां लोग कोबरा सांप के डर से कांपते हुए दिखे।
शार्क को टक्कर देती है छत्तीसगढ़ की 150 किलो की मछली, गांव वाले कुल्हाड़ी से काटकर करते हैं बंटवारा

दरअसल उत्तराखंड में व‍िकास नगर के धर्मावाला गांव में रहने वाले एक शख्स के यहां काला कोबरा सांप निकल आया। ये करीब 4 फीट लंबा था। उसे देख लोग लोग डर गए। तब भी कुछ लोगों ने हिम्मत करके उसे भगाने की कोशिश करने लगे। लोगों की भीड़ देख कोबरा गुस्से से आग बबूला हो गया और फुंकारते हुए जहर उगलने लगा।
सांप के गुस्से को देख लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। जिसके चलते सांप को पकड़ने के लिए एक टीम आई, लेकिन कोबरा ने उन पर भी हमला बोला। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार सांप को पकड़ लिया गया। मगर बाद में उसे दूर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो