26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरूचिरापल्ली के मंदिर में खुदाई के दौरान मिले 505 सोने के सिक्के, 68 लाख रूपए आंकी गई कीमत

मंदिर के जीर्णोद्धार का काम चल रहा था सिक्कों पर अरबी के अक्षर की छाप है

2 min read
Google source verification
Gold Coin Treasurese

Gold Coin Treasurese

नई दिल्ली। बुधवार को तिरूचिरापल्ली के जंबुकेस्वरार अकिलेंदेश्वरी मंदिर ( Jambukeswarar Akilandeswari temple ) में मजदूरों को खुदाई के दौरान 504 छोटे और एक बड़े सोने के सिक्कों ( Gold Coin ) का खजाना ( Treasure ) मिला। खुदाई के दौरान मिले सिक्कों का वजन 1,416 ग्राम बताया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि इन सिक्कों पर अरबी के आकार के अक्षर छपे है, जो कि 1000-1200 साल पुराने हो सकते हैं। जिन मजदूरों को यह खजाना मिला वो मंदिर के जीर्णोद्धार ( Temple Renovations ) के काम में लगे हुए थे। मंदिर के कर्मचारियों ने यहां से सोने के सिक्के मिलने पर खुशीजाहिर की।

मंदिर प्रशासन के मुताबिक जम्बुकेश्वर मंदिर में खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी बीच एक कलश दिखा था। मजदूरों ने इसे बाहर निकालकर मंदिर के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जब कलश को खोल कर देखने पर इसमें सोने के सिक्के थे, जिन पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है।

ब्राजील के 380 साल पुराने रियो कार्निवाल में दिखा गणपति बप्पा मोरिया का जलवा

खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिलने के बाद कई अधिकारियों और एक पुलिसकर्मी की उपस्थिति में इन सिक्कों की गिनती की गई। अधिकारियों ने इस खजाने के बारे में बात करते हुए बताया कि मंदिर प्रशासन झाड़ियों को साफ कर रहा था तब उन्हें यह बर्तन करीब 7 फीट की खुदाई में मिला।

सरकार किसे मानती है शहीद, जानें पुलिस और अर्धसैनिक बलों को क्यों नहीं मिलता ये दर्जा

हालांकि सिक्कों के बारे में यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस काल के है। इसलिए अभी तक इनकी कीमत के बारे में भी सही आंकलन नहीं किया जा सका। लेकिन हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ समर्थन और CE अधिकारियों ने उनकी कीमत 68 लाख रुपये के आस पास होने का अनुमान जताया है।