15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइम पास के लिए Google पर सर्च करें ये शब्द, अजीबो-गरीब रिजल्ट देख आ जाएगा मज़ा

गूगल ( Google ) पर इन शब्दों को टाइप करते ही आपको मिलेंगे मज़ेदार रिजल्ट मोबाइल ( Mobile ) या कंप्यूटर ( Computer ) के साथ होने लगता है खिलवाड़

2 min read
Google source verification
internet, Hollywood, mobile, avengers, Computer,  hot on web, Google tricks and tips, गूगल, इंटरनेट, google tricks,Thanos, 6 google tricks give different and funny results

टाइम पास के लिए Google पर सर्च करें ये शब्द, अजीबो-गरीब रिजल्ट देख आ जाएगा मज़ा

नई दिल्ली। हॉलीवुड ( Hollywood ) मूवी अवेंजर्स ( avengers ) के आने के बाद थानोस की चुटकी ने गूगल पर हाहाकार मचा रखा था। लेकिन ऐसा नहीं है कि गूगल पर सिर्फ थानोस ( Thanos ) सर्च करने पर ऐसा रिजल्ट आता है। ऐसे कई शब्द हैं जिन्हें गूगल सर्च करने पर मज़ेदार रिजल्ट आते हैं। अगर आपके पास इंटरनेट है तो ये अजीबो-गरीब नाम आप कभी भी अपने मोबाइल ( mobile ) या कंप्यूटर ( Computer ) पर सर्च करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर मज़ेदार रिजल्ट आएंगे।

प्यार की निशानी संग नुसरत जहां की फोटो वायरल, ध्यान से देखेंगे तस्वीर तो खुल जाएगा राज़

Zerg Rush

Zerg Rush नाम का ये शब्द गूगली पर सर्च करना बड़ा मज़ेदार है। इस शब्द को सर्च करने पर इसका रिजल्ट कुछ-कुछ थानोस की तरह ही होता है। गूगल पर Zerg Rush लिखने पर आपको दिखेगा कि धीरे-धीरे आपकी स्क्रीन गायब होती जा रही है और सबसे आखिरी में पूरी स्क्रीन गायब हो जाती है।

Blink HTML

गूगल में Blink HTML लिखने से सर्च रिजल्ट में जहां-जहां 'Blink' और 'HTML' लिखा होगा वे सारे शब्द ब्लिंक यानी झपकते मिलेंगे।

Askew

गूगल पर जैसे ही आप askew सर्च में लिखेंगे तो गूगल का पूरा पेज एक तरफ झुक जाता है। इसके पीछे की वजह यह है कि askew का मतलब यही होता है। askew left और askew right लिखने पर स्क्रीन दाएं या बाएं झुक जाती है।

इन देशों के पासपोर्ट होते हैं सबसे ज्यादा ताकतवर, जानें भारत किस नंबर पर आता है

Google in 1998

आज हम 4G-5G के जमाने में जी रहे हैं। ऐसे में अगर आपको सन 1998 का इटंरनेट स्पीड देखना हो तो Google in 1998 टाइप करेंगे तो पूरा सर्च रिजल्ट आपको 1998 के जमाने की स्पीड के साथ दिखना शुरू हो जाएगा।

Atari Breakout

अगर आप गूगल इमेज पर जाकर Atari Breakout टाइप करते हैं तो आपको बेहद ही मज़ेदार रिजल्ट देखने को मिलेगा। ये एक वीडियो गेम की तरह होगा जो बेशक आपका टाइम पास करेगा।

Do a barrel roll

अगर आप गूगल पर Do a barrel roll टाइप करेंगे तो पूरा पेज उलट-पुलट हो जाएगा।

अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ हुई धांधली! होंठ सीकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन