
Gold Coin Treasurese
नई दिल्ली। बुधवार को तिरूचिरापल्ली के जंबुकेस्वरार अकिलेंदेश्वरी मंदिर ( Jambukeswarar Akilandeswari temple ) में मजदूरों को खुदाई के दौरान 504 छोटे और एक बड़े सोने के सिक्कों ( Gold Coin ) का खजाना ( Treasure ) मिला। खुदाई के दौरान मिले सिक्कों का वजन 1,416 ग्राम बताया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इन सिक्कों पर अरबी के आकार के अक्षर छपे है, जो कि 1000-1200 साल पुराने हो सकते हैं। जिन मजदूरों को यह खजाना मिला वो मंदिर के जीर्णोद्धार ( Temple Renovations ) के काम में लगे हुए थे। मंदिर के कर्मचारियों ने यहां से सोने के सिक्के मिलने पर खुशीजाहिर की।
मंदिर प्रशासन के मुताबिक जम्बुकेश्वर मंदिर में खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी बीच एक कलश दिखा था। मजदूरों ने इसे बाहर निकालकर मंदिर के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जब कलश को खोल कर देखने पर इसमें सोने के सिक्के थे, जिन पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है।
खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिलने के बाद कई अधिकारियों और एक पुलिसकर्मी की उपस्थिति में इन सिक्कों की गिनती की गई। अधिकारियों ने इस खजाने के बारे में बात करते हुए बताया कि मंदिर प्रशासन झाड़ियों को साफ कर रहा था तब उन्हें यह बर्तन करीब 7 फीट की खुदाई में मिला।
हालांकि सिक्कों के बारे में यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस काल के है। इसलिए अभी तक इनकी कीमत के बारे में भी सही आंकलन नहीं किया जा सका। लेकिन हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ समर्थन और CE अधिकारियों ने उनकी कीमत 68 लाख रुपये के आस पास होने का अनुमान जताया है।
Published on:
27 Feb 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
