17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में पत्नी को पीट रहा था पति, बच्चे ने उठाया ये कदम हर कोई कर रहा है तारीफ

घरेलू हिंसा की कई घटनाएं आती हैं सामने इस बच्चे ने उठाया ऐसा कदम, सब कर रहे हैं तारीफ सोशल मीडिया पर छा गया ये बच्चा

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

May 01, 2019

up police

घर में पत्नी को पीट रहा था पति, बच्चे ने उठाया ये कदम हर कोई कर रहा है तारीफ

नई दिल्ली: आमतौर पर देखने को मिलता है कि घर में छोटे-छोटे झगड़े घरेलू हिंसा ( domestic violence ) का रूप ले लेते हैं। वहीं एक सच ये भी है कि ये घरेलू हिंसा घर की चार दीवारी में ही दबकर रह जाती है। घर के बच्चे तो छोड़िए बड़े बुजुर्ग भी इसके बारे में आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। लेकिन यूपी का एक ऐसा बच्चा चर्चा में बना हुआ है, जिसने घरेलू हिंसा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।

Maharashtra Day: इसलिए हर साल 1 मई को मनाया जाता है महाराष्ट्र दिवस, वजह है बेहद खास

दरअसल, 8 साल का मुश्ताक उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के जिला संत कबीरनगर ( sant kabirnagar ) में अपने माता-पिता के साथ रहता है। वहीं घर में उसके पिता उसकी मां को पीट रहे थे। मुश्ताक को जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला वो 1.5 किलोमीटर दौड़कर पुलिस स्टेशन ( police station ) पहुंचा। यहां पहुंचकर उसने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ये नजारा देखकर पुलिस स्टेशन में मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। यूपी पुलिस ( up police ) के टेक्निकल सर्विस में तैनान एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राहुल श्रीवास्तव ने अपने आधिकारिक ट्विटर से इस बहादुर बच्चे का ये मामला शेयर किया।

राहुल ने लिखा 'मिलिए 8 साल के मुश्ताक से जो यूपी के संत कबीरनगर में रहता है। वो 1.5 किलोमीटर दौड़कर पुलिस को ये बताने आया कि उसकी मां को उसके पिता द्वारा पीटा जा रहा था, जिसके बाद उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बच्चे से दूसरे लोगों को सीख लेनी चाहिए।' राहुल का ये ट्वीट ( Tweet ) तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहा है। अब तक इस पर डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट और साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं लोगों ने सोशल मीडिया ( social media ) पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। एक यूजर ने लिखा 'दिल छू लिया इस बच्चे की कहानी ने।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'वाह! इतनी कम उम्र में इतना दिमाग।'