
Snakes in Bedroom
नई दिल्ली। सांप का नाम सुनते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में अगर आपको अपने ही बेडरूम (Bedroom) में एक के बाद एक लगातार 50 सांप निकलते हुए दिखाई दें तो आप क्या करेंगे। शायद डर की वजह से आप बेहोश हो जाए या वहां से भाग खड़े होंगे। ऐसा ही कुछ बिहार (Bihar) के चंपारण में भी देखने को मिला। यहां लगातार हो रही बारिश के चलते अचानक एक घर से खूब सारे कोबरा सांप (Cobra Snake) निकल आए। इन्हें देख घरवालों के होश उड़ गए। वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई।
बताया जाता है कि बेतिया तारा बसवरीया गांव में रहने वाले इंदल गुरो नामक शख्स के घर में अचानक एक सांप निकल आया। वे इसे देखकर डर गए। उन्होंने उस पर वार किया। बाद में उसके बिल की खुदाई की। ऐसा करते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल बिल से एक—एक करके करीब 50 सांप निकल आए। इसमें नर—मादा समेत ब्लैक कोबरा के बच्चे थे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने अनहोनी के डर से सांपों को मारकर मिट्टी में दबा दिया।
हालांकि इस घटना की भनक प्रशासन को मिलते ही वे हरकत में आ गए। उन्होंने मौके पर वन्य विभाग के अधिकारियों को भेजा। साथ ही दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई है। प्रशासन का कहना है कि जीव को इस तरह मारना कानून अपराध है। इस पर एक्शन लिया जाएगा। वैसे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेतिया शहर के झिलिया इलाके पिछले दो दिनों के अन्दर एक दर्जन से अधिक विषैले सांप निकल चुके हैं। इससे पहले पकड़े गए कुछ सांपों को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया था।
Published on:
30 Jul 2020 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
