29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक महिला ने 100 शादीशुदा पुरुषों से किया अफेयर, धोखेबाजी के लिए ‘चीटिंग जीन’ को ठहराया जिम्मेदार

Dating Partners : चीटिंग जीन की वजह से महिला कर रही थी पुरुषों से धोखेबाजी एक स्टडी के मुताबिक बच्चों के बर्ताव में मां-बाप का असर होता है

less than 1 minute read
Google source verification
Dating Partners

women had affair with 100 men

नई दिल्ली। शादी के बाद भी दूसरे पुरुषों को डेट करना और उनसे रिश्ता रखना एक आम बात है। मगर लंदन की रहने वाली एक 47 साल की महिला ने डेटिंग (dating) के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उसने करीब 100 शादीशुदा पुरुषों के साथ अफेयर (extra marital affair) किया है। इस बात का दावा खुद महिला ने किया है।

डिलीवरी में बच्चे का सिर कटकर हुआ अलग, धड़ मां के शरीर में रहा मौजूद

महिला का नाम ग्वेनीथ ली है। उसका कहना है कि पति की मौत के बाद ही उन्होंने शादीशुदा पुरुषों के साथ डेटिंग शुरू की। मजेदार बात यह है कि पुरुषों को डेट करने और उनसे धोखेबाजी करने के पीछे उन्होंने अपने जीन को जिम्मेदार ठहराया। ली ने दलील दी कि उनके पैरेंट्स भी चीटिंग (cheating) करते थे और इसकी वजह से उनके अंदर 'चीटिंग जीन' आ गया।

इस सिलसिले में एक स्टडी भी हुई है। रिपोर्अ के मुताबिक चीटिंग को लेकर पिता का प्रभाव बेटे पर और मां का प्रभाव बेटी पर अधिक आता है। अगर किसी के पैरेंट्स बेवफा होते हैं तो ऐसे लोगों के चीट करने की आशंका अधिक होती है। इलिसिट एनकाउंटर्स की स्टडी के मुताबिक, दो-तिहाई महिलाओं के मामले में पता चला कि उनके पैरेंट्स ने भी चीटिंग की थी।