
Corona Positive Students
नई दिल्ली। कोरोना के आतंक से जहां पूरी दुनिया का हाल बेहाल है। वहीं अभी कुछ लोग ऐसे हैं जो इसे हलके में ले रहे हैं। तभी अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले 70 युवा घूमने के लिए मेक्सिको गए थे। इसके लिए उन्होंने चार्टर्ड प्लेन से सफर किया था, लेकिन जोश में लिया हुआ उनका ये फैसला काफी भारी पड़ा। दरअसल उनमें से 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक 20 से 25 साल के करीब 70 युवा कोरोना वायरस से जुड़ी चेतावनियों को दरकिनार कर घूमने निकले थे। जब वे सफर से वापस लौटे तो उनमें से 44 लोग कोविड—19 पॉजिटिव पाए गए। ये अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। छात्रों ने पहले चार्टर्ड प्लेन से सफर किया था। इसके बाद कुछ युवा कॉमर्शियल फ्लाइट में भी बैठे थे। ऐसे में वहां की सरकार को चिंता है कि कहीं उनके जरिए दूसरे संक्रमित न हो गए हो।
इस सिलसिले में टेक्सास के स्पीकर डेनिस बोनेन ने कड़े शब्दों में कहा कि भले ही छात्रों को लगता हो कि कोरोना वायरस उनसे जुड़ा मुद्दा नहीं है, लेकिन असल में ये है।ये युवाओं को भी अपने शिकंजे में ले सकता है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमित छात्रों के साथ सफर करने वाले अन्य यात्रियों की निगरानी की जा रही है। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले WHO ने भी एक रिपोर्ट में कहा था कि युवा भी कोरोना से बच नहीं सकते हैं।
Published on:
05 Apr 2020 03:58 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
