19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

73 साल के भिखारी ने मंदिर को दान किए 8 लाख रुपये

भिखारी ( Beggar ) यादी रेड्डी ( Yadi Reddy ) ने 4 दशकों तक वह रिक्शा चलाया, लेकिन घुटनों में तकलीफ के चलते उन्हें ये काम छोड़ना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Feb 17, 2020

beggars-22

Beggar

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) के विजयवाड़ा ( Vijayawada ) स्थित साईंबाबा मंदिर ( SaiBaba Temple ) को एक भिखारी ने तकरीबन 8 लाख रुपए दान में दिए। जिस भिखारी ने मंदिर को यह दान किया उसकी उम्र 73 वर्ष है। इस रकम को उन्होंने तकरीबन सात साल में जुटाया था।

यादी जिस मंदिर को यह दान दिया उसी के बाहर ही वह भीख मांगते हैं। मंदिर प्रशासन ने यादी की सराहना की। यादी रेड्डी इससे पहले चार दशक तक रिक्शा चलाकर अपना जीवनयापन कर रहे थे। लेकिन घुटनों में दिक्कत की वजह से उन्हें यह काम छोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि मैंने 40 साल रिक्शा चलाया है। सबसे पहले मैंने एक लाख मंदिर को दान किए।

काबुल के रेस्त्रां में खाना परोस लोगों में खुशियां बांट रहा है रोबोट

एक दिन जब मेरी तबीयत बिगड़ने लगी, तब मुझे पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत महसूस नहीं होती थी। ऐसे में मैंने मंदिर को ज्यादा पैसे दान करने का फैसला किया। रेड्डी का मानना है कि जब से उन्होंने मंदिर में दान देना शुरू किया, तभी से उनकी रोजाना होने वाली आमदनी में इजाफा हुआ।

रेड्डी ने कहा कि आज तक मैंने 8 लाख रुपये दिए हैं। मैंने भगवान को शपथ दी कि मैं अपनी सारी कमाई सर्वशक्तिमान को ही समर्पित करूंगा। रेड्डी के इस दान की सराहना करते हुए, मंदिर अधिकारियों ने कहा कि इससे मंदिर के विकास में उन्हें काफी सहयोग मिला है। हम यादि रेड्डी की मदद से एक गोशाला बनाने में सफल रहे हैं।