
30 फिट से गिरने के बाद सीधे ईश्वर की गोद में गिरी ये बच्ची, खबर ऐसी जो कल्पना से है परे
नई दिल्ली। एनाबेल बीम टेक्साज में अपने घर के बहार अपनी बहनों के साथ खेल रही थी, मां क्रिस्टी भी यह देखकर बहुत खुश थी क्योंकी एना ने इतने दिनों बाद घर से निकलकर बहार की दुनियां देखने की इच्छा जताई थी। दोनों बहनें अबीगेल और अदेलियन बताती हैं कि, हम वहीँ थे जब वह इतनी ऊंचाई से गिरी, और जाकर पेड़ के खोखले तनें में अटक गई, फायरफाइटर के दल को कई घंटे लग गए एना को वहां से निकालने में। लगभग 6 घंटों की मशक्कत के बाद एना को वहां से निकला गया, हैरानी की बात यह है कि एना को बस छोटी-मोटी खरोंच आई थी जबकि वह सीधे सर के बल गिरी थी, डॉक्टरों का कहने है "लगता है एना का ख्याल वहां कोई रख रहा था"।
एना की जिंदगी में बस इतने ही उतार चढ़ाव नहीं हैं वह एक ऐसी बीमारी से जूझ रही थी जो आम नहीं है उसे आंत की एक ऐसी बीमारी थी जिसने उसे अपनी मां से यह कहने पर मजबूर कर दिया कि अब उसे मरना है सोचिए एक मां पर यह सुनकर क्या गुजरी होगी? एना के इतने बीमार होने के बावजूद डॉक्टरों नें जब इस दुर्घटना के बाद एना का इलाज किया तो पाया की उसे कुछ नहीं हुआ है। उल्टा जो पुरानी बीमारी से वह जूझ रही थी वह भी ठीक हो गई यह वाक्या अपने आप में चमत्कार था डॉक्टर आश्चर्य में थे के यह सब हुआ कैसे।
एना का दावा है कि, उसे जीसस नें ठीक किया। एना कहती है, जब मैं गिरी और शायद मर गई तब सीधा मैं स्वर्ग में पहुँच गई थी वहां का गेट सोने का बना था, मैंने अपनी दादी को भी वहां देखा दो बच्चियां भी वहां मुझे खेलती दिख रहीं थीं वह मेरी वही बहने थीं जिन्हें मां नें गर्भपात में खो दिया था। पूरा नज़ारा भव्य था एना नें इश्वर के चेहरे का विवरण देते हुए समझाया कि सफ़ेद कपड़े पहने जीसस की भूरी दाढ़ी थी उन्होंने बड़े प्यार से मुझे अपनी गोद में बैठाया हुआ था एना कहती है वहां का पूरा नज़ारा सफ़ेद चादर में लिपटा हुआ था मैं वहां परियां भी देखीं। एना के इस दावे से सब आश्चर्य में हैं लेकिन जो उसके साथ जो चमत्कार हुआ है वह कप्लाना से परे है। एना पर एक हॉलीवुड फिल्म भी बन रही है "मिराकल्स फ्रॉम हेवन". जहां एना इतनी दवाइयों पर अपने दिन गुजार रही थी वहीँ आज एना को एक भी दावा खान की ज़रूरत नहीं पड़ती यह चमत्कार नहीं तो और क्या है। एनाबेल की इस कहानी की वजह से उसे हर कोई जानता है और जिस तरह से वह मौत के मुंह से बाहर आई सबको उसकी बातों पर यकीन हो ही जाता है।
Published on:
18 Jul 2018 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
