
टाइम पास के लिए Google पर सर्च करें ये शब्द, अजीबो-गरीब रिजल्ट देख आ जाएगा मज़ा
नई दिल्ली। हॉलीवुड ( Hollywood ) मूवी अवेंजर्स ( avengers ) के आने के बाद थानोस की चुटकी ने गूगल पर हाहाकार मचा रखा था। लेकिन ऐसा नहीं है कि गूगल पर सिर्फ थानोस ( Thanos ) सर्च करने पर ऐसा रिजल्ट आता है। ऐसे कई शब्द हैं जिन्हें गूगल सर्च करने पर मज़ेदार रिजल्ट आते हैं। अगर आपके पास इंटरनेट है तो ये अजीबो-गरीब नाम आप कभी भी अपने मोबाइल ( mobile ) या कंप्यूटर ( Computer ) पर सर्च करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर मज़ेदार रिजल्ट आएंगे।
Zerg Rush
Zerg Rush नाम का ये शब्द गूगली पर सर्च करना बड़ा मज़ेदार है। इस शब्द को सर्च करने पर इसका रिजल्ट कुछ-कुछ थानोस की तरह ही होता है। गूगल पर Zerg Rush लिखने पर आपको दिखेगा कि धीरे-धीरे आपकी स्क्रीन गायब होती जा रही है और सबसे आखिरी में पूरी स्क्रीन गायब हो जाती है।
Blink HTML
गूगल में Blink HTML लिखने से सर्च रिजल्ट में जहां-जहां 'Blink' और 'HTML' लिखा होगा वे सारे शब्द ब्लिंक यानी झपकते मिलेंगे।
Askew
गूगल पर जैसे ही आप askew सर्च में लिखेंगे तो गूगल का पूरा पेज एक तरफ झुक जाता है। इसके पीछे की वजह यह है कि askew का मतलब यही होता है। askew left और askew right लिखने पर स्क्रीन दाएं या बाएं झुक जाती है।
Google in 1998
आज हम 4G-5G के जमाने में जी रहे हैं। ऐसे में अगर आपको सन 1998 का इटंरनेट स्पीड देखना हो तो Google in 1998 टाइप करेंगे तो पूरा सर्च रिजल्ट आपको 1998 के जमाने की स्पीड के साथ दिखना शुरू हो जाएगा।
Atari Breakout
अगर आप गूगल इमेज पर जाकर Atari Breakout टाइप करते हैं तो आपको बेहद ही मज़ेदार रिजल्ट देखने को मिलेगा। ये एक वीडियो गेम की तरह होगा जो बेशक आपका टाइम पास करेगा।
Do a barrel roll
अगर आप गूगल पर Do a barrel roll टाइप करेंगे तो पूरा पेज उलट-पुलट हो जाएगा।
Published on:
05 Jul 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
