27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 माह की बच्ची को हुई दुर्लभ बीमारी, धीरे-धीरे ‘पत्थर’ में बदल रहा है शरीर

यह बीमारी लगभग 20 लाख लोगों में से किसी एक को ही होती है। इस बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति का शरीर धीरे-धीरे पत्थर का बन जाता है और उनकी मौत भी लगभग 20 वर्षों के अंदर हो जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 06, 2021

rare_disease_to_5_month_old_kid.jpg

ब्रिटेन में एक पांच माह की बच्ची का शरीर पत्थर का बनता जा रहा है। वह एक ऐसी दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हो गई है, जो कि 20 लाख लोगों में से किसी एक को होती है। लेक्सी रॉबिन्स नामक इस बच्ची की बीमारी ने उसके माता-पिता को गंभीर चिंता में डाल दिया है। लेक्सी की मां ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दूसरे पैरेंट्स को भी इस बीमारी के बारे में चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : बच्चों की करतूत, नींबू-सिरका लगाकर पॉजिटिव कोविड रिपोर्ट बना रहे हैं

लेक्सी के माता-पिता ने बताया कि उसका जन्म इसी वर्ष 31 जनवरी को हुआ था। जन्म के समय वह सामान्य बच्चों के समान ही दिखाई दे रही थी परन्तु कुछ समय बाद उसके पैरेंट्स ने ध्यान दिया कि उसका अंगूठा निष्क्रिय है और उसके पैर की अंगुलियां भी काफी बड़ी हैं। ऐसे में वे उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टरों ने उसकी जांच की तब पता चला कि मासूम बच्ची को अत्यन्त दुर्लभ बीमारी फाइब्रोडिस्प्लासिया ओसिफिकन्स प्रोग्रेसिवा है। यह बीमारी लगभग 20 लाख लोगों में से किसी एक को ही होती है। इस बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति का शरीर धीरे-धीरे पत्थर का बन जाता है और उनकी मौत भी लगभग 20 वर्षों के अंदर हो जाती है।

यह भी पढ़ें : 2030 तक हकीकत बन जाएगा फ्लाइंग कार का सपना

डॉक्टर ने लेक्सी का एक्सरे करवाया जिसमें पता चला कि उसके पैर के अंगूठे में सूजन है और पैर की अंगुलियां भी आपस में जुड़ी हुई है। ऐसे में उन्होंने जांच की, तब जाकर इस बीमारी से ग्रसित होने का खुलासा हुआ। इस बीमारी में शरीर की मसल्स तथा कनेक्टिव टिश्यूज हड्डी में बदल जाते हैं और फिर धीरे-धीरे हड्डियां शरीर के कंकाल से बाहर आने लगती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अब इस बच्चे को कोई इंजेक्शन या वैक्सीन भी नहीं दी जा सकती। फिलहाल उसकी जान बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।